देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ दिन भर की खबरों का लाइव अपडेशन.
10:52 PM UAE के विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान अगले हफ्ते दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान दोनों देश रक्षा उत्पादन, सुरक्षा, आतंकवाद निरोध, ऊर्जा, व्यापार और निवेश बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
10:21PM पार्टी स्वराज के मुद्दे से भटक चुकी है: AAP सांसद धर्मवीर गांधी
OROP: अब राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई पूर्व सैनिकों ने
09:42PM पटेल आरक्षण आदोंलन के दौरान मारे गए श्र्वेतांग पटेल की कल अंतिम यात्रा
09:02 PM दिल्ली: आउटर रिंग रोड पर शाम से ही भारी जाम
08:45PM बिहार अपने दम पर आगे बढ़ता है: नीतीश कुमार
Bihari apne dum pe aage badhta hai. Kuch log humara DNA poochte hain. Vinaash kale, vipreet buddhi: Bihar CM pic.twitter.com/8Y46g7uVT2
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
भाई बहन के खिलाफ साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज
08:18 PM PM मोदी 31 अगस्त को रामचरितमानस की ऑडियो क्लिप रीलीज करेंगे
08:11 PM हरिंदर खालसा: हम पार्टी को मजबूत करने के लिए बात कर रहे हैं.
AAP पार्टी से निकाले गए हरिंदर खालसा ने कहा कि निराधार बात कर रहे हैं. हम तो पार्टी को मजबूत करने के लिए बात कर रहे हैं. ये पार्टी जोड़ो कहते हैं लोकिन पार्टी को तोड़ रहे हैं.
08:00 PM लैंड बिल पर 48 घंटों में हो जाएगा फैसला: अरुण जेटली
07:45 PM PM मोदी 5 सितंबर को बोधगया (बिहार) जाएंगे
07:34 PM शटलर श्रीकांत को मिला अर्जुन अवॉर्ड
Shuttler K Srikanth awarded Arjuna award (2015) by President Pranab Mukherjee. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/lGxEWVAg34
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
07:16 PM धर्मवीर गांधी और हरिंदर खालसा AAP से सस्पेंड
धर्मवीर गांधी और हरिंदर खालसा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है. धर्मवीर गांधी और हरिंदर खालसा को आम आदमी पार्टी (AAP) से सस्पेंड कर दिया गया है.
07:14PM जीतू राय सहित कई खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड
07:00 PM BSF जवानों ने वगाह बोर्डर पर मनाया रक्षाबंधन
BSF jawans celebrate Rakshabandhan at Wagah Border (Punjab) pic.twitter.com/T1nS9rtfCM
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
06:50PM लालू-नीतीश की रैली के लिए समस्तीपुर से लोग रवाना
लालू-नीतीश के आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में रविवार को होनी वाली स्वाभिमान रैली में भाग लेने के लिए राज्यसभा सांसद और श्री रामनाथ ठाकुर के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग समस्तीपुर से रवाना हो गए हैं. रामनाथ ठाकुर का लाखों की भीड़ जुटने का दावा है.
06:39PM हार्दिक पटेल कल दिल्ली आएंगे
06:23PM 17 अगस्त को थाईलैंड में हुए विस्फोट मामले में संदिग्ध गिरफ्तार
06:12PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सानिया मिर्जा को खेल रत्न अवॉर्ड दिया
Sania Mirza receives Khel Ratna award from President Pranab Mukherjee.
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
06:04PM दिल्ली: साध्वी निरंजन जोशी ने नकवी को बांधी राखी
Delhi: Sadhvi Niranjan Jyoti ties rakhi to MA Naqvi. pic.twitter.com/EXq07wRln4
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
06:00PM संजीव: मैं सिर्फ शव को ठिकाने लगाने में शामिल था
शीना मर्डर केसः पीटर-इंद्राणी की कुल संपत्ति 800 करोड़ की है?
05:46PM पुलिस: अस्पताल से जांच की रिपोर्ट नहीं मिली थी
04:40PM शीना के शव के सैंपल जेजे हॉस्पिटल भेजे गए थे: पुलिस
Sample of bones etc have been sent to JJ Hospital (Mumbai): Suvez Haque, SP Raigad on #SheenaBora pic.twitter.com/d55TelRCgl
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
05:35PM रायगढ़ पुलिस: जली हालत में मिला था शीना का शव
05:30PM पुलिस: 2012 में केस दर्ज नहीं हुआ था
05:25 PM पुलिस: 2012 में मिला था शीना का शव
शीना मर्डर केस में रायगढ़ पुलिस का बयान- 2012 में मिला था शीना का शव
INDvsSL: दूसरे दिन का खेल खत्म, पुजारा और मिश्रा ने बचाई लाज
05:05PM संजीव खन्ना: इंद्राणी ने शीना की हत्या की
04:55PM शीना केस: इंद्राणी अपनी भूमिका मानने को तैयार नहीं
04:40PM शीना मर्डर केस में फंसी इंद्राणी पर शेयर घोटाले का आरोप
शीना मर्डर केस में फंसी इंद्राणी पर शेयर घोटाले का आरोप लगा है. कार्पोरेट मंत्रालय की जांच एजेंसी ने न्यूज एक्स कंपनी को 168 करोड़ घाटे में बेचने पर सवाल उठाया.
NDvsSL: भारत को लगा आठवां झटका, मिश्रा लौटे पैवेलियन
04:31PM 13 सितंबर को नासिक में दूसरा शाही स्नान
04:28 PM भोपाल :नर्मदा जल प्रोजेक्ट प्लांट में गैस लीक
Gas leak at Narmada Jal Project plant in Bhopal.
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
04:20 PM शीना मर्डर केस: इंद्राणी और मिखाइल के ब्लड और हेयर सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजे गए
04:14PM अमित मिश्रा ने 71 गेंदों में बनाए 50 रन
04:04PM इंद्राणी के पास 500 से 800 करोड़ की जायदाद: रिपोर्ट
04:00 PM रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बच्चों से मिले
President Pranab Mukherjee meets children on Raksha Bandhan pic.twitter.com/MnfruQ58Mk
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
03:50 PM गणेश: शीना का शव पूरी तरह जला हुआ था
03:16 PM शीना मर्डर केसः इंद्राणी और संजीव ने इस साल 8 बार की फोन पर बात
आजतक के पास है एक्सक्लूसिव कॉल रिकॉर्ड. आखिरी बार 17 फरवरी को हुई थी बात. पहली बात 1 जनवरी को रात पौने दो बजे.
02:51 PM कोलंबो टेस्टः चेतेश्वर पुजारा ने ठोका शतक, भारत 217/7
14:42 PM अमरनाथ यात्रा समाप्त, चार लाख लोगों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
14:32 PM नीतीश के दो, लालू का एक विधायक BJP में शामिल
02:21 PM बढ़ते रेल हादसों पर मंत्री बोले- जल्द शुरू करेंगे जीरो एक्सीडेंट मिशन
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बेस्ट टेक्नोलॉजी के लिए कुछ देशों से संपर्क में हैं. सिग्नल और कम्युनिकेशन में करेंगे सुधार.
02:12 PM कोलंबो टेस्टः भारत का सातवां विकेट गिरा, अश्विन 5 रन बनाकर आउट
02:05 PM GST के लिए विशेष सत्र पर बातचीत जारी हैः वेंकैया नायडू
नायडू ने कहा कि सरकार के भीतर ही इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
01:53 PM कोलंबो टेस्टः भारत का छठा विकेट गिरा, ओझा 21 रन बनाकर आउट
01:52 PM महिला हॉकी टीम की कप्तान बोलीं रितु बोलीं- ओलंपिक के लिए करेंगे जी-तोड़ मेहनत
01:45 पुलिस ने जब्त की शीना की हत्या में इस्तेमाल हुई कारः सूत्र
01:35 PM भोपालः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बहनों को दी दालें और प्याज
01:05 PM पाक की कमर जहां ने PM को बांधी राखी, कहा- मैं कुछ खुशनसीबों में से एक
12:51 PM कोलंबो टेस्टः भारत का पांचवां विकेट गिरा, बिन्नी शून्य पर आउट
12:45 PM शीना मर्डर केस: पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन लाई गई इंद्राणी
12:15 PM गुजरात: सामने आया पुलिस की बर्बरता का नया वीडियो
12:07 PM PM मोदी से मिले बच्चे और महिलाएं, सबने बांधी राखी
12:03 PM कोलंबो टेस्ट : चौथा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट
11:53 AM IND vs SL : कोलंबो टेस्ट में पुजारा ने जड़ा अर्धशतक
11:51 AM शीना मर्डर केसः रायगढ़ पुलिस शाम 5 बजे करेगी कंकाल पर खुलासा
2012 में मिला था कंकाल, एसपी हक ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस.
