scorecardresearch
 

हैदराबाद पुलिस का फरमान, गणेश चतुर्थी पर पटाखे फोड़ने पर लगाया बैन

पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने कहा कि 2 सितंबर से 12 सितंबर 2019 तक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

हैदराबाद पुलिस ने गणेश चतुर्थी पर नया फरमान जारी किया है. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने पर बैन लगा दिया. पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने कहा कि 2 सितंबर से 12 सितंबर 2019 तक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सितंबर के पहले हफ्ते में गणेशोत्सव की धूम शुरू होने जा रही है. देश के कोने कोने में इसकी तैयारियां चल रही हैं. इस बीच तेलंगाना में पटाखे न फोड़ने का निर्देश चौंकाने वाली खबर है. अंजनी कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि '2 सितंबर सुबह 6 बजे से 12 सितंबर तक सार्वजनिक स्थलों, सड़कों पर पटाखे फोड़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.'

पुलिस कमिश्नर के इस निर्देश पर राजनीतिक विवाद होने की आशंका है क्योंकि पूरे देश में गणेशोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मुख्य रूप से महाराष्ट्र से शुरू हुआ यह उत्सव आज देश के हर कोने में धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर का पटाखे न फोड़ने का निर्देश किसी नए विवाद को जन्म दे सकता है.

Advertisement
Advertisement