scorecardresearch
 

20 जनवरी, 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
धरना के दौरान लोगों को संबोधित करते केजरीवाल
धरना के दौरान लोगों को संबोधित करते केजरीवाल

10: 13 PM धरना-प्रदर्शन के दौरान 5 पुलिसकर्मी घायल
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना प्रदर्शन के दौरान करीब पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. धरनास्‍थल पर करीब 4000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

08:58 PM फिर पीएम आवास पहुंचे गृह मंत्री सुशील शिंदे
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने को लेकर गृह मंत्री सुशील शिंदे फिर पीएम आवास पहुंच गए हैं. अभी शिंदे कुछ देर पहले ही पीएम आवास से लौटे थे. पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक चल रही है.

08:20 PM दिल्‍ली के दो मेट्रो स्टेशन कल भी बंद रहेंगे
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के चलते दो मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद रहेंगे. इन स्‍टेशनों में केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन शामिल हैं.

08:00 PM 'दवा के ओवरडोज से हुई सुनंदा पुष्‍कर की मौत'
सुनंदा पुष्‍कर की मौत दवा के ओवरडोज से हुई है. इस बात का दावा सोमवार को एक सूत्र ने किया. सोमवार शाम को एम्‍स ने पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी थी.

Advertisement

7:33 PM जैन समुदाय को अल्‍पसंख्‍यक का दर्जा मिला
जैन समुदाय को अब अल्‍पसंख्‍यक का दर्जा मिल गया है. सोमवार को इसकी मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट ने दे दी.

07:28 PM दिल्‍ली सीएम के धरने पर बैठने की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को पुलिस ने सौंपी
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने पर बैठने की रिपोर्ट पुलिस ने तैयार कर ली है. रिपोर्ट को गृह मंत्रालय को दिल्‍ली पुलिस ने सौंप दिया है.

06:28PM सौरभ भारद्वाज को हिरासत में नहीं लियाः दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा किसी भी मंत्री को नहीं लिया हिरासत में. खुद ही कार में आकर बैठ गए परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज

06:22PM पुलिस कमिश्नर को ही CM बना देना चाहिए थाः केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'देश की जनता देख रही है वो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी. किस आधार पर विधायक अखिलेश त्रिपाठी को पीटा गया? सौरभ भारद्वाज को क्यों गिरफ्तार किया गया? अगर पुलिस को ही तय करना है कि दिल्ली में क्या हो तो चुनाव क्यों करवाए गए, पुलिस कमिश्नर को ही CM बना देना चाहिए था.'

06:07PM AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी को अस्पताल ले जाया गया
AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी को अस्पताल ले जाया गया. उनके साथ चिकित्सा मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद. पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी को बेरहम से पीटा.

Advertisement

06:01PM क्या AAP ने सिस्टम को बर्बाद करने के लिए सरकार बनाई: BJP
बीजेपी नेता अरुण जेटली का आम आदमी पार्टी पर निशाना. ट्वीट किया, 'क्या AAP ने सिस्टम को अंदर से बर्बाद करने के लिए सरकार बनाई थी.'

05:55PM सौरभ भारद्वाज को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है पुलिस. रेल भवन के पास कार्यकर्ताओं को पकड़ा.

05:48PM हमारे विधायक को पुलिस ने बुरी तरह से पीटाः केजरीवाल
केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर मॉडल टाउन के एमलीए को पीटने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, हमारे विधायक अखिलेश त्रिपाठी को बुरी तरह से पीटा गया, आखिर क्यों?

05:40PM सुनंदा पुष्कर की ऑटोप्सी रिपोर्ट SDM की दी गई

05:30PM हिरासत में लिए जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता
दिल्ली पुलिस ने रेल भवन के पास मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू किया.

05:23PM सुनंदा पुष्कर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने AIIMS पहुंचे SDM
सुनंदा पुष्कर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने AIIMS पहुंचे SDM और दिल्ली पुलिस की टीम. 17 जनवरी को हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत.

05:22PM नपरजीत मुखर्जी होंगे WBHRC के नये चेयरमैन
पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजीपी नपरजीत मुखर्जी होंगे पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के नये चेयरमैन.

