देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.22 PM: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है सचिन का 200वां टेस्ट
10.49 PM: IND vs AUS T-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. भारत की ओर से युवराज सिंह ने बनाए नाबाद 77 रन. धोनी 24 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 202 रनों का लक्ष्य. दो गेंद शेष रहते भारत ने हासिल किया लक्ष्य.
8.58 PM: IND vs AUS T-20: भारत के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर बनाए 201 रन. आरोन फिंच ने बनाए सबसे ज्यादा 89 रन. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और विनय कुमार ने लिए 3-3 विकेट.
8.57 PM: नारायण साई के वकील ने FIR रद्द करने की याचिका दायर की.
8.28 PM: लाल मस्जिद केस में परवेज मुशर्रफ की गिरफ्तारी हुई.
7.01 PM: टी 20 मैचः भारत ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया करेगा पहले बल्लेबाजी
5.30 PM: पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी भविष्य में कांग्रेस और देश का नेतृत्व करें: पी सी चाको
5.10 PM: आसाराम के सहयोगी शिवा की जमानत याचिका खारिज. जोधपुर कोर्ट ने रद्द की याचिका.
4.53 PM: राजीव शुक्ला ने कहा कि आधुनिक क्रिकेट का ब्रेडमैन रिटायर हुआ.
4.50 PM: बाबा रामदेव ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने हम सबका सिर गर्व से ऊंचा किया
4.12 PM: सौरव गांगुली ने कहा कि सभी युवा क्रिकेटरों को सचिन की मेहनत और त्याग से सीख लेनी चाहिए.
4.11 PM: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने सही फैसला लिया.
4.10 PM: क्रिकेट एक्सपर्ट मदन लाल ने कहा कि सचिन ने पूरे विश्व में देश का नाम ऊंचा किया.
4.03 PM: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि देश के सबसे महान क्रिकेटर हैं सचिन तेंदुलकर. उनकी तरह किसी ने नहीं की क्रिकेट की सेवा.
3.49 PM: सचिन तेंदुलकर ने कहा कि देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात
3.47 PM: सचिन तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट के बिना जीवन की कल्पना मुश्किल
3.45 PM: सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है. अपना आखिरी टेस्ट मुंबई में खेलना चाहूंगा.
3.44 PM: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट से अलविदा कहा. 200वां टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होगा
3.40 PM: सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान.
3.30 PM: राहुल गांधी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में एसपी और बीजेपी ने नफरत फैलाई
3.23 PM: राहुल गांधी ने कहा कि जब तक आम आदमी को अधिकार नहीं मिलेगा, देश आगे नहीं बढ़ेगा
3.21 PM: राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति में मेरे दो गुरु. एक सोनिया गांधी, दूसरे मनमोहन सिंह.
3.20 PM: राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अध्यादेश का विरोध किया.
3.17 PM: राहुल गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सच बोलना जरूरी
3.15 PM: राहुल गांधी ने कहा कि सच बोलने के लिए कोई समय होता है क्या
2.35 PM: आसाराम की ट्रांजिट रिमांड सुनवाई टली. जोधपुर कोर्ट में शुक्रवार को होगी सुनवाई.
2.30 PM: मुजफ्फरनगर दंगे मामले में आजम खान को नोटिस. DSP अरुण सिरोही की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस. निलंबन आदेश पर रोक लगाते हुए चार हफ्ते में मांगा जवाब.
1.45 PM: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि तेलंगाना पर वापस जाने का सवाल नहीं. फिलहाल आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने पर कुछ नहीं कह सकता.
1.35 PM: जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बीजेपी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा, यह बीजेपी की अच्छी मानसिकता का प्रतीक, किसी दल ने राष्ट्रपति का दौरा रद्द करने को नहीं कहा. अहमदाबाद से चलती है बिहार बीजेपी.
1.30 PM: सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि सांप्रदायिकता से देश को बचाना है. 30 अक्टूबर को होने वाले सम्मलेन के लिए एआईडीएमके, बीजेडी और एनसीपी को भी न्यौता दिया जा रहा है. हम कोई मोर्चा नहीं बना रहे. देश की अखंडता और एकता को बचाना हमारा मकसद. ममता बनर्जी कांग्रेस और बीजेपी की सरकार में मंत्री रह चुकी हैं, हम उन्हें नहीं बुलाएंगे. नवीन पटनायक और जयललिता की ओर से सकारात्मक जवाब मिला है.
1.18 PM: तीसरे मोर्च की कवायद तेज. आज गैर एनडीए और गैर-यूपीए पार्टियों की बैठक हुई. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि तीसरा मोर्चा चुनाव के बाद बनेगा. कांग्रेस कभी भी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ नहीं लड़ी, सिर्फ हम लड़े हैं.
