So so sooooo proud of you 😘😘 fighter .. 💪💪💪 #favorite #champion @Pvsindhu1 pic.twitter.com/lLkS3gwLrM
— Sania Mirza (@MirzaSania) August 18, 2016
11:14 PM ओलंपिक में हिस्सा लेंगे नरसिंह, WADA ने दी क्लीन चिट
FLASH: #NarsinghYadav cleared by CAS to participate: Narsingh's lawyer #Rio2016
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
10:50 PM सिंधू और साक्षी को सलाम:शाहरुख खान
सिंधू और साक्षी को सलाम:शाहरुख खान
Sakshi….Sindhu…. Dono ko Salaam! pic.twitter.com/RFhfUkUpsS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 18, 2016
10:45 PM PM मोदी ने सिंधू को दी बधाई और कहा- फाइनल के लिए शुभकामनाएं
PM मोदी ने सिंधू को ट्वीट कर दी बधाई
Superb performance @PvSindhu1. You make India proud! Best of luck for the finals. #Rio2016 pic.twitter.com/kXwqodB3K7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016
10:34 PM सिंधू तुमने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है: अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन ने पीवी सिंधू की ट्विटर पर जमकर तारीफ की
T 2352 - #PVSindhu ...aapne 'bolne walon' ki bolti bund kar di .. karm bolta hai aur wo kabhi kabhi 'kalam' ko bhi hara deta hai ! BADHAI !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2016
10:25 PM सिंधू के पिता चाहते हैं बेटी गोल्ड जीते
सिंधू के माता पिता इस कामयाबी से बेहद खुश हैं और उन्हें उम्मीद है की उनकी बेटी अब गोल्ड मेडल जीत कर आएगी.
We will be celebrating now, we are extremely happy and proud: PV Sindhu's mother #Rio2016 pic.twitter.com/jKm3IoZppT
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
10:10 PM विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने ट्वीट करके सिंधू को बधाई दी और कहा कि अब गोल्ड के लिए खेलो
विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने ट्वीट करके सिंधू को बधाई दी और कहा कि अब गोल्ड के लिए खेलो.
We are proud of you. Praying for your Gold. @Pvsindhu1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 18, 2016
09:52 PM चौथा टेस्ट: बारिश के चलते खेल रुका, लंच तक स्कोर 62/2
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज में बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बारिश ने रुकावट पैदा की है. बारिश के चलते लंच का ऐलान किया गया है.
09:37 PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रियो सेमीफाइनल में जीत पर पी वी सिंधू को दी बधाई
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को जीत के बाद बधाइयों का तांता लग गया है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री विजय गोयल सहित तमाम हस्तियों ने भी दी बधाई
Hearty congratulations #PVSindhu, well played, all the best for the finals #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) August 18, 2016
Superb performance @PvSindhu1. You make India proud! Best of luck for the finals. #Rio2016 pic.twitter.com/kXwqodB3K7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016
09:21 PM रियो: बैडमिंटन सेमीफाइनल में पीवी सिंधू की जीत, सिल्वर मेडल पक्का
जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय खिलाड़ी. सिंधू ने जापानी खिलाड़ी को 21-19, 21-10 से हराया. शुक्रवार को गोल्ड मेडल के लिए होगी स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना से भिड़ंत.
08:57 PM जम्मू कश्मीर के हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ली बैठक
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ-साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृह सचिव शामिल रहे.
08:37 PM IT-KARVY सर्वे: अभी चुनाव हुए तो एनडीए को मिल सकती हैं 304 सीटें
यूपीए को 94 सीटें मिलने का अनुमान जबकि अन्य को मिल सकती हैं 145 सीटें .
08:32 PM IT-KARVY सर्वे: 33 फीसदी ने कहा, अच्छे दिन नहीं आए
सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि क्या अच्छे दिन आ गए? इस पर 55 फीसदी ने कहा 'नहीं'. जबकि 33 फीसदी का कहना था कि अच्छे दिन आ गए हैं.
08:25 PM IT-KARVY सर्वे: 50 फीसदी के मुताबिक मोदी पीएम के लिए बेहतर उम्मीदवार
13 फीसदी ने राहुल गांधी को, 6 फीसदी ने सोनिया गांधी को, 3 फीसदी ने मायावती और 2 फीसदी ने मुलायम सिंह को पीएम के लिए बेहतर उम्मीदवार बताया है.
