गोवा पर्यटन विभाग ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मद्देनजर समुद्र तटों पर बिकनी पहनने पर पाबंदी लगाने की राज्य सरकार की योजना के बारे में मीडिया की खबरों को गलत बताया है.
राज्य के पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पचेको ने कहा, ‘‘समुद्र तटों पर बिकिनी पहनने पर पाबंदी की कोई योजना नहीं है. हमने तो सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिये कदम उठाए हैं कि किसी भी सरकारी विज्ञापन पर बिकनी पहने महिला की तस्वीर न हो.’’ फ्रांसिस्को पर्यटन मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दी गई उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि राज्य सरकार गोवा के तटों पर बिकिनी पहनने पर प्रतिबंध लगाएगी.
उन्होंने कहा, ‘‘तैराकी की पोशाक पहने बगैर लोग समुद्र में कैसे नहाएंगे. समुद्र तटों पर स्विमसूट पहनने में कुछ भी बुरा नहीं है.’’ फ्रांसिस्को ने कहा कि पर्यटन विभाग गोवा की एक यौन पर्यटन केन्द्र की छवि बनाए जाने से चिंतित है, यही वजह है कि सरकारी विज्ञापनों से बिकनी पहने महिला को हटाने के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि बिकनी पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती, क्योंकि विदेशी सैलानी समुद्र तटों पर धूप सेंकने के लिये यहां आते हैं.