11:30 PM डॉक्टरों की हड़ताल से ठीक से नहीं निपट पाने के लिए AAP सरकार जिम्मेदार है: अजय माकन
11:15 PM सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 679 गांवों को गोद लिया गया: चौधरी विरेंद्र सिंह
10:55 PM पाकिस्तान में लू से मरने वालों की संख्या 700 तक पहुंची
10:43 PM संसद की कैंटीन में सब्सिडी नहीं दी जानी चाहिए: राजीव सातव
10:28PM दिल्ली: सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी
09:55PM झारखंड में पटरी से उतरी पलामू एक्सप्रेस में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
09:47 PM PM कब अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और सुषमा और राजे का इस्तीफा मांगेंगे: राजीव सातव, कांग्रेस
09:37 PM दिल्ली विधानसभा ने बजट सेशन के पहले तीन पारित किए तीन बिल
09:22 PM 1993 मुंबई धमाकों के आरोपी फिरोज ने हवालदार पर किया हमला
09:08PM झारखंड के लातेहार में माओवादियों ने रेलवे पटरी उड़ाई, पलामू एक्सप्रेस के 3 डब्बे पटरी से उतरे
झारखंड के लातेहार में माओवादियों ने रेलवे पटरी उड़ाई, पलामू एक्सप्रेस के 3 डब्बे पटरी से उतरे
08:45 PM वर्ल्ड हॉकी लीग में भारत ने पोलैंड को 3-0 से हराया
वर्ल्ड हॉकी लीग में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पोलैंड को 3-0 से हराया
08:30 PM नीतीश कुमार ने मोदी को पत्र लिख मांगा बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा
08:15 PM वर्ल्ड हॉकी लीग में न्यूजीलैंड ने भारत की महिला टीम को 5-0 से हराया
08:00PM महाराष्ट्र: गृह सचिव ने मारिया की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी
07:39PM मुंबई: 1993 बम धमाके के आरोपी ने किया पुलिस अधिकारी पर हमला
07:23 PM विपक्ष को सदन में बेवजह हंगामा नहीं करना चाहिए: गोपाल राय, AAP
07:10 PM जापान में 6.9 तीव्रता का तगड़ा भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं
07:00 PM PM मोदी ने 'रेड टेप टू रेड कार्पेट' नाम की पुस्तक का किया विमोचन
PM मोदी ने 'रेड टेप टू रेड कार्पेट' नाम की पुस्तक का किया विमोचन
Delhi: Prime Minister Narendra Modi at the release of the Book “ Red Tape To Red Carpet”. (Source: PMO) pic.twitter.com/zmWPyEhvxG
— ANI (@ANI_news) June 23, 2015
06:50 PM अगर मरीजों के हित में डॉक्टर काम पर नहीं आते हैं तो हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी: केजरीवाल
अगर मरीजों के हित में डॉक्टर काम पर नहीं आते हैं तो हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी: केजरीवाल
If they still don't return, then in public interest, we will be left wid no option but to take harsh steps(4/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2015
06:40 PM डॉक्टरों की हड़ताल पर केजरीवाल का ट्वीट, हमने सारी मांगे मान लीं, अब और क्या करें हम
डॉक्टरों की हड़ताल पर केजरीवाल का ट्वीट, हमने सारी मांगे मान लीं, अब और क्या करें हम
We hv agreed to all demands of docs. I personally intervened. Yet they r not calling off strike. Why? What else is left now?(1/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2015
06:25 PM डॉक्टरों की हड़ताल के लिए मरीजों को मरता हुआ नहीं छोड़ सकते: सत्येंद्र जैन
06:15 PM मुंबई जहरीली शराब से हुई मौतों के मुख्य अभियुक्त को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया
06:05 PM केजरीवाल को धोखे में नहीं रखा गया उन्होंने दिल्ली की जनता को धोखे में रखा: अजय माकन
05:52 PM मोदी जी के जिन भी मंत्रियों के ऊपर आरोप हैं, उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए: अरविंद केजरीवाल
05:40 PM मोदी के सभी सफाई देने में व्यस्त हैं, पहले गडकरी पर और अब सुषमा पर: आनंद शर्मा
05:30 PM 20 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, कल होगा ऐलान
05:20 PM भारतीय टीम बिना तैयारी के बांग्लादेश गई थी इसलिए हारी: लालचंद राजपूत
05:10 PM काम पर न लौटने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी: सत्येंद्र जैन
डॉक्टरों की सारी मांगे मानी गईं, अब अगर वो काम पर नहीं लौटते हैं तो सख्त कार्रवाई होगी: सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली
05:00 PM मुंबई जहरीली शराब मामला: मुख्य सप्लायर अतीक दिल्ली में पकड़ा गया
मुंबई जहरीली शराब मामला: मुख्य सप्लायर अतीक दिल्ली में पकड़ा गया, मुंबई में अब तक अतीक के सप्लाई किए हुए शराब से 102 लोगों की मौत हो चुकी है.