08:20 PM IT-KARVY सर्वे: 2019 में पीएम मोदी के लिए राहुल सबसे बड़ा खतरा
सर्वे में शामिल लोगों में से बहुमत की राय है कि राहुल गांधी 2019 में होने वाले आम चुनाव में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा चुनौती देने में सक्षम हैं.
08:12 PM IT-KARVY सर्वे: 9 फीसदी ने कहा, अल्पसंख्यक विरोधी है मोदी सरकार
44 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज को अच्छा बताया, 9 फीसदी ने बताया बहुत अच्छा.
08:03 PM IT-KARVY सर्वे: बतौर पीएम मोदी के कामकाज को 35 फीसदी ने कहा औसत
53 फीसदी लोगों ने बताया शानदार, 17 फीसदी ने बताया मोदी सरकार को गरीबों की सरकार. 12 फीसदी ने कहा, मोदी की सरकार अमीरों की सरकार, 9 फीसदी के पीएम मोदी के कामकाज को बताया खराब.
07:54 PM चौथा टेस्ट: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए, धवन की जगह मुरली विजय और जडेजा की जगह पुजारा टीम में शामिल
07:36 PM IT-KARVY सर्वे: सबसे बेहतर सीएम केजरीवाल, दूसरे पर नीतीश कुमार
अपने राज्य में लोकप्रियता के मामले में केजरीवाल नंबर 6 पर, 87 फीसदी ने नीतीश कुमार को लोकप्रिय बताया
07:25 PM रियो ओलंपिक: कुश्ती में बबीता कुमारी को ग्रीस की मारिया ने हराया
07:18 PM INDvsWI 4th Test: मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट का टॉस अभी मैदान गीला होने की वजह से नहीं हो पाया है.
07:02 PM लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के खिलाफ फतवा जारी
UP: Dargah-e-Ala Hazrat in Bareilly passes fatwa against LeT Chief Hafiz Saeed pic.twitter.com/zZLgfG9C9y
— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2016
06:54 PM दिल्ली: ACB ने DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की सचिव को तलब किया
मालीवाल पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के लगे हैं आरोप. एसीबी ने जांच में सहयोग के लिए दिल्ली महिला आयोग की सचिव को तलब किया है. गुरुवार को ही हुई है छापेमारी.
06:43 PM वी पी सिंह बदनोर को चंडीगढ़ के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बदनोर केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक का कामकाज भी देखेंगे. बदनोर को पंजाब के राज्यपाल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
06:34 PM सीरिया: सिरते में फिदायीन हमला, कम से कम 8 की मौत
सुरक्षा बलों ने दी जानकारी, सैनिकों को निशाना बनाकर दो कारों में किए गए धमाके.
06:18 PM आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
पंजाब विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नाम. अटारी (सुरक्षित) सीट से जसविंदर सिंह जहांगीर को टिकट दिया गया. नाभा (सुरक्षित) सीट से देव मान को टिकट.
06:04 PM एफआईआर में देशद्रोह का आरोप लगाना गलत है: एमनेस्टी इंटरनेशनल
We believe that the charge of sedition applied in the FIR, is totally wrong: Amnesty India Executive Dir Aakar Patel pic.twitter.com/HNdKFgKGYT
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
The information in the complaint has factual errors, we don't believe that it was right to have applied a sedition in the FIR: Aakar Patel
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
05:39 PM इस साल की अमरनाथ यात्रा संपन्न, 10 साल में सबसे कम श्रद्धालुओं ने की यात्रा
पवित्र अमरनाथ गुफा में छड़ी मुबारक की पूजा के साथ ही इस साल की अमरनाथ यात्रा सम्पन्न हो गई. इस साल कश्मीर में जारी तनाव के चलते महज 2 लाख और 2 हजार श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की जो पिछले 10 साल में सबसे कम है.
05:29 PM तुर्की में कार बम धमाका, तीन की मौत, 100 घायल
एलजिग शहर में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया धमाका, कम से कम तीन पुलिसवालों की मौत. करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कुछ घंटे पहले ऐसे ही धमाके में तीन लोग मारे गए थे.