1.15 PM: दिल्ली चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ 164 एफआईआर दर्ज किए. AAP के खिलाफ 53, बीजेपी के खिलाफ 45, कांग्रेस के खिलाफ 43 और बीएसपी के खिलाफ 14 केस दर्ज.
1.12 PM: तटीय सुरक्षा पर सुशील शिंदे ने कहा कि तीन स्तरीय सुरक्षा लागू की जा रही है. तटीय पुलिस समुद्र में 12 किलोमीटर तक की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार
1.10 PM: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ न्याय किया जाएगा.
12.50 PM: हाईकोर्ट के फैसले पर ज्वाला गुट्टा ने कहा- मैं बहुत खुश हूं.
12.30 PM: जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, राजनीतिक रैली के लिए राष्ट्रपति के आधिकारिक दौरे में बदलाव गलत मिसाल पेश करेगा.
12.17 PM: ज्वाला गुट्टा को हाईकोर्ट से राहत. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ले सकती हैं हिस्सा. बीएआई ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर भी रोक लगाई थी.
12.08 PM: राष्ट्रपति ने बिहार कार्यक्रम बदला. बीजेपी की मांग पर बदला कार्यक्रम. 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति बिहार में नहीं होंगे. पहले 26-27 अक्टूबर का था कार्यक्रम. राष्ट्रपति ने आरा का कार्यक्रम रद्द किया. 27 अक्टूबर को पटना में होनी है नरेंद्र मोदी की रैली.
11.52 AM: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रुडी.
11.47 AM: आसाराम के सहयोगी शिल्पी और शिवा की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित. लंच के बाद फैसला सुनाएगी जोधपुर कोर्ट.
11.45 AM: पीड़ित लड़की को लेकर पुलिस सूरत से आसाराम के साबरमती आश्रम ले कर गई. सूरत की लड़की से हुआ था रेप.
11.30 AM: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 अक्टूबर को होगा गैर एनडीए और गैर यूपीए फ्रंट का सम्मेलन. सम्मेलन की रणनीति पर आज 12 बजे सीपीएम के दफ्तर में बैठक. सपा नेता रामगोपाल यादव, जेडीयू सांसद केसी त्यागी, सीपीआई और सीपीएम के नेता ले रहे हैं हिस्सा.
11.08 AM: जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा का मुआयना करेगी सेना. रक्षा सचिव और उपसेनाध्यक्ष भी इस कवायद का हिस्सा रहेंगे.
10.50 AM: बुलंदशहर जा रहे हैं बीएसपी विधायक हाजी अलीम. हज से वापस लौटे हैं. सोमवार को हाजी अलीम की पत्नी की हुई थी हत्या.
10.48 AM: आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज हुसैन. 27 अक्टूबर को मोदी की रैली और राष्ट्रपति के पटना दौरे को लेकर पैदा हुए विवाद पर हो सकती है चर्चा.
10.45 AM: अंबेडकर कॉलेज की लैंब असिस्टेंट की मौत को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन. आप नेता अरविंद केजरीवाल भी प्रदर्शन में शामिल. प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग.
10.40 AM: गुंटूर के कांग्रेस सांसद रायपति संबाशिवा राव ने एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.
10.32 AM: बीएसपी विधायक हाजी अलीम से पूछताछ होगी. विधायक की पत्नी का हुआ था मर्डर. दिल्ली के न्यूजाफराबाद में हुई थी पत्नी की हत्या.
10.15 AM: त्रिपोली के होटल से लीबिया के पीएम अली जैदन का अपहरण
10.14 AM: तमिलनाडु: कॉलेज प्रिंसिपल की तीन छात्रों ने की हत्या
10.02 AM: जगनमोहन रेड्डी की हालत बिगड़ी, 5 दिनों से अनशन पर हैं जगन. जगन को NIMS अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने जगनमोहन को अनशन से उठाया, जगन को पुलिस अस्पताल ले गई.
07.25 AM: आसाराम की ट्रांजिट रिमांड लेने आज जोधपुर पहुंच सकती है अहमदाबाद पुलिस की टीम, आसाराम के राजदार शिवा और शिल्पी की जमानत पर आज होगी सुनवाई.
07.23 AM: मुजफ्फरनगर दंगों पर आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम और यूपी सरकार को दिया नोटिस, 4 दारोगाओं के निलंबन पर लगा स्टे.
07.20 AM: शू ब्रांड के प्रचार पर मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो के खिलाफ आगरा में दर्ज केस, ताजमहल के सामने एक शू ब्रांड के लिए किया था फोटो सेशन, फैशन डिजाइनर संजना जॉन और अमेरिकी कंपनी के खिलाफ भी केस.
07.15 AM: मुंबई के अंधेरी में दो कारों की भीषण टक्कर, कार के परखच्चे उड़े, हादसे में छह लोग जख्मी.
07.10 AM: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबले पर बादलों का साया, मौसम विभाग ने जताया बारिश का अनुमान, राजकोट में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा मैच