scorecardresearch
 

करवा चौथ पर यहां की औरतों ने पतियों से बदले में मांगा ये टॉयलेट!

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नहटौर ब्लॉक के गांव खुशहालपुर भटियाना में दस महिलाओं ने अपने पतियों से करवा चौथ पर महंगे जेवर, कीमती साड़ी को छोड़कर शौचालय का उपहार मांगा. पतियों ने उनको करवाचौथ पर ये तोहफा देने के लिए इज्जतघर (शौचालय) तैयार करा दिए हैं, जो रविवार को करवा चौथ पर पत्नियों को भेंट किए जायेंगे.

Advertisement
X
हालिया वाराणसी दौरे पर शौचालय (इज्जतघर) की नींव रखते हुए PM मोदी (फाइल)
हालिया वाराणसी दौरे पर शौचालय (इज्जतघर) की नींव रखते हुए PM मोदी (फाइल)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक गांव में पतियों की लंबी आयु के बदले पत्नियों ने ‘सम्मान का उपहार’ मांग लिया है. पत्नियों ने अपने पतियों से शौचालय का उपहार मांगा, जो रविवार को करवा चौथ पर उनके पति उन्हें देने जा रहे हैं.

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नहटौर ब्लॉक के गांव खुशहालपुर भटियाना में दस महिलाओं ने अपने पतियों से करवा चौथ पर महंगे जेवर, कीमती साड़ी को छोड़कर शौचालय का उपहार मांगा. पतियों ने उनको करवाचौथ पर ये तोहफा देने के लिए इज्जतघर (शौचालय) तैयार करा दिए हैं, जो रविवार को करवा चौथ पर पत्नियों को भेंट किए जायेंगे.

गांव की महिला कुसुम और मीनाक्षी ने बताया कि गांव की प्रधान मधु चौहान से उन्हें यह प्रेरणा मिली है. मुख्य विकास अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के अनुसार गांव की महिलाओं के इस फैसले का असर पूरे देश की महिलाओं पर पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement