दुनिया में बीते कुछ साल में गांजे का इस्तेमाल बढ़ा है. हाल ही में गांजे पर आई एक वैश्विक रिपोर्ट में भारत का भी नाम शामिल है. दुनिया में सबसे ज्यादा गांजे की खपत वाले टॉप 10 शहरों में भारत के दो शहर शामिल हैं. लिस्ट में नंबर तीन है देश की राजधानी दिल्ली और छठे नंबर पर है देश की आर्थिक राजधानी मुंबई.
जर्मनी की कंपनी ABCD ने गांजे पर एक वैश्विक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट को कई भागों में बांटा गया है. दुनिया में सबसे ज्यादा गांजे की खपत करने वाले शहर की लिस्ट में अमेरिका का न्यूयॉर्क नंबर एक है, वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का कराची है. तीसरे नंबर पर भारत का दिल्ली है.
कंपनी के द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गई है, उसमें साल 2018 का पूरा डाटा शामिल किया गया है. जो इस प्रकार है:
1. न्यूयॉर्क: 77.44 मीट्रिक टन
2. कराची: 41.95 मीट्रिक टन
3. नई दिल्ली: 38.26 मीट्रिक टन
4. लॉस एंजेलिस: 36.06 मीट्रिक टन
5. कायरो: 32.59 मीट्रिक टन
6. मुंबई: 32.38 मीट्रिक टन

लिस्ट के अनुसार दुनिया में सिंगापुर में ही सबसे कम गांजे की खपत हुई है. सिंगापुर में मात्र 0.02 मीट्रिक टन गांजे की खपत हुई है.
इस रिपोर्ट में कई और तथ्यों का भी जिक्र किया गया है, जैसे कि दुनिया में गांजा कहां सस्ता मिलता है, इस लिस्ट में दिल्ली को दसवां स्थान मिला है.
देश में कई बार अवैध रूप से हजारों टनों की संख्या में गांजा पकड़ा जाता है. कई बार लोगों को गिरफ्तार किया जाता है, कार्रवाई होती है. हालांकि, ये भी सच है कि भारत में कई बार गांजे को लीगल करने की मांग उठी है, हालांकि इसपर अभी किसी तरह की पहल नहीं दिखी है.
2018 में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक लेख लिखकर गांजे को लीगल करने की मांग की थी. शशि थरूर का मानना था कि ऐसा करने से भारत को काफी फायदा हो सकता है.
इस खबर को पढ़ें.. गांजे और भांग को लीगल करना चाहते हैं शशि थरूर, गिनाए ये कारण