05:25 PM ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिक का परिवार कल CM केजरीवाल से मिलेगा
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वालीं साक्षी मलिक का परिवार, 19 अगस्त की सुबह 10:30 बजे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात करेगा.
05:19 PM इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4
05:11 PM सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस: मुंबई कोर्ट ने एन के अमीन को बरी किया
Mumbai court discharged NK Amin in Sohrabuddin fake encounter case. Including him total 11 accused of the case have been discharged till now
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
05:02 PM कतर एयरवेज के प्लेन की इस्तांबुल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही विमान के एक इंजन में लग गई थी आग. फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं.
04:49 PM बलूचिस्तान, PoK के कई लोगों ने पीएम को खत लिखा है: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप का बयान, भारत सरकार ने पहले भी बलूचिस्तान पर बयान दिया है.
04:42 PM लुधियाना में बस से कुचलकर 2 लोगों की मौत, भीड़ ने बस में आग लगाई
Baddowal (Ludhiana): Locals set bus on fire after it ran over two persons who died on the spot. pic.twitter.com/s7GYit4jgk
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
04:05 PM MP: डिंडोरी जिले में बस और कार की टक्कर में 7 लोगों की मौत
Seven dead after head on collision between a bus and a car in Madhya Pradesh's Dindori district pic.twitter.com/qMuqrvGAqf
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
03:56 PM इतना अच्छा काम करने वाले DCW को भी मोदी जी ने नहीं बख्शा: केजरीवाल
इतना अच्छा काम करने वाले DCW को भी मोदी जी ने नहीं बख़्शा। ये बहुत बुरा किया मोदी जी ने। https://t.co/mHw8GBHxEP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 18, 2016
03:54 PM J-K: पुलवामा में एक शख्स की मौत, परिजनों ने लगाया आर्मी पर पीटने का आरोप
03:41 PM पंजाब चुनाव के लिए शराब के ठेको पर पाबंदी: प्रशांत भूषण
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक साल तक शराब की नई दुकानों को लाइसेंस नहीं देने के फैसले पर सवाल खड़ा किया है. स्वराज अभियान के संस्थापक और केजरीवाल के पूर्व सहयोगी प्रशांत भूषण ने कहा कि ये पाबंदी पंजाब चुनाव तक के लिए है.
03:14 PM काबुल में IED ब्लास्ट, 1 बच्चा घायल
Magnetic IED reportedly detonated in PD4 in Kabul city minutes ago. One child reportedly injured: TOLO news
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
02:38 PM तुर्की में 2 अलग-अलग जगहों पर हुए कार बम धमाकों में घायलों की संख्या 219 हुई
Officials say Injury toll in 2 separate car bombings in Turkey reaches 219. (Source AP)
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
02:22 PM रेलवे ने साक्षी मलिक का प्रमोशन किया
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को भारतीय रेलवे ने प्रमोट कर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर बना दिया है. अब तक वो क्लर्क थीं.
02:00 PM स्मृति इरानी ने सियाचिन में सेना के जवानों को बांधी राखी
Textiles Minister Smriti Irani celebrates Raksha Bandhan with Army Jawans deployed at Siachen base camp. pic.twitter.com/nUtWhtfoFw
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
01:38 PM गोपालगंज मामले पर बोले नीतीश- पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख रुपये देंगे
If found that people died due to spurious alcohol then we will provide Rs 4 lakh to victims family: Nitish kumar pic.twitter.com/X70c5T2Ayy
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
01:29 PM राजस्थान: कोटा में IIT के छात्र ने की खुदकुशी
कोटा में IIT की कोचिंग कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र एमपी के गुना का रहने वाला था. जो यहां अपने बड़े भाई के साथ कोटा में IIT की कोचिंग कर रहा था. वह तीन महीने से यहां रह रहा था. रात को जब उसका बड़ा भाई कमरे पर आया तो उसने देखा कमरे का दरवाजा बंद है. जब धक्का देकर दरवाजा खोला तो फंखे पर लटका हुआ था. आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है.
01:14 PM साक्षी मलिक के पिता को कल सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार साक्षी मलिक के पिता को कल सम्मानित करेगी. साक्षी के पिता DTC कर्मचारी हैं.