11:41 AM पटना में महागठबंधन की स्वाभिमान रैली कल, सोनिया भी लेंगी हिस्सा
11:37 AM बिहार के CM नीतीश कुमार ने पटना में पेड़ को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन
11:30 AM अरविंद को CM बने काफी वक्त बीता, शीला के खिलाफ FIR कहां हैः शाजिया
आप की पूर्व सदस्य शाजिया इल्मी ने उठाया सवाल, क्या ये वादे सिर्फ मुख्यमंत्री बनने और सत्ता में आने के लिए किए गए थे?
11:22 AM शीना मर्डर केसः संजीव खन्ना को अज्ञात जगह ले गई पुलिस
10:45 AM कश्मीरः सेना के कैंप में गलती से फटा ग्रेनेड, तीन जवान घायल
दक्षिणी कश्मीर के लेटापुरा में सीबीसी कैंप में हुआ हादसा
10:28 AM कोलंबो टेस्ट: भारत का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान कोहली आउट
10:03 AM नासिक कुंभः परी अखाड़ा की महिला साधुओं ने किया स्नान का बहिष्कार
महिला साधुओं का कहना है कि उनके लिए अलग से इंतजाम किया जाना चाहिए.
09:10AM सुषमा स्वराज ने वेंकैया नायडू को बांधी राखी, देश को दी शुभकामनाएं
08:55 AM शीना हत्याकांड में नया खुलासा, 2011 में हुई थी राहुल-शीना की सगाई
08:38 AM राजस्थान एंबुलेंस घोटाले में चिदंबरम के बेटे, पूर्व CM गहलोत का भी नाम
08:30 AM असम के चिरांग में मुठभेड़, दो बोडो आतंकी ढेर
08:19 AM राजस्थान एंबुलेंस घोटालाः कई बड़े कांग्रेसी नेता CBI जांच के घेरे में
07:35 AM रक्षाबंधन के अवसर पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें। Greetings on Rakshabandhan.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2015
07:20 AM भारतीय महिला हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक में बनाई जगह
यह दूसरा मौका है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में जगह बनाने में कामयाब हुई है.
06:50 AM नासिक: पहले शाही स्नान में एक करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद
05:30 AM जूना अखाड़ा समेत कई अखाड़ों के संतों ने किया शाही स्नान
नासिक महाकुंभ में शाही स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
04:50 AM त्रयंबकेश्वर में शाही स्नान शुरू, शंकराचार्य ने लगाई पवित्र डुबकी
04:22 AM दिल्ली: होटल में बदसलूकी के आरोप में महिला ने दर्ज कराई शिकायत
मुंबई की रहने वाली महिला ने लगाया आरोप. चाणक्यपुरी थाने की पुलिस कर रही है जांच.
03:58 AM कैदी को शोरूम में शॉपिंग कराने वाले 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
दिल्ली और यूपी पुलिस के 11 सिपाहियों को इस मामले में सस्पेंड किया गया है.
हीरोइन बनने को घर से भागी लड़की बरामद
02:45 AM अमेरिका ने भारत-PAK से की बातचीत की अपील
अमेरिका ने दोनों देशों को आपसी वार्ता से संबंधों को सुधारने की अपील की है.
02:10 AM पाकिस्तान ने खारिज की न्यूक्लियर पावर से जुड़ी रिपोर्ट
आने वाले 10 सालों में तीसरी सबसे बड़ी न्यूक्लियर ताकत बनने संबंधी रिपोर्ट को पाक ने खारिज किया है.
01:30 AM राजस्थान में एंबुलेंस घोटाले में फंसे कांग्रेस नेताओं की तलाश में जुटी CBI
12:40 AM पूछताछ के बाद खार पुलिस स्टेशन से बांद्रा थाने पहुंचा मिखाइल
12:02 AM झारखंड: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार बरामद
खूंटी जिले में हुई मुठभेड़. एक AK-47 और बोल्ट एक्शन राइफल बरामद. सीआरपीएफ और पुलिस का साझा ऑपरेशन.
12:00 AM शीना मर्डर केस में आज कंकाल का डीएनए टेस्ट होगा