देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:16 PM आधी रात से 2.26 रु. प्रति लीटर महंगा हो जाएगा डीजल
11:15 PM आधी रात से 2.58 रु. प्रति लीटर महंगा हो जाएगा पेट्रोल
10:40 PM दिल्लीः घायल बीजेपी सांसद तरुण विजय से मिले राम विलास पासवान
Delhi: Union Minister Ram Vilas Paswan met BJP MP Tarun Vijay (who was attacked in Dehradun) earlier today pic.twitter.com/dprNpDbFgp
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
09:20 PM गाजियाबादः महिला को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 5 में रीना यादव नाम की महिला को उसके घर के बाहर दो बदमाशों ने गोली मार दी. रीना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
09:10 PM चुनाव की स्टेट फंडिंग से काले धन पर लगेगी रोकः ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर चुनावों की स्टेट फंडिंग होनी की मांग की. उनका कहना है कि इससे काले धन पर रोक लगेगी.
08:42 PM वाराणसीः काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे अमित शाह
08:40 PM भारत और मोरक्को के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर
Vice President Hamid Ansari & PM Abdelilah Benkirane witnessed signing of agreements between India &Morocco in Rabat pic.twitter.com/N6mKY3RVi7
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
08:32 PM रबातः मोरक्को के पीएम के साथ हामिद अंसारी ने वार्ता
Vice President Hamid Ansari & Morocco PM Abdelilah Benkirane held delegation level talks in Rabat pic.twitter.com/0o6JPsHcKN
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
08:25 PM AIB विवाद पर बोले शाहरुख- मेरा चुप रहना ही बेहतर
लता मंगेश्कर और सचिन तेंदुलकर पर AIB के विवादित वीडियो के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें ऐसे विवाद पर चुप ही रहना चाहिए.
08:00 PM राष्ट्रपति का अपमान करने के मामले में पूर्व मिस टर्की को 14 महीने की जेल
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए टर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन का अपमान करने के मामले में एक स्थानीय कोर्ट ने पूर्व मिस टर्की को दोषी साबित करते हुए 14 महीने की जेल की सजा सुनाई है.
07:35 PM टैक्स जांचः स्विस सरकार की लिस्ट में ललित मोदी और उनकी पत्नी का भी नाम
भारत सरकार ने स्विटजरलैंड के कर विभाग से उन नामों की लिस्ट मांगी थी, जिनके खिलाफ टैक्स की जांच चल रही है. स्विटजरलैंड सरकार ने ललित मोदी और उनकी पत्नी मीनल का नाम भी बताया है.
07:11 PM आजतक IMPACT: बिहार 12वीं बोर्ड के टॉपरों के पेपरों की जांच के आदेश
आजतक ने खबर दिखाई थी कि बिहार बोर्ड में 12वीं के आर्ट्स और साइंस के टॉपर को विषयों की मामूली जानकारियों भी नहीं हैं. शिक्षा विभाग में हड़कंप मचने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.
06:59 PM देश के लिए बलिदान दिए बिना भारत के टुकड़े करने की बात करते हैं कुछ लोगः डोभाल
अजीत डोभाल ने कहा कि 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह' कहा गया लेकिन इससे ज्यादा महत्व इस बात का है कि समाज ने इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी.
06:48 PM 125 करोड़ लोगों को पेट भरने के बाद निर्यात करने में भी सक्षम है भारतः डोभाल
06:44 PM आज पूरी दुनिया भारत को उम्मीद की नजरों से देख रही हैः अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही.
06:30 PM असमः सेना ने केएलओ के 4 आतंकियों को पकड़ा
सेना ने कोकराझार में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन(केएलओ) के चार आतंकियों को पकड़ा है.
06:17 PM अगले दो घंटों में दिल्ली के कई इलाकों में हो सकती है झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के अलावा मानेसर, सोहना, भिवाड़ी, गुरुगांव, पलवल, औरंगाबाद, होडल व आसपास के इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश होगी.
06:10 PM झारखंडः पलामू से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
पलामू के आबुन गांव के पास तीन अलग-अलग जगहों से पुलिस और CRPF के जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के विस्फोटक जब्त किए. विस्फोटकों में IED बनाने के सामान, सिलेंडर बम, केन बम, मैगजीन और गोलियां सहित नक्सलियों के कई सामान शामिल हैं.