04:50 PM ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच के सीने में लगी चोट, अस्पताल ले जाया गया
04:45 PM सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रोफेसर सतीश कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
04:35PM पश्चिमी दिल्ली में धूलभरी तेज आंधी और बारिश
पश्चिमी दिल्ली में धूलभरी तेज आंधी के साथ बारिश
04:15 PM मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में पेश किया NSIT बिल
मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में पेश किया NSIT बिल. NSIT को यूनिवर्सिटी बनाने के लिए है यह बिल
03:55 PM नेटवर्क 18 के मुंबई दफ्तर में लगी आग
03:32PM पीएम मोदी भी हमारी तरह करें कार्रवाईः केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी हमारी तरह करें कार्यवाई. तोमर ने मुझे धोखे में रखा.
03:31PM जिन्हें योग से दिक्कत है वो पाकिस्तान चले जाएं: साध्वी प्राची
03:24PM दिल्ली विधानसभाः धरने पर बैठे विजेंद्र गुप्ता और विधायक जगदीश प्रधान
दिल्ली विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और विधायक जगदीश प्रधान.
03:20PM दिल्ली विधानसभाः मार्शल ने MLA ओ.पी. शर्मा को बाहर निकाला
दिल्ली विधानसभा में तोमर मुद्दे पर हंगामा. मार्शल ने विधायक ओ.पी. शर्मा को निकाला.
03:19PM मैंने तोमर से पूरे मामले में सफाई मांगी हैः केजरीवाल
तोमर मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने पूरे मामले में तोमर से सफाई मांगा है.
03:14PM श्रीनगरः पत्रकारों का पीडीपी मंत्री गुलाम नबी हंजुरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
श्रीनगर में पत्रकारों का पीडीपी मंत्री गुलाम नबी हंजुरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन-
Srinagar: Journalists protest against PDP Minister Ghulam Nabi Hanjura pic.twitter.com/QWqGNOYzF4
— ANI (@ANI_news) June 23, 2015
02:39PM 15 मिनट के लिए दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
तोमर मुद्दे पर 15 मिनट के लिए दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित. बीजेपी ने किया जमकर हंगामा. केजरीवाल से मांगा स्पष्टीकरण.
02:29PM दिल्ली विधानसभा में तोमर मामले में बीजेपी का हंगामा
दिल्ली विधानसभा में तोमर मामले में बीजेपी का हंगामा. बीजेपी ने केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगा.
02:18PM 'मणिपुर में शहीद हुए जवानों के घर वालों को 1 करोड़ रुपये दे केंद्र सरकार'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि सरकार मणिपुर में शहीद हुए जवानों के घर वालों के लिए 1 करोड़ रुपये दे.
02:15PM लखवी के खिलाफ भारत के प्रस्ताव का चीन ने किया विरोध
लखवी के खिलाफ भारत के प्रस्ताव का चीन ने किया विरोध. पाकिस्तान पर दबाव बनाने का भारत ने दिया था प्रस्ताव.
02:13PM अंत तक टीम इंडिया धोनी का साथ देगीः अश्विन
आर अश्विन ने कहा कि टीम धोनी के साथ अंत तक खड़ी रहेगी. उनके रिकॉर्ड्स सबकुछ बोलते हैं. हम 'बांग्लावाश' से बचने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.
02:10PM बिहार की राजनीति का मैं गणेश हूं, सब मेरी परिक्रमा करते हैं: लालू
लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मैं बिहार की राजनीति का गणेश हूं. सब लोग मेरी परिक्रमा करते हैं. उन्होंने कहा बिहार में राजनीति मुझसे ही शुरू होगी और मेरे ही आसपास घूमेगी.
02:04PM बीजेपी और पीडीपी में कोई विवाद नहीं: राम माधव
बीजेपी जनरल सेक्रेटरी राम माधव आज श्रीनगर पहुंचे और पार्टी नेताओं से मुलाकात की. राम माधव जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. राम माधव ने कहा पीडीपी और बीजेपी में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने बताया कि हाल में जम्मू कश्मीर में 3 लाख से ज्यादा नए सदस्य बीजेपी से जुड़े हैं.
01:47PM श्रीनगरः वेतन मांग लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन
श्रीनगरः वेतन मांग लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन. प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर पुलिस का लाठीचार्ज.
01:46PM बीजेपी में होते हुए भी तड़पने के लिए छोड़ दिए गए हैं आडवाणीः लालू
पटना में लालू यादव ने कहा कि वो अटल बिहारी वाजपेयी आज बहुत मिस करते हैं क्योंकि वाजपेयी के समय जैसी राजनीति आज नहीं रही. लालू ने कहा कि वो वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते कभी भी फोन मिलाकर उनसे आसानी से बात कर लिया करते थे और वाजपेयी उनकी बात भी सुन लिया करते थे लेकिन आज का दौर वैसा नहीं है. लालू के लिए आडवाणी भी आज वैसे नेता बन गए हैं जिन्होंने जीवन भर साफ-सुथरी राजनीति की है यही वजह है कि अटल-आडवाणी के बहाने लालू यादव मोदी पर निशाना साध रहे हैं. आडवाणी पर बोलते हुए लालू ने कहा आज आडवाणी बीजेपी में होकर भी तड़पने के छोड़ दिए गए हैं.
01:42PM दिल्ली में बीजेपी का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली में बीजेपी का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन-
Delhi: BJP protest against State Government. pic.twitter.com/LayEfLUFMf
— ANI (@ANI_news) June 23, 2015
01:39PM मारपीट के मामले में दोषी पाए गए विधायक कमल किशोर भगत को 7 साल की सजा
रंगदारी और मारपीट के मामले में दोषी पाए गए विधायक कमल किशोर भगत को आज लोअर कोर्ट ने 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 1993 के केस में मिली सजा. इसके बाद उनकी विधायकी भी खत्म हो गई है.
01:35 PM पेंशन मुद्दे को लेकर दिल्ली विधानसभा के बाहर यूथ कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में पेंशन नहीं दिए जाने को लेकर यूथ कांग्रेस नेता दिल्ली विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
01:23PM लोगों की परेशानी सदन पटल में रखेंगेः गोपाल राय
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली बजट सत्र पर कहा- लोगों की परेशानी सदन पटल में रखेंगे, आगामी सत्र का प्रारूप होगा. 70 पॉइंट एजेंडा के काम को कैसे शुरू किया जाए, स्वराज का मॉडल. 21 विधानसभाओं में आवंटित हुआ था उसका बजट भी होगा. 4 दिनों के पीछे प्रश्नकाल न हो का मतलब है की बजट पर खुलकर चर्चा हो.
01:13PM पश्चिम बंगालः टीएमसी के कुछ गुंडों ने कथित तौर पर डॉक्टर को पीटा
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कुछ गुंडों ने कथित तौर पर डॉक्टर को पीटा. वसूली देने से मना करने पर पीटा गया डॉक्टर को. डॉक्टर और उसकी पत्नी को उनकी 9 साल की बच्ची के सामने बुरी तरह पीटा गया. कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दोनों को भर्ती किया गया.
01:03PM सिस्टर निर्मला को श्रद्धांजलि देने सेंट जॉन चर्च पहुंची CM ममता बनर्जी
सिस्टर निर्मला को श्रद्धांजलि देने सेंट जॉन चर्च पहुंची CM ममता बनर्जी-
Kolkata: WB CM Mamata Banerjee at St John's Church, pays her last respects to Sister Nirmala. pic.twitter.com/5coiUl5QwL
— ANI (@ANI_news) June 23, 2015
12:54PM 'दुखद है कि डॉक्टरों की हड़ताल मामले को छोड़ केंद्र से लड़ने में व्यस्त है दिल्ली सरकार'
डॉक्टरों की हड़ताल पर बोले अजय माकन, यह दुखद है कि यह मामला सुलझाने कि बजाय दिल्ली सरकार अपनी तारीफों के विज्ञापन दिखा रही है और केंद्र सरकार से लड़ रही है.
12:36PM आर के सिंह जैसे बीजेपी में कई नेता मौजूदः सचिन पायलट
आर के सिंह जैसे बीजेपी में कई नेता मौजूदः सचिन पायलट
12:24PM हम लगातार राजस्थान CM के इस्तीफे की मांग करते रहेंगेः सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम लगातार राजस्थान CM वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते रहेंगे. कल सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.
12:17PM दिल्ली सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों पर ESMA लगाया
दिल्ली सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों पर ESMA लगाया. सरकार के अल्टीमेटम के बावजूद काम पर नहीं लौटे डॉक्टर.