01:07 PM अगले दो घंटे में मुजफ्फरनगर, मेरठ और बल्लभगढ़ में होगी बारिश
अगले दो घंटे में मुजफ्फरनगर, मेरठ और बल्लभगढ़ के कई इलाकों में होगी बारिश.
01:06 PM मुंबई: किडनी रैकेट केस में 5 डॉक्टरों को मिली जमानत
#FLASH Bail granted to all 5 doctors of Hiranandani Hospital (Mumbai), who were arrested for allegedly carrying out illegal kidney racket
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
01:00 PM कश्मीर मामले पर कांग्रेस की एक राय नहीं: वेंकैया नायडू
दिग्विजय सिंह पर वेंकैया नायडू ने निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर मामले पर कांग्रेस की एक राय नहीं है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस असंवेदनशील है.
12:43 PM असम: टी गार्डन के पास IED बरामद, इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई
IED bomb discovered near a tea garden in Tinsukia district, Assam. Bomb Squad working to defuse the bomb. Security in the area increased.
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
12:40 PM CM केजरीवाल को दिल्ली की महिलाओं ने बांधी राखी
पूरे देश में गुरुवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बहने अपने भाइयों के घर जा कर राखियां बांध रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भी महिलाएं उन्हें रखी बांधने पहुंची. बदले में सीएम ने उन्हें तोहफे में ढेर सारी दुआएं दीं. उन्होंने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम बढ़ाने की बात भी की.
12:36 PM तुर्की: पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला, कई घायल
Attack on police HQ in eastern Turkey, several wounded: AFP
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
12:21 PM भर्ती मामले में DCW कार्यालय में ACB की छापेमारी
Team of Delhi Anti-Corruption Branch (ACB) conducts a raid at DCW office based on complaint related to recruitment. pic.twitter.com/IvF8b1Ooxn
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
12:20 PM अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में हो सकती है भारी बारिश
12:10 PM बिहार के गोपालगंज में मरने वालों की संख्या 15 हुई
Gopalganj (Bihar) UPDATE: Death toll has risen to 15 says DM of Gopalganj
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
11:50 AM लालू प्रसाद यादव ने पीपल के पेड़ को राखी बांधकर मनाया रक्षा बंधन
Lalu Prasad Yadav celebrates Raksha Bandhan, ties rakhi to a peepal tree at his residence in Patna. pic.twitter.com/PFFbTwGPHs
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
11:44 AM दिल्ली एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ आर्मी मेजर गिरफ्तार
11:38 AM PoK भारत का हिस्सा है: निर्मल सिंह
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा कि PoK भारत का हिस्सा है. PoK को आजाद कराने की कोशिश की जाए.
11:35 AM J-K में तनाव के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार: निर्मल सिंह
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर में तनाव के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बुरहान आतंकी था उसके साथ आतंकी जैसा बर्ताव हुआ.
11:24 AM हम भीड़ नहीं संगठन के लिए काम करने वाले लोग हैं: PM
Hum bheed nahi sangathan kay liye kaam karne wale log hain; koi bhi lok lubhaawni wali baat kardo to bheed mil jaati hai: PM Modi in Delhi
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
11:23 AM दिल्ली: हथियार तस्करों के पास से हथियार बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार सप्लाई करने वाले एक गैंग को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली के सराय काले खा में हथियारों की सप्लाई होने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया. पुलिस को उनके पास से 4 चयनीज स्टार पिस्तौल, 4 वॉल्टर पिस्टल, 1 साइसर पिस्तौल और एक यू एस मेड पिस्टल मिली है. 17 मोबाइल और दो गाड़िया पुलिस ने बरामद की है.
11:16 AM बीजेपी मुख्यालय राष्ट्रहित को समर्पित: PM मोदी
11:14 AM नई सोच के साथ राष्ट्रनिर्माण होगा: PM मोदी
11:11 AM बीजेपी ने देश में सबसे ज्यादा बलिदान दिया: PM मोदी
11:10 AM BJP ऐसी पार्टी है जिसे हमेशा विपरीत प्रवाह का सामना करना पड़ा: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि BJP ऐसी पार्टी है जिसे हमेशा विपरीत प्रवाह का सामना करना पड़ा. हर प्रयास को बुरी नजर से देखा गया परखा गया.