06:02 PM फिरोजाबादः रेप से बचने के लिए युवती ने खुद को लगाई आग
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में युवती ने इज्जत बचाने के लिए अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
05:50 PM डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 65 साल करने को पीएम मोदी ने दी मंजूरी
05:45 PM 2015-16 में विकास दर 7.6% रहने का अनुमान
2015-16 के जनवरी से मार्च तक विकास दर 7.9% रही.
05:38 PM लंदन में नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी सफल
पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की आज लंदन के एक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी की गई. शरीफ की पार्टी ने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है.
05:20 PM अगले दो घंटों में हरियाणा में तेज हवाओं के साथ हो सकती है हल्की बारिश
महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, बावल और आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
05:10 PM गूगल और फेसबुक पर ब्लॉक की गई AIB की विवादित वीडियो
AIB के तन्मय भट्ट ने लता मंगेश्कर और सचिन तेंदुलकर की स्नैपचैट वीडियो बनाई थी, जिस पर जमकर विवाद हुआ. अब गूगल और फेसबुक पर इसे ब्लॉक कर दिया गया है.
04:55 PM दिल्लीः तीसरी क्लास की छात्रा से रेप, बच्ची ने मरने का नाटक कर बचाई जान
एक पब्लिक स्कूल की तीसरी क्लास की बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी के सामने मरने का नाटक किया, जिससे आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला. सीसीटीवी के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.
04:35 PM निजी स्कूल संघ का हलफनामा- सरकारी जमीन पर बने स्कूल नहीं बढ़ाएंगे फीस
दिल्ली हाईकोर्ट में निजी स्कूलों के संघ ने हलफनामा दायर कर कहा है कि सरकारी जमीन पर बने स्कूल फीस नहीं बढ़ाएंगे. संघ में करीब 500 स्कूल सदस्य हैं. हाइकोर्ट ने स्कूलों को सरकार के समक्ष अपने खाते की जानकारी देने के लिए 31 जुलाई तक का वक्त दिया है.
04:17 PM दादरी मामलाः फोरेंसिक रिपोर्ट में बीफ होने की पुष्टि
ग्रेटर नोएडा के दादरी गांव में अखलाक नाम के व्यक्ति की गांववालों ने इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी थी क्योंकि उसके घर पर गोमांस होने की खबर फैल गई थी. नोएडा पुलिस ने नई फोरेंसिक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें बीफ की पुष्टि हो गई है.
04:13 PM पुलगांव: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सेना के आयुध डिपो पहुंचे
पुलगांव: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सेना के आयुध डिपो पहुंचे
04:05 PM दिल्लीः अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की पिटाई
दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में आज मरीज और अस्पताल के गार्डों के बीच जमकर मारपीट हुई. किसी बात पर अस्पताल में तैनात दो लेडी गार्ड ने एक महिला मरीज की पिटाई कर दी.
04:00 PM पुलगांव हादसाः 2 अधिकारियों, 1 जवान और 13 दमकल कर्मियों की मौत
डीजीएमओ के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने जानकारी दी है कि इस हादसे में 2 अधिकारी, 9 जवान और 6 दमकल कर्मी घायल हुए हैं. आग की वजहों का पता नहीं चल सका है.
03:51 PM महिला इंजीनियर के रेप और हत्या के मामले में कैब ड्राइवर की उम्रकैद बरकरार
कर्नाटक हाईकोर्ट ने कैब ड्राइवर शिव कुमार की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है, जिसने इंजीनियर प्रतिभा मूर्ति का रेप करने के बाद हत्या कर दी थी. घटना 13 दिसंबर 2005 की है.
03:48 PM 57.64 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी 18.40 अंकों की गिरावट
सेंसेक्स 57.64 अंक गिरकर 26,667.96 पर जबकि निफ्टी 18.40 अंक गिरकर 8,160.10 पर आया.
03:33 PM इस बार ज्यादा सूखे के बावजूद उत्पादन कम नहीं हुआ: कृषि मंत्री
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि किसान की आय को बढ़ाना हमारे घोषणापत्र में था और हमने उसी पर काम किया है.
03:30 PM मोदी सरकार पर 2 साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने दिखाया कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार कैसे चलाते हैं.