12:10 PM पूर्व गृह सचिव ने कहा भगोड़ा है ललित मोदी
पूर्व गृह सचिव ने कहा भगोड़ा है ललित मोदी. मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का ललित मोदी से मिलना गलत.
12:03PM कल शाम 4 बजे सिस्टर निर्मला का अंतिम संस्कार होगा
कल शाम 4 बजे सिस्टर निर्मला का अंतिम संस्कार होगा.
11:52AM अभिषेक बनर्जी के बयान पर CPI-M नेता मोहम्मद सलीम की प्रतिक्रिया
अभिषेक बनर्जी के 'आंख निकाल देंगे...' बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआईएम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा, 'जब सइयां भए कोतवाल तो अब डर काहेंका'
11:37AM सिस्टर निर्मला के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक जताया
सिस्टर निर्मला के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक जताया.
11:29AM नोएडा में अगले 3 दिनों तक रहेगा पावर कट
नोएडा में अगले 3 दिनों तक रहेगा पावर कट. बिजली का टावर गिरने से पैदा हुई समस्या. अगले 3 दिन 12 से 15 घंटे होगा पावर कट.
11:25AM शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'बढ़ता बिहार' नहीं 'डरता बिहार'
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के 'घर वापसी' बयान पर निशाना साधते हुए कहा. 'बढ़ता बिहार' नहीं 'डरता बिहार' हो गया है जबसे जंगल राज-2 आया है.
10:54 AM जयललिता के खिलाफ कर्नाटक सरकार ने SC में दाखिल की याचिका
जयललिता के खिलाफ DA केस में कर्नाटक सरकार ने SC में दाखिल की याचिका.
10:41 AM झारखंड: MLA कमल किशोर भगत को 7 साल की जेल
झारखंड: MLA कमल किशोर भगत को 7 साल की जेल. रांची में डॉक्टर पर हमले का मामला.
10:29 AM PM मोदी ने सिस्टर निर्मला के निधन पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिस्टर निर्मला के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है.
My deepest condolences to the Missionaries of Charity family on the passing away of Sister Nirmala.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2015
10:10 AM AIMPLB के महासचिव की चिट्ठी, योग को बताया गैर-इस्लामिक
10:09 AM चिट्ठी में योग न करने का फरमान
10:08 AM AIMPLB ने सभी मुस्लिम संस्थानों को लिखी चिट्ठी
10:07 AM योग पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की चिट्ठी
09:47 PM मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रमुख सिस्टर निर्मला का निधन
मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रमुख बनीं सिस्टर निर्मला का 81 साल की उम्र में निधन.
09:35AM BHU ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने 28 जून को वाराणसी जाएंगे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को वाराणसी जाएंगे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 28 जून को 3.40 बजे एयरफोर्स के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 4.05 बजे हेलीकॉप्टर से डीरेका हैलीपैड पर उतरेंगे. 4.10 बजे सड़क मार्ग से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर जाएंगे. 4.25 से 4.40 बजे तक ट्रॉमा सेंटर के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे. 4.45 बजे डीरेका के लिए प्रस्थान करेंगे. 5 से 6 बजे तक डीरेका में इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम का शुभारंभ बटन दबाकर करेंगे और यहीं जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 6.15 बजे हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे. 6.40 बजे दिल्ली के लिए विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे.
09:24AM डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को CM रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को छत्तीसगढ़ CM रमन सिंह, मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर के जरिए दी श्रद्धांजलि.
My sincere tribute to Late Shri Dr. Syama Prasad Mookerjee, noted educationalist & social reformer on his death anniversary.
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 23, 2015
Paying tribute to the great visionary, educator and humanist Dr. Shyama Prasad Mukherjee on his death anniversary. pic.twitter.com/G4f43VbpbA
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2015
महान शिक्षाविद,चिंतक,भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन pic.twitter.com/8ZVJ8Ghmrn
— Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) June 23, 2015
09:09AM पाकिस्तानः कराची में लू से लगभग 400 लोगों की मौत
पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध के अलग-अलग हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और राजधानी कराची में अब तक करीब 400 लोगों की लू से मौत हो चुकी है. पाकिस्तान में पिछले एक दशक में यह गर्मी का सबसे बुरा हाल है. सेना पीडि़तों की सहायता के लिए आगे आ गई है.