Advertisement

05:13PM आज शाम 7 बजे केजरीवाल से होगी मुलाकातः हुड्डा
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा- आज केजरीवाल के साथ मुलाकात हुई. शाम 7 बजे हरियाणा भवन में होगी मुलाकात.

05:10PM डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ रुपया. 1 डॉलर की कीमत 61.62 रुपये.

05:07PM सोमनाथ भारती को कारण बताओ नोटिस
दिल्ली बार काउंसिल ने सोमनाथ भारती को कारण बताओ नोटिस भेजा. भारती को 7 फरवरी तक देना होगा जवाब. बीजेपी नेता विजय गोयल की शिकायत पर भेजा नोटिस. सूबतों से छेड़छाड़ के मामले में सीबीआई कोर्ट की टिप्पणी के आधार पर विजय गोयल ने शिकायत दर्ज कराई थी.

04:51PM एक प्रशासक के तौर पर फेल हुए केजरीवालः किरण बेदी
किरण बेदी का अरविंद केजरीवाल पर हमला. कहा-दिल्ली की जनता अब खुद से यही पूछती होगी कि क्या उसने सही पार्टी के लिए वोट किया. केजरीवाल अब भी सामाजिक कार्यकर्ता की तरह बर्ताव कर रहे हैं, एक प्रशासक के तौर पर फेल हो गए हैं. AAP को ऐसा लगता है कि हर सवाल का जवाब प्रदर्शन हैं.

04:32PM ‘द एक्सपोज’ के लिए दुबले हुए एक्टर हिमेश रेशमिया
मशहूर म्यूजिक कंपोजर और कुछ कम मशहूर एक्टर हिमेश रेशमिया रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म का नाम है ‘द एक्सपोज’ और खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए हिमेश ने 20 किलो वजन घटाया है.

Advertisement

04:27PM AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज
कुमार विश्वास के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज. धार्मिक भावना आहत करने का मामला. श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति के सचिव आर पी मिश्रा की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला. धारा 295, धारा 295 (ए) के तहत केस दर्ज

04:11PM AAP की सरकार खुद ही कानून तोड़ रही हैः कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर जोरदार हमला. कहा- जिन लोगों को संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी मिली वहीं कानून तोड़ रहे हैं. संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. केजरीवाल जो कर रहे हैं वह बेहद ही निंदनीय है. उनके मंत्री कानून तोड़ते हैं और मुख्यमंत्री उन्हें बचाने के लिए खुद ही कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सरकार चलाने और एनजीओ चलाने में यही फर्क है. मुख्यमंत्री 1.7 करोड़ दिल्लीवालों की जरूरतों और जवाबदेही को नजरअंदाज करके तीन पुलिसवालों के पीछे पड़े हैं.

04:04PM आने वाले कुछ महीनों में मोदी देश के PM होंगेः यशवंत सिंन्हा
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बोला हमला. कहा- 'मेरी समझ में ये नहीं आता कि मनमोहन सिंह किस किस्म के प्रधानमंत्री हैं. आज तक सिर्फ एक बार चुनाव लड़े वो भी हार गए. इसके बाद वे कभी चुनाव नहीं लड़े. लोकसभा चुनाव में एनडीए को 300 सीटें मिलने का भरोसा है और आने वाले कुछ महीनों में मोदी इस देश के प्रधानमंत्री होंगे.'

Advertisement

03:50PM केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी अपने घर से ऑफिस पैदल गए. जाम लगने की वजह से परेशान. मनीष तिवारी को झेलना पड़ा आम आदमी पार्टी का विरोध. AAP कार्यकर्ताओं ने मनीष तिवारी के खिलाफ नारेबाजी की. मनीष तिवारी ने कहा-देश में अराजकता का माहौल है.

03:40PM महिलाओं को अधिकार देने की जरूरतः राहुल गांधी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस की महिला चौपाल. राहुल गांधी ने महिलाओं से घोषणापत्र के मुद्दे पूछे. राहुल गांधी ने कहा-महिलाओं को अधिकार देने की जरूरत.