03:27 PM 2017 में बीजेपी यूपी में सरकार बनाएगी: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इलाहाबाद में कहा कि 2017 चुनाव में अखिलेश सरकार यूपी से जाएगी.
03:11 PM स्टिंग केस: HC ने CM हरीश रावत की गिरफ्तारी पर रोक लगाई
Uttarakhand HC stays arrest of CM Harish Rawat in the alleged sting CD case. Next hearing to take place on June 20.
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
03:09 PM दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले अफ्रीकी छात्र
Delhi: Delegation of African students meet EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/XN1O1Zi43d
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
03:06 PM संजय भंडारी से रॉबर्ट वाड्रा के कारोबारी संबंध नहीं: वकील
रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं.
03:03 PM रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कहा- लंदन में नहीं है उनका कोई घर
रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में बेनामी संपत्ति होने के आरोप लगे हैं.
02:52 PM नहीं मिलीं इशरत जहां केस की लापता फाइलें, जारी रहेगी जांच
इस मामले की जांच कर रहे आयोग को आज रिपोर्ट देनी थी, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है और इसलिए रिपोर्ट देने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी गई है.
02:47 PM केजरीवाल के खिलाफ शिकायत तीस हजारी कोर्ट में खारिज
जज ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ देशद्रोह का मामला नहीं बनता. केजरीवाल के प्रधानमंत्री मोदी को मनोरोगी कहने पर शिकायत दर्ज की गई थी.
02:40 PM दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर बीएस बस्सी UPSC मेंबर नियुक्त
President Pranab Mukherjee appoints Bhim Sain Bassi, IPS (Retd) as Member, UPSC.
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
02:39 PM मुंबई: विक्रोली वेस्ट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर
Fire breaks out in Surya Nagar (Vikhroli West area) of Mumbai. Five fire engines on the spot.
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
02:35 PM सोनिया गांधी अपने दामाद को बचाने की कोशिश कर रही हैं: किरीट सोमैया
किरीट सोमैया ने कहा कि चॉपर डील में संजय भंडारी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.
02:32 PM आर्मी डिपो में आग: 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे DGMO
डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) साउथ ब्लॉक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना के बारे में विस्तार से बताएंगे.
02:28 PM BJP बदले की राजनीति नहीं करती: थावरचंद गहलोत
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि कांग्रेस से जब कुछ नहीं हो रहा तो वो नेगेटिव पॉलिटिक्स कर रहे हैं.
02:25 PM डीजल कारों पर बैन: NGT ने राज्यों से 3 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
एनजीटी ने प्रदूषण का स्तर बनाने के लिए राज्यों को रिपोर्ट देने के लिए तीन हफ्ते का वक्त दिया है.
02:21 PM अफ्रीकी हमारे अतिथि, उन पर हमले घृणित: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भारत में अफ्रीकी नागरिकों पर सिलसिलेवार हमलों को घृणित करार देते हुए इनकी निन्दा की और कहा कि वे हमारे अतिथि हैं
02:18 PM जल्द ही वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में BSNL वाई-फाई सेवा देगा: रविशंकर प्रसाद
जल्दी ही वृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर पर भी @BSNLCorporate वाई फ़ाई सेवा देगा। #TransformingIndia pic.twitter.com/Rdrk7C8xaH
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 31, 2016
02:10 PM सोनिया उस व्यक्ति को शहंशाह कर रही हैं, जो खुद को प्रधान सेवक कहता है: BJP
Sonia Gandhi using "shehenshah" for a man who calls himself the "pradhan sewak" is baseless: Sudhanshu Trivedi, BJP pic.twitter.com/vP7JnNlHQ7
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
02:07 PM अशोक लवासा बने वित्त सचिव
अशोक लवासा हरियाणा कैडर से 1980 बैच के IAS अफसर हैं.
02:01 PM MHA ने रक्षा मंत्रालय से पूछा- संजय भंडारी के खिलाफ क्रिमिनल केस बनता है या नहीं
सूत्रों के मुताबिक, संजय भंडारी के यहां से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, वो रक्षा मंत्रालय से संबंध रखते हैं.
01:51 PM ED ने विनसम डायमंड्स कंपनी की 173 करोड़ की 15 प्रॉपर्टीज सीज की
प्रवर्तन निदेशालय ने 14 बैंकों का लोन न चुकाने के चलते इस कंपनी की सूरत, कोलकाता, राजस्थान, मुंबई और बेंगलुरु की 15 प्रॉपर्टीज कुर्क की.
01:46 PM ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में डायमंड फर्म की 172 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
ED attaches assets worth Rs 172 crore of a diamond firm in connection with a money laundering probe in a major bank loan default case.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2016
01:40 PM आजमगढ़: सात साल के लापता बच्चे का शव बरामद
01:20 PM 6 महीने बाद 1 घंटे में बिजली न आई तो मुआवजा देना होगा: CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली कंपनियों पर जुर्माना लगाने पर कहा है कि 'बिजली कंपनियों को अभी 2 घंटे का टाइम दिया है, 6 महीने के बाद 1 घंटे में बिजली न आई तो मुआवजा देना पड़ेगा.'
01:15 PM राज्यसभा के लिए सुरेश प्रभु ने दाखिल किया नामांकन
आंध्र प्रदेश के लिए सुरेश प्रभु ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है.
01:05 PM वेस्टर्न रेल के यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी चाहता हूं: सुरेश प्रभु
Apologies,all fellow western rail commuters for hardships caused. GM is directed to ascertain cause for this avoidable incident, take action
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 31, 2016
12:59 PM सत्ता में आए तो स्थानीय लोगों को नौकरियों में 80% आरक्षण : गोवा फारवर्ड पार्टी
नव-गठित गोवा फारवर्ड पार्टी ने अपने पहले युवा सम्मेलन में वादा किया कि 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में अगर वह सत्ता में आती है तो निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण दिलवाएगी
12:50 PM एक गरीब का PM पद तक पहुंचना पचा नहीं पा रहा गांधी परिवार: संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पीएम एक चायवाले थे और वे यहां तक बहुत संघर्ष कर पहुंचे.
12:40 PM महाराष्ट्र: पी चिदंबरम ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
Mumbai: P Chidambaram files nomination for Rajya Sabha from Maharashtra pic.twitter.com/f42ylDZL8R
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
12:38 PM UPDATE: मोदी पर बोलीं सोनिया गांधी- वो एक PM हैं, शहंशाह नहीं
सोनिया गांधी ने कहा कि किसान सुसाइड कर रहे हैं, वो जश्न मना रहे हैं
12:33 PM हमने किसी तरह का प्रदूषण नहीं किया, हम न्याय के लिए अंत तक लड़ेंगे: श्रीश्री रविशंकर
Since the Art of Living has not created any air, water or soil pollution, we will fight till the end for justice. #Yamuna
— Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) May 31, 2016
12:30 PM मैं हालात का जायजा लेने पुलगांव जा रहा हूं: मनोहर पर्रिकर
I am going there and will assess the situation: Defence Minister Manohar Parrikar on Maharashtra CAD fire. #Pulgaon pic.twitter.com/6SaZvQVzjh
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
12:28 PM अफगानिस्तान: तालिबान ने 16 लोगों की ली जान
#BREAKING Taliban kill 16 bus passengers in northern Afghanistan: officials
— AFP news agency (@AFP) May 31, 2016
12:25 PM उत्तराखंड: पर्यटन मंत्री दिनेश धनई राज्यसभा के लिए नहीं भरेंगे नामांकन
पीडीएफ नेता दिनेश धनई ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ बैठक के बाद ये फैसला किया. अब उत्तराखंड से कांग्रेस के प्रदीप टमटा नामांकन भरेंगे.
12:20 PM बंगाल: दुर्गापुर में BJP और TMC समर्थकों में झड़प
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में शंकरपुर इलाके में झड़प हुई. यहां चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
12:15 PM पश्चिम बंगाल: बर्धमान से 20 देसी बम बरामद
West Bengal: At least 20 crude bombs recovered from a container in Bhatar area of Bardhaman district. Bomb squad rushes to the spot
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
12:10 PM मोदी शहंशाह हैं, किसान सुसाइड कर रहे हैं और वो जश्न मना रहे हैं: सोनिया गांधी
12:07 PM रॉबर्ट वाड्रा मामले पर बोलीं सोनिया गांधी- ये सब साजिश है
12:05 PM UP: सोनभद्र में पटरी से उतरी मालगाड़ी
Sonbhadra (Uttar Pradesh): Goods train derails near Anpara Railway station, route affected.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2016
11:59 AM पानी के मुद्दे पर BJP का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता यह प्रदर्शन कर रहे हैं.