09:05AM 'अपराधी भी हम, न्यायाधीश भी हम' ट्वीट से कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
'अपराधी भी हम, न्यायाधीश भी हम' ट्वीट से कांग्रेस का बीजेपी पर हमला-
अपराधी भी हम, न्यायाधीश भी हम ! #ModiGate pic.twitter.com/lwkzZJNBuM
— INC India (@INCIndia) June 23, 2015
08:52AM मुंबईः खराब मौसम की वजह से उड़ानों पर असर
मुंबईः खराब मौसम की वजह से उड़ानों पर असर. फ्लाइट 15 से 30 मिनट की देरी से उड़ रही हैं. दक्षिण मुंबई में बारिश के चलते कुछ स्कूल बंद. फिलहाल लोकल ट्रेनों पर नहीं पड़ेगा असर.
08:51AM मद्रास हाई कोर्ट ने रजनीकांत को नोटिस जारी किया
मद्रास हाई कोर्ट ने एक फाइनेंसर की याचिका पर तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत को नोटिस जारी किया है. फाइनेंसर ने रजनीकांत के दामाद के पिता कस्तूरी राजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की है. फाइनेंसर मुकुंद बोत्रा ने दलील दी है कि कस्तूरी राजा ने उसे लिखित आश्वासन दिया था कि अगर वह उधार ली हुई रकम को लौटाने में असफल रहे तो तब रजनीकांत इसका भुगतान करेगा.
08:49AM 12 नक्सलियों की हत्या के विरोध में झारखंड में आज बंद का ऐलान
नक्सलियों ने झारखंड में आज बंद बुलाया. पलामू में पुलिस फोर्स के 12 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में बुलाया गया बंद.
08:39AM AAP ने पूछा, क्या जेटली की संपत्ति 1 साल में 32 से 136 करोड़ हो जाना स्वाभाविक घटना?
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने ट्वीट किए-
क्या वित्त मंत्री अरुण जेटेली की संपत्ति 1 साल में 32 से 136 करोड़ हो जाना स्वाभाविक घटना?क्या उन्हें अपने आय का स्रोत नही बताना चाहिये?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 23, 2015
IPL घोटाले के खेल की जानकारी अरुण जेटेली को थी फिर 1 साल में वित्त मंत्री के तौर पर वो खामोश क्यों थे? ललित मोदी पर कोई कार्यवाही क्यों नही?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 23, 2015
अगर देश के वित्त मंत्री ललित मोदी और दुष्यंत के बीच हुए लेन-देन को बिज़नेस कहेंगे तो अपने कांग्रेसी भाई वाड्रा और DLF डील को क्या कहेंगे?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 23, 2015
08:36AM हिमाचल प्रदेश के CM को पीएम मोदी ने दी बधाई
हिमाचल प्रदेश के CM को पीएम मोदी ने दी बधाई
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री @virbhadrasingh जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनायें ।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2015
08:22AM सुबह 11 बजे तक हड़ताल खत्म करें डॉक्टरः दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने कहा कि सुबह 11 बजे तक हड़ताल खत्म करें डॉक्टर, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों की सारी मांग मानी.
08:07AM मुंबईः दादर-सीएसटी के बीच ट्रेन सेवा प्रभावित
दादर-सीएसटी के बीच ट्रेन सेवा प्रभावित. दादर स्टेशन पर ओवरहेड वायर टूटा. प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर टूटा ओवरहेड वायर.
मोदी विवाद पर कांग्रेस के PM से 5 सवाल
ललित मोदी विवाद पर कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार को बचने का कोई मौका नहीं देना चाहती. कांग्रेस इस मामले को जिंदा रखना चाहती है और इसी कड़ी में सोमवार को गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पांच सवाल रखे.
07:44AM मुंबईः काले बादल छाए, तेज बारिश की आशंका
मुंबई में काले बादल छाए, तेज बारिश की आशंका. बीएमसी डिजास्टर सेल के मुताबिक सुबह 5.30 कोलाबा में 29 मिमी तक बारिश, सांताक्रूज में 50 मिमी तक बारिश. ट्रेनों के समय में फिलहाल कोई बदलाव नहीं.
07:38 AM आज शुरू हो रहा है दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र
07:22 AM मोदी और शाह पर पोस्टर के जरिए साधा निशाना
06:20 AM सेंट स्टीफंस छेड़छाड़ केस: सतीश कुमार ने दाखिल की अंतरिम जमानत याचिका
05:30 AM रमजान में दिन में खाने के आरोपी दो लड़कों को ISIS ने सूली चढ़ाया
सुशील मोदी की पत्नी ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ किया मानहानि का केस
सलमान की पलभर की मौजूदगी से दौड़ पड़ी ये फिल्में
12:05 AM दिल्ली में अभी जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल
12:01 AM नोएडा-दिल्ली टोल पर कार दुर्घटना, चार घायल