03:30PM महाराष्ट्र सरकार ने बिजली दरों में 20 फीसदी की कटौती की

03:15PM रेल भवन के बाहर साउंड सिस्टम लगाने पर बवाल
आम आदमी पार्टी ने रेल भवन के बाहर साउंड सिस्टम लगाया. पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए इसका विरोध किया. पुलिस के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बहस. पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

03:10PM संजय दत्त का पैरोल 30 दिनों के लिए बढ़ाया गया
डिवीजनल कमिश्नर प्रभाकर देशमुख ने कहा कि संजय दत्त का पैरोल 30 दिनों के लिए बढ़ाया गया. संजय दत्त ने मान्यता दत्त की बीमारी का हवाला देते हुए पैरोल को बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी.

02:37PM नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार ने फिर साधा निशाना
नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार ने फिर साधा निशाना. कहा- 'गुजरात में 2002 में जो हुआ था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. जिम्मेदार लोगों को कभी माफ भी नहीं किया जा सकता.'

Advertisement

02:28PM दिल्ली पुलिस निकम्मी और भ्रष्ट हैः आम आदमी पार्टी
दिल्ली पुलिस के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा. पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा, 'आज महत्वपूर्ण दिन है. ये असाधारण घटना है कि एक मुख्यमंत्री को अपने ही राज्य में धरने पर बैठना पड़ रहा है. आम जनता का मानना है कि दिल्ली पुलिस भ्रष्ट है, निकम्मी है और जवाबदेही की कमी है. सागरपुर इलाके की घटना, जहां सास-ससुर ने मिलककर अपनी बहू को जला दिया पर पुलिस आनाकानी करती रही. दूसरी घटना है नई दिल्ली क्षेत्र की जहां पर डेनमार्क मूल की महिला के साथ बलात्कार हुआ. तीसरी घटना खिड़की एक्सटेंशन की है. केजरीवाल ने शिंदे को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की. पर उन्होंने पांच पुलिसवालों को न तो सस्पेंड किया और न ही ट्रांसफर. अब एक जांच की बात कर रहे हैं. सवाल यह है कि दिल्ली पुलिस आम जनता के लिए जवाबदेह है या नहीं.'

02:20PM संवैधानिक अराजकता पर उतरी AAP: मनीष तिवारी
केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, 'यह संवैधानिक अराजकता है. ऐसा संदेश दिया जा रहा है कि अगर महिलाएं हमारे हिसाब से कपड़े नहीं पहनती और हमारे मनमाफिक काम नहीं करती तो हम गुंडागर्दी करेंगे.'

02:10PM दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद रहेंगे
दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद रहेंगे. पटेल चौक, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय और आरसीआर स्टेशन बंद रहेंगे. केजरीवाल के धरने के कारण बंद रहेंगे.

02:05PM सिंगापुर में फंड जुटाने पर AAP के खिलाफ शिकायत
AAP के खिलाफ शिकायत दर्ज. सिंगापुर में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए भारतीय दूतावास परिसर के इस्तेमाल करने को लेकर पार्टी के चंदा जुटाने के खिलाफ शिकायत. गृहमंत्रालय, विदेश मंत्रालय और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज. शहजाद पूनावाला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी गणतंत्र दिवस का इस्तेमाल गैरकानूनी तरीके से फंड जुटाने के लिए कर रही है.

02:01PM तेज तारेः जानें आज क्या है आपके लिए शुभ
कौन सा अंक आपके लिए शुभ है? आपके लिए शुभ रंग क्या है, जानें सोनल वर्मा से तेज तारे के साथ.

01:53PM इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं एलियेस्टर कुक
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पहली बार स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार आठ हार के बाद वह कप्तान पद पर बने रहने को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला में 5-0 से करारी शिकस्त दी थी और अब वह वनडे श्रृंखला में भी 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. कुक ने पत्रकारों से कहा, 'अगले दो मैचों के बाद मैं कप्तानी के मसले पर फैसला करूंगा. हमें बैठकर कई बातों पर विचार करना है. मैं समझता हूं कि कुछ बदलाव होंगे. मेरा मानना है कि इंग्लिश क्रिकेट को भी कुछ बदलाव की जरूरत है.'