11:53 AM रॉबर्ट वाड्रा की बेनामी प्रॉपर्टी की जांच होनी चाहिए: शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडिया में तो उनकी प्रॉपर्टी थी ही, अब बाहर का भी पता चला है. जांच होनी चाहिए.
11:49 AM ताइवान में 6.2 तीव्रता का भूकंप
6.2-magnitude quake jolts waters off New Taipei City of Taiwan, depth 239 km: CENC https://t.co/GKcwnmTCql pic.twitter.com/riLKWdCFDH
— China Xinhua News (@XHNews) May 31, 2016
11:44 AM बेंगलुरु: निर्मला सीतारमन ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा
Bengaluru: Nirmala Sitharaman files nomination from Rajya Sabha pic.twitter.com/cpAqFmMao6
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
11:42 AM दिल्ली: लाडो सराय के जंगल में मिली युवक की लाश
लाश पर दो जगह चोट के निशान हैं.
11:32 AM एक हफ्ते में 4.75 करोड़ चुकाए आर्ट ऑफ लिविंग: NGT
एनजीटी ने श्रीश्री रविशंकर की संस्था पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और एक हफ्ते के अंदर बैंक गारंटी के 4.75 करोड़ रुपये चुकाने को कहा.
11:27 AM आयुध डिपो में आग: पुलगांव जाएंगे आर्मी चीफ जनरल सुहाग
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी घटनास्थल का दौरा करेंगे.
11:23 AM पुलगांव आर्मी डिपो अपडेट: आग में 19 जवान घायल
पहले DAC और DCS के 25 जवानों के घायल होने की खबर थी.
11:20 AM झारखंड: माओवादियों ने स्पेशल ब्रांच के जवान को मार डाला
माओवादियों ने गुमला में स्पेशल ब्रांच के जवान बद्रीनाथ तिवारी को पहले किडनैप किया और घर से दूर ले जाकर सड़क पर गोलियों से भून डाला.
11:14 AM आर्मी डिपो में आग: 1 बजे नागपुर पहुंचेंगे रक्षा मंत्री पर्रिकर
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री को पुलगांव जाकर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.
11:11 AM NGT ने आर्ट ऑफ लिविंग की बैंक गारंटी की अर्जी खारिज की
आर्ट ऑफ लिविंग ने दिल्ली में यमुना किनारे हुए अपने मेगा शो की 4.75 करोड़ की बैंक गारंटी के लिए अर्जी दी थी.
11:08 AM सीनियर स्टूडेंट पर DU के दलित छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप
पीड़ित दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में लॉ का फर्स्ट ईयर स्टूडेंट है.
11:05 AM राहुल गांधी ने आयुध डिपो की आग में जवानों की मौत पर शोक जताया
My prayers are with the families of the victims. I hope those injured in the accident are given due medical care and support.
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 31, 2016
Deeply saddened and pained to learn of the deaths of Jawans and Officers in the fire at Central Ammunition Depot in Maharashtra.
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 31, 2016
11:02 AM दिल्ली: अफ्रीकी छात्रों से 2.30 बजे मिलेंगी सुषमा स्वराज
दिल्ली: अफ्रीकी छात्रों से 2.30 बजे मिलेंगी सुषमा स्वराज
10:59 AM आयुध भंडार की आग फिलहाल काबू में है: CM फड़नवीस
According to my info, fire is now under control: Maharashtra CM Devendra Fadnavis on army depot fire pic.twitter.com/5KVoduBB1A
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
10:57 AM आयुध भंडार की आग बुझाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर तैयार
हेलीकॉप्टरों को फिलहाल स्टैंडबाई पर रखा गया है.
10:54 AM PM मोदी ने आयुध डिपो में हुई जवानों की मौत पर शोक जताया
Pained by loss of lives caused by a fire at central ammunition depot in Pulgaon, Maharashtra. My thoughts are with the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2016
I pray that those who are injured recover quickly. Have asked RM @manoharparrikar to visit the spot & take stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2016
10:50 AM श्रीलंकाई नेवी ने तमिलनाडु के 7 मछुआरों को गिरफ्तार किया
इन मछुआरों पर श्रीलंका की समुद्री सीमा में घुसने का आरोप है.