11:05 AM साक्षी मलिक ने तिरंगे को नई ताकत दी है: मोदी
11:01 AM दिल्ली: पीएम मोदी ने बीजेपी के नए दफ्तर की नींव रखी
10:44 AM महाराष्ट्र: BJP विधायक रामचंद्र अवसरे पर केस दर्ज
BJP विधायक रामचंद्र अवसरे पर कांन्टेबल से मारपीट करने का आरोप है.
10:38 PM हिमाचल: मकान ढहा, 2 की मौत, 5 घायल
Himachal: 2 people dead, 5 injured after a house collapsed in Hatkoti area of Shimla, rescue operations underway pic.twitter.com/yxnEuOPo7c
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
10:18 PM PM मोदी ने बीजेपी के नए दफ्तर का शिलान्यास किया
PM Modi lays foundation stone of new building of BJP headquarters in Delhi, along with party President Amit Shah pic.twitter.com/wIXSJNumj2
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
10:12 AM PM मोदी नए बीजेपी हेडक्वार्टर के 'भूमि पूजन' में पहुंचे
PM Narendra Modi attends 'Bhoomi Poojan' for new building of BJP headquarters in Delhi pic.twitter.com/6PSuZM20k5
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
10:00 AM डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की गिरावट
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ रुपया 66.86 पर कारोबार कर रहा है.
09:30 AM तुर्की: कार बम धमाके में 3 की मौत, 40 घायल
Three killed, 40 wounded in PKK car bomb attack in eastern Turkey: AFP
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
09:11 AM साक्षी मलिक को 2.5 करोड़ रुपये देगी हरियाणा सरकार
#FLASH Haryana Govt announces Rs 2.5 crore & a Govt job for #Rio2016 Bronze medallist wrestler #SakshiMalik
— ANI (@ANI_news) August 18, 2016
09:05 AM गोपालगंज हादसा: IG का बयान- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब पीने की बात नहीं
बिहार के गोपालगंज में 13 लोगों की मौत का मामले में मृतकों के परिवार ने दावा किया कि जहरीली शराब पीने से हुई मौत. जबकि IG का बयान- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब पीने की बात नहीं.
08:58 AM शाबाश साक्षी, भारत को तुम पर गर्व है: सुषमा स्वराज
साक्षी मालिक - शाबाश. भारत को तुम पर गर्व है. Sakshi Malik - shabash. India is proud of you. #SakshiMalik
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 18, 2016
08:30 AM रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साक्षी को दी जीत की बधाई
Congratulations to #SakshiMalik on her phenomenal achievement of winning India's first medal at #Rio2016. You made us proud.
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) August 18, 2016
08:20 AM रक्षा बंधन के मौके पर आज DTC बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा
On the occasion of Raksha Bandhan, DTC offers free travel to all women today
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 18, 2016
08:15 AM अरुण जेटली ने साक्षी मलिक को दी जीत की बधाई
Congrats #SakshiMalik on winning #wrestling bronze at the #Rio2016 She has created history & made the country proud. pic.twitter.com/ARwEoA20bb
— Arun Jaitley (@arunjaitley) August 18, 2016
07:55 AM दिल्ली: खुरेजी में एक बेकरी में ओवन फटा, 3 की मौत
पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में रस्क, टोस्ट बनाने के बेकरी में ओवन फटने से हुए ब्लास्ट में तीन मजदूरों की मौत हो गई.
07:53 AM मुंबई: पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत
07:32 AM गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने साक्षी मलिक को दी बधाई
What a sweet win for India! On the Rakshabandhan diwas Congratulations #SakshiMalik from all of us.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 18, 2016
07:07 AM 10 सेकंड में मेरी जिंदगी बदल गई: साक्षी मलिक
06:35 AM पीएम मोदी ने दी सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
Best wishes to everyone on this very special day of Raksha Bandhan. रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016
06:09 AM रक्षा बंधन पर भारत की बेटी साक्षी ने मेडल जीतकर हम सभी को गौरवान्वित किया: PM मोदी
On this very auspicious day of Raksha Bandhan, Sakshi Malik, a daughter of India, wins a Bronze & makes all of us very proud. #Rio2016