01:49 PM भारत ने सफलतापूर्वक अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया
भारत ने सोमवार को ओडिशा तट से सफलतापूर्वक अपनी परमाणु क्षमता संपन्न सामरिक मिसाइल अग्नि-4 का परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता करीब चार हजार किलोमीटर है. एकीकृत परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, 'परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. मिसाइल ने अपनी पूरी रेंज की दूरी तय की. रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण व्हीलर आयलैंड पर आईटीआर के परिसर नंबर चार से किया गया.

01:46PM सोमनाथ भारती को अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिएः BJP
बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि सोमनाथ भारती को अपनी भाषा का ख्याल रखना चाहिए. एक कहावत है कि शीशे के घर में रहने वाले दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते.

01:44PM जंतर-मंतर पर धरना करें अरविंद केजरीवालः दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को धरना रेल भवन से हटाकर जंतर मंतर ले जाने को कहा. सूत्रों के हवाले से खबर. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा का दिया हवाला.

01:23PM अगले 10 दिन तक धरने की जगह से करेंगे कामः केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 10 दिन तक धरना स्थल से ही चलेगी सरकार. सारे कैबिनेट फैसले यहीं लिए जाएंगे. AAP ने अपने कार्यकर्ताओं को रेल भवन के पास जुटने को कहा.

12:45PM केजरीवाल के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन. दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर के बाहर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन. 

12:44PM केजरीवाल को न्यायिक जांच पर भरोसा रखना चाहिएः शिंदे
केंद्रीय गृहमंत्री सुशिल कुमार शिंदे ने कहा कि धरने की इजाजत नहीं है गृह मंत्रालय के सामने. ऐसे मामलों में सामान्य तौर पर सीनियर अधिकारी जांच करते हैं पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. केजरीवाल को न्यायिक जांच का भरोसा रखना चाहिए. केजरीवाल को पद की गरिमा समझनी चाहिए.

12:37PM दिल्ली पुलिस की जांच में भरोसा नहीं: केजरीवाल
दिल्ली पुलिस की जांच में मुझे भरोसा नहीं. पैसे लेकर पुलिसवालों की पोस्टिंग होती है. मैं धरने के लिए 10 दिन की तैयारी करके आया हूं. संवैधानिक संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार.

12:20PM सेक्स रैकेट पुलिस के बिना नहीं चलताः केजरीवाल
दिल्ली पुलिस पर केजरीवाल का हमला. कहा- बलात्कार होता है, पुलिस कहती है जांच जारी है. पुलिस रेप रोकने में नाकाम. पुलिस की जवाबदेही तय होनी चाहिए. पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा था. गलत लोगों के साथ मिल जाती है पुलिस. पुलिस अफसरों के निलंबन की मांग ठुकराई. गृहमंत्री ने निलंबन की मांग ठुकराई. सोमनाथ भारती पर आरोप गलत. सेक्स रैकेट पुलिस की मर्जी के बिना नहीं चलता. लोगों से पैसे वसूलती है पुलिस. राखी बिड़ला के इलाके में पांच मर्डर हुए. क्या राखी बिड़ला घर से निकलना बंद कर दे? हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए धरने पर निकले हैं. पुलिस जब बात नहीं सुने तो जनता क्या करे? मंत्री का भी फोन नहीं उठाते पुलिसवाले. दिल्ली की सारी जनता यहां आए. घूस का पैसा ऊपर तक पहुंचने का शक होता है.

12:13PM रेल भवन के पास धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल को गृहमंत्रालय में धरने की इजाजत नहीं मिली. रेल भवन के पास एक पार्क में ही धरने पर बैठे केजरीवाल. उनके साथ 6 मंत्री भी दे रहे हैं धरना. दिल्ली पुलिस के 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दे रहे हैं धरना.

