उड़ीसा के क्योंझर जिले में संदिग्ध माओवादी गुरिल्लाओं ने एक आदिवासी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने कहा कि चासी मुलिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष बिश्वनाथ चातर को बीती रात संदिग्ध माओवादियों ने गोली मार दी. उनके परिवार के सदस्यों की शिकायत पर घासीपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि बिश्वनाथ पर हमला उस वक्त किया गया जब वह एक दोस्त के साथ घर लौट रहे थे. पुलिस ने कहा कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके मित्र गोली लगने से घायल हो गए.