10:47 AM पुलगांव: आयुध भंडार की आग में DAC और DCS के 25 जवान घायल
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है, वो जगह एंटी टैकर माइंस के लिए है.
10:37 AM अगस्ता वेस्टलैंड केस में अनिल सिन्हा के बयान की जरूरत नहीं: CBI
बताया जा रहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील की बिड के लिए हुई एक मीटिंग में सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा भी मौजूद थे.
10:33 AM सोनिया गांधी ने आयुध डिपो में मारे गए जवानों की मौत पर शोक जताया
सोनिया गांधी ने उम्मीद जताई कि इस हादसे में घायल जवानों का ठीक से इलाज चल रहा होगा.
10:29 AM रॉबर्ट वाड्रा ब्रिटिश नागरिकता हासिल करने की कोशिश में हैं: सुब्रमण्यम स्वामी
स्वामी ने कहा कि इससे पहले कि वाड्रा ब्रिटेन की नागरिकता हासिल कर ले, सरकार को उन्हें रोकना चाहिए.
10:27 AM रॉबर्ट वाड्रा की लंदन की संपत्ति की जांच होनी चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बीजिंग में आज तक से बातचीत में वाड्रा पर और भी गंभीर आरोप लगाए.
10:23 AM पुलगांव: आयुध भंडार में आग, रक्षा मंत्री ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आर्मी से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रक्षा मंत्री जल्द ही घटनास्थल पर जाएंगे.
10:19 AM पुलगांव: आयुध भंडार की आग में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल आरएस पवार और मेजर के. मनोज
चार अधिकारी घायल भी बताए जा रहे हैं, जिनमें डिप्टी कमांडेंट की हालत गंभीर बनी हुई है.
10:13 AM पुलगांव: आयुध डिपो के बाहर अब भी सुनी जा रही हैं धमाकों की आवाज
हालात का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पुलगांव जाएंगे.
10:04 AM महाराष्ट्र: हालात का जायजा लेने के लिए पुलगांव जाएंगे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
आयुध भंडार में लगी आग के बाद हुए विस्फोट में अब तक 2 अधिकारियों और 18 जवानों की मौत हो चुकी है.
10:00 AM महाराष्ट्र: आयुध भंडार में फैली आग के बाद पास के 3 गांव खाली कराए गए
नजदीक के दूसरे गांव के लोगों भी सुरक्षित जगह पर ले जाया रहा है.
09:57 AM वड़ोदरा: अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़के लोग, पुलिस चौकी जलाई गई
भीड़ ने 1 बस और 10 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पा लिया है.
09:53 AM 40 अंक गिरकर 26,685 पर पहुंचा सेंसेक्स
निफ्टी में भी गिरावट हुई है. फिलहाल निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 8277.91 पर कारोबार कर रहा है.
09:47 AM दिल्ली: एडमिरल सुनील लांबा ने नेवी चीफ के तौर पर पदभार संभाला
Delhi: Admiral Sunil Lanba takes charge as the new Chief of the Naval Staff pic.twitter.com/uEhq0yOMFB
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
09:44 AM महाराष्ट्र: आयुध भंडार में आग के बाद हुए धमाके में 2 अधिकारियों समेत 20 की मौत
09:40 AM महाराष्ट्र: आयुध भंडार की आग में डिप्टी कमांडेंट बुरी तरह जख्मी, ICU शिफ्ट किए गए
इस आगजनी में एक CO समेत दो और ऑफिसर भी घायल हैं.
09:37 AM महाराष्ट्र: आयुध भंडार की आग में 2 अधिकारियों और 15 जवानों की मौत
15 Defence Security Corps jawans and two officers killed in fire; 19 injured: Army officials.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2016
09:32 AM महाराष्ट्र: केंद्रीय आयुध भंडार की आग में 2 अधिकारियों समेत 15 की मौत
महाराष्ट्र के फुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध भंडार की आग में 2 अधिकारियों समेत 15 की मौत.
09:20 AM महाराष्ट्र: आयुध भंडार में लगी आग में 10 की मौत, 19 घायल
महाराष्ट्र के फुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध भंडार में लगी आग में 10 की मौत, 19 घायल. दो अधिकारियों के भी मारे जाने की आशंका.
09:18 AM वाराणसी: दुर्गा वाहिनी सेल्फ डिफेंस कैंप के आयोजन पर VHP नेता के खिलाफ केस
Case registered against a VHP leader & some unknown persons in connection with the Durga Vahini self defence camp in Varanasi(Uttar Pradesh)
— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2016
09:12 AM नॉर्थ कोरिया का मिसाइल लॉन्च मिशन फेल
दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया का मिसाइल लॉन्च मिशन फेल हो गया है.
09:06 AM सूरत: हादसे के बाद नदी में गिरे ट्रक को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया
Gujarat: Truck fell into Tapi river in Surat yesterday, search operation underway for those feared to have drowned. pic.twitter.com/fKUcN5tIWT
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
09:00 AM दिल्ली: राखी बिड़लान हो सकती हैं दिल्ली विधानसभा की नई उपाध्यक्ष
बंदना कुमारी के विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद राखी बिड़लान को दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी देने का फैसला आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कर लिया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जल्द ही राखी बिड़लान के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.
08:54 AM श्रीलंकाई नेवी ने 7 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
One boat with 7 Indian fishermen from Rameswaram arrested by SriLanka Navy near Talaimannar.
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
08:51 AM नाइजीरियाई छात्र यहां रहने के लिए कोर्ट केस बनाते हैं: गोवा के मंत्री
Nigerian students come to study here, file FIR & build a court case & try and stay in India: Goa Min Dilip Parulekarhttps://t.co/cAYmrSL1E1
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
08:47 AM चेन्नई: अभिनेता सूर्या पर फुटबॉलर को थप्पड़ मारने का आरोप
अभिनेता सूर्या पर फुटबॉलर को थप्पड़ मारने का आरोप. 20 वर्षीय फुटबॉलर ने दर्ज कराई शिकायत.
08:42 AM गृह मंत्रालय से लापता इशरत जहां केस की फाइलों का कोई सुराग नहीं
गृह मंत्रालय से इशरत जहां केस की लापता फाइलों का कोई सुराग नहीं. गृह मंत्रालय ने फाइलों का पता लगाने के लिए एक सदस्यीय कमेटी बनाई थी. एडिशनल सेक्रेटरी बीके प्रसाद कर रहे थे गुम फाइलों की जांच. गृह मंत्रालय को शक है कि फाइलें जानबूझकर कर गायब की गई हैं.
08:35 AM चेन्नई: अभिनेता सूर्या सिवाकुमार के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज
Youth files complaint in J5 Sasthiri Nagar Police Station in Chennai against Actor Surya Sivakumar alleging assault
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
08:31 AM महाराष्ट्र: केंद्रीय आयुध भंडार में आग के बाद खाली कराए गए नजदीकी गांव
Maharashtra: Fire broke out at Central ammunition Depot in Pulgaon last night,19 injured.Nearby villages evacuated pic.twitter.com/ASPjHmbTBd
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
08:28 AM इजिप्ट: प्रतिबंधित लैंगिक ऑपरेशन के दौरान लड़की की मौत
इजिप्ट में प्रतिबंधित लैंगिक ऑपरेशन के दौरान लड़की की मौत. ऐसे ऑपरेशन पर सरकार ने बैन लगा रखा है.
08:23 AM सिर्फ खोखले वादे करना जानते हैं PM मोदी और AAP नेता: कांग्रेस
AAP & PM Modi believe in making hollow promises, but INC believes in standing with the people for their rights pic.twitter.com/XjMO6dECqc
— INC India (@INCIndia) May 31, 2016
08:12 AM महाराष्ट्र: केंद्रीय आयुध भंडार में लगी भीषण आग, 19 घायल
Maharashtra: Fire broke out at Central ammunition Depot in Pulgaon last night,19 injured. Nearby villages evacuated pic.twitter.com/AOjpXLB00h
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
08:09 AM यूपी: न्यूट्रिशन मिशन के तहत एक गांव को गोद लेंगे CM अखिलेश यादव
Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav to adopt a village in Shravasti district under state nutrition mission.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2016
07:55 AM अयोध्या: राम मंदिर के मुद्दे पर हाशिम अंसारी से मिले अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि
अयोध्या: राम मंदिर के मुद्दे पर हाशिम अंसारी से मिले अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि
07:42 AM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज अफ्रीकी छात्रों से मुलाकात करेंगी
07:19 AM J-K: राजौरी के जंगल में 2 दिन पहले लगी आग पर काबू नहीं
J&K: Forest fire, that broke out two days ago near Baba Ghulam Shah University in Rajouri, continues to rage pic.twitter.com/WjnqXDJrEy
— ANI (@ANI_news) May 31, 2016
06:36 AM मुंबई: मेल ट्रेन लोअर परेल रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी
ट्रेन खाली थी, यार्ड की तरफ जा रही थी.
06:25 AM गुरुग्राम: सेक्टर 4 में तोड़ी काशीराम की मूर्ति, थाने का घेराव
गुरुग्राम में तोड़ी काशीराम की मूर्ति. सेक्टर 4 के अंबेडकर भवन में लगी थी काशीराम की मूर्ति. दबंगों नें तोड़ी मूर्ति. मूर्ति तोड़ते CCTV में कैद. दलित समाज के लोगों नें किया सेक्टर 5 थाने का घेराव.
06:02 AM वाराणसी: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज करेंगे दलित परिवार के यहां भोजन
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में एक गांव में आज एक दलित परिवार के यहां भोजन करेंगे.
05:20 AM दिल्ली: वजीराबाद के पास रिंग रोड पर हुआ सड़क हादसा, 3 घायल
एक तेज रफ्तार ट्रक रिंग रोड के डिवाइडर पर चढ़ गया. इसी दौरान ट्रक के ठीक पीछे एक ऑटो आ रहा था और तुरंत ब्रेक ना लगने की वजह से वो ट्रक में जा घुसा. इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ऑटो में पीछे बैठे 2 लोग मामूली रूप से घायल हो गए.
05:11 AM हरियाणा सरकार 5 जून से पहले आरक्षण पर सुनवाई के लिए HC में अपील करेगी
04:28 AM केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कौशल विकास और उद्यमशीलता में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजीव प्रताप रूडी मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. मेक इन इंडिया की प्रकृति और अन्य नीतियों के बार में जानकारी देंगे.
03:51 AM कृषि मंत्री राधामोहन सिंह आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर कृषि मंत्री राधामोहन सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने मंत्रालय का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.
03:01 AM वाइस एडमिरल सुनील लांबा आज नौसेना प्रमुख का प्रभार संभालेंगे
02:15 AM 7 राज्यों के 11 शहरों में प्रदूषण के मुद्दे पर NGT में आज सुनवाई
डीजल कार प्रतिबंध पर भी विचार होगा.
01:52 AM दिल्ली: केजरीवाल कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
01:25 AM मुंबई: आज होने वाली कैबिनेट बैठक में भाग नहीं लेंगे एकनाथ खड़से
जमीन और फोन पर दाऊद से बात करने को लेकर विवादों में घिरे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खड़से आज होने वाली कैबिनेट बैठक में भाग नहीं लेंगे. वो अपने गृहनगर जलगांव वापस जा रहे हैं.
01:04 AM आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली जाएंगीं सोनिया गांधी
अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के 2 दिनों के दौरे के लिए आज जाएंगीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.
12:29 AM 5 जून से हम लोक शिकायत निवारण अधिनियम लागू कर रहे हैं: नीतीश कुमार
5 जून से हम लोक शिकायत निवारण अधिनियम लागू कर रहे हैं. अब शिकायतों की सुनवायी ही नहीं बल्कि उसके निकारण का भी अधिकार जनता को प्राप्त होगा.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 30, 2016
12:02 AM अफ्रीकी लोगों पर हमला: JNU छात्र संघ ने किया 'मार्च फॉर जस्टिस' का ऐलान
JNU छात्र संघ ने आज जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 'मार्च फॉर जस्टिस' का ऐलान किया है. यह मार्च नस्ली भेदभाव के खिलाफ निकाला जा रहा है.
12:01 AM राजस्थान: गुमशुदा लड़की के केस में लापरवाही के चलते बहरोड के DSP सस्पेंड
बहरोड में गुमशुदा बच्ची की तलाश में लापरवाही बरतने के मामले में कोर्ट के संज्ञान के बाद डीजीपी मनोज भट्ट ने डीएसपी अमित को सस्पेंड कर दिया.