12:09PM जनता की तकलीफ का हिसाब देना होगा केजरीवाल कोः BJP
अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी का निशाना. दिल्ली बीजेपी के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'अगर मुख्यमंत्री को इसमें आनंद आता है तो मैं धरने के लिए 100 मुद्दे बता सकता हूं. जिस तरह से आज दिल्ली की जनता को तकलीफ हुई है इसका हिसाब देना होगा केजरीवाल सरकार को. अब उन्हें समझ में आ रहा होगा कि आंदोलन करने और सरकार चलाने में कितना अंतर है. अगर पुलसकर्मियों के खिलाफ शिकायत है तो उसकी जांच का भी एक तरीका है. लेकिन अगर सरकार का मुखिया ही बचकानी हरकत करेगा तो जनता का क्या होगा. जांच की रिपोर्ट आने दीजिए.'

11:49AM केजरीवाल को धरने की अनुमति मिलीः सूत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धरने की अनुमति मिली. गृहमंत्रालय के बाहर धरने की इजाजत मिली. 6 मंत्रियों समेत कर सकते हैं धरना. 12 बजे के बाद धरने की इजाजत. AAP के सूत्रों के हवाले से खबर.

11:43AM देखता हूं मुख्यमंत्री को कैसे रोकती है पुलिसः केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आज तक से कहा, '12 बजे तक परेड की रिहर्सल खत्म होने का इंतजार करूंगा. देखता हूं कि कैसे मुख्यमंत्री को रोकती है दिल्ली पुलिस. '

11:23 AM रेल भवन के पास अरविंद केजरीवाल को रोका गया
रेल भवन के पास अरविंद केजरीवाल के काफिले को रोका गया. गृह मंत्रालय के बाहर धरना देने जा रहे हैं केजरीवाल. रायसीना रोड पर पुलिस ने रोका. फिलहाल अपने कार में ही बैठे हैं केजरीवाल. दिल्ली पुलिस और केजरीवाल के बीच बातचीत जारी.

11:08AM जांच के बाद ही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगीः शिंदे
केजरीवाल के धरने पर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि जांच के बाद ही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी.

10:55 AM दिल्ली सचिवालय से निकले अरविंद केजरीवाल
धरना देने के लिए सचिवालय से निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. धरना से पहले केजरीवाल ने अपनी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.

10:52AM दिल्ली हाईकोर्ट में निजी स्कूलों की अर्जी खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट में निजी स्कूलों की अर्जी खारिज. नर्सरी एडमिशन के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल की गाइडलांइस रहेगी जारी.

10:49 AM केजरीवाल के खिलाफ धरना देंगी AAP नेता टीना शर्मा
केजरीवाल के खिलाफ उन्हीं की पार्टी की नेता टीना शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है. टीना शर्मा केजरीवाल के खिलाफ धरना देंगी. वह रेल भवन पहुंच चुकी हैं.

10:4 AM दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग शुरू
दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग शुरू, यूपी पुलिस की दो जीप सचिवालय पहुंची, कुल 12 पुलिसकर्मी इसमें मौजूद

9:38 AM केजरीवाल को गृह मंत्रालय तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा: सूत्र
सूत्रों से हवाले से खबर है कि केजरीवाल को गृह मंत्रालय के बाहर धरना देने की इजाजत नहीं है. साथ ही मीडिया को भी कवरेज की इजाजत नहीं है. बताया जा रहा है  कि केजरीवाल को गृह मंत्रालय तक पहुंचने ही नहीं दिया जाएगा. गृह मंत्री शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

9:15 AM 10 बजे से गृह मंत्रालय के बाहर केजरीवाल का धरना, 4 मेट्रो स्टेशन बंद
3 पुलिस अफसरों को सस्पेंड करने की मांग पर अरविंद केजरीवाल आज सुबह 10 बजे से गृहमंत्री के कार्यालय के बाहर धरना देंगे. चार मेट्रो स्‍टेशन केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, रेस कोर्स, उद्योग भवन को बंद किया गया है. ये मेट्रो स्टेशन दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे. नई दिल्‍ली इलाके में धारा 144 भी लगाई गई है. आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक भी धरना देंगे.

11:30 PM सुनंदा की मौत का मुझे अफसोस है: मेहर तरार
पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मुझे सुनंदा की मौत का बेहद अफसोस है. उन्होंने कहा कि ट्विटर विवाद में कोई सच्चाई नहीं है.

Advertisement
Advertisement