scorecardresearch
 

Rainfall Alert: भारी बारिश से जलमग्न हुआ हैदराबाद, सड़कें बनी नदी, बहीं गाड़ियां, देखें वीडियो

हैदराबाद के पद्मा कॉलोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर बारिश के पानी नदी की बह रही है और पानी तरह तेज बहाव के साथ निचले इलाके की ओर बढ़ रहा है.

Advertisement
X
Heavy rains lash Hyderabad
Heavy rains lash Hyderabad

देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन तेलंगाना में बारिश मुसीबत बनकर सामने आई है. हैदराबाद शहर बारिश से एक बार फिर जलमग्न हो गया है. सुबह से हो रही झमाझम बारिश से सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया.

ये बारिश इतनी तेज है कि सड़क पर खड़े वाहन भी पानी के बहाव में बहते नजर आए और सड़कें नदियां बन गईं. हैदराबाद के पद्मा कॉलोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर बारिश के पानी नदी की बह रही है और पानी तरह तेज बहाव के साथ निचले इलाके की ओर बढ़ रहा है.

इस दौरान सड़क पर खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए हैं. लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया है. मध्य तेलंगाना के इलाके जैसे सिद्दीपेट, यदाद्री-भोंगीर, जनगांव में भारी बारिश हो रही है.
 

इसके साथ ही वारंगल, हनमकोंडा, महबूबाबाद, सिरसिला, करीमनगर, कामारेड्डी, भद्राद्री -कोठागुडेम के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश देखी जा रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे तेलंगाना में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की बात कही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement