सीमा पर बदले हालात के बीच भारतीय सेना को 33 टैंक मिले हैं. तेलंगाना के मेडक में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आज 50 से अधिक बख्तरबंद वाहनों को सेना के लिए भेजा, जिनमें फॉरवर्ड एरिया में इस्तेमाल किए जाने वाले टैंक (बीएमपी) भी शामिल हैं.
सीमा पर भेजे जाने से पहले पुणे में इन वाहनों को कुछ उपकरणों से लैस किया जाएगा. इन वाहनों में एडवांस नेविगेशन सिस्टम लगाए जाएंगे. साथ ही इन वाहनों को अत्याधुनिक संचार साधनों और नाइट ऑपरेशन कैपेबिलिटी से लैस किया जाएगा.
असल में, रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए मेक इन इंडिया के तहत 1000 करोड़ रुपये की लागत से 156 BMP-2 इंफ्रैन्ट्री वाहन खरीदने को मंजूरी दी थी. इन वाहनों को फ्यूचरिस्टिक इंफैन्ट्री कॉम्बैट वेहिकल प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है.
मेडक स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री से सेना के लिए ये वाहन उस समय भेजे गए हैं जब पाकिस्तान और चीन से लगी सीमा पर तनाव बरकरार है. वहीं चीन से तनाव को कम करने के लिए मेल्डो बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच वार्ता जारी है.