उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभाला. इस दौरान उनके स्वागत में सभी नेताओं ने भाषण दिए, तो विपक्ष ने तंज भी कसा. लेकिन इस दौरान सदन में शायरी का भी माहौल रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वेंकैया नायडू के स्वागत में शायरी पढ़ी.
उधर से तुम्हें आए सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू के स्वागत में भाषण करते हुए कहा कि वेंकैया पहले ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जो आजाद भारत में जन्में हैं. उन्होंने अपने भाषण के दौरान एक शायरी भी पढ़ी. 'मोदी ने कहा कि अमल करो ऐसा सदन में, जहां से गुजरे तुम्हारी नजरें, उधर से तुम्हें सलाम आए.' मोदी ने कहा कि वेंकैया जी की तुकबंदी से हरकोई परिचित हैं.
आरपीआई नेता रामदास अठावले ने भी अपने अंदाज में वेंकैया का स्वागत किया. उन्होंने एक शायरी भी पढ़ी...
वेंकैया नायडू जी को उपराष्ट्रपति पद देकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी ने बना दिया है इतिहास,
क्योंकि आप थे बीजेपी के नेता बहुत खास,
आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा ये अठावले रामदास,
क्योंकि मैं हूं सच्चा भीमदास,
बहुत मुश्किल है ये हाउस को चलाना,
बहुत को कठिन है बीजेपी कांग्रेस को आपस में मिलाना,
लेकिन हर बार मुझे बोलने के लिए बुलाना नहीं तो मुश्किल होगा हाउस को चलाना.
आपको बता दें कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली और राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभाल लिया. वह ऐसे पहले उपराष्ट्रपति हैं, जिनका जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ. वह बतौर उपराष्ट्रपति अपना पहला भाषण भी देंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नायडू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
दिलचस्प बात यह है कि नायडू ने हिंदी में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन की ओर से आयोजित शपथ समारोह में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. नायडू संसद पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर चुके हैं.