प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बाढ़ पीड़ित चेन्नई का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मुलाकात की और बाढ़ राहत के लिए केंद्र की ओर से अतिरिक्त 1 हजार करोड़ रुपये मदद की घोषणा की. दिन चढ़ते-चढ़ते जहां पीएम के दौरे ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं शाम ढलते-ढलते सरकारी संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से जारी इस दौरे की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब शोर मचा.
दरअसल, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे हैं और खिड़की से बाढ़ग्रस्त चेन्नई का जायजा ले रहे हैं. इस ओर जो असल तस्वीर है, उसमें खिड़की के बाहर खेत और हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. सबकुछ यहां तक रहता तो ठीक था, लेकिन पीआईबी ने जो फोटो ट्वीट की, उसमें फोटोशॉप की मदद से शहर के हालात को स्पष्ट दिखाने के लिए खिड़की से बाहर खेत की जगह पानी में डूबे मकानों की एक तस्वीर एडिट कर पेस्ट कर दी गई.

मामला सोशल मीडिया का था, लिहाजा पीआईबी की इस गलती को फौरन पकड़ ली गई.
C’mon, @PIB_India. Stay away from Photoshop. pic.twitter.com/VpxHtj7mHG
— Tanvi Madan (@tanvi_madan) December 3, 2015
ट्विटर के धुरंधरों ने पीआईबी के इस भूल की जमकर खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी. हालांकि, सरकारी एजेंसी को जल्द ही अपनी भूल का अंदाजा हो गया और उन्होंने भी शर्मिंदा होने के बाद 'फोटो' का ट्वीट डिलीट कर दिया. इस गलती के लिए एजेंसी की ओर से फिलहाल कोई सफाई पेश नहीं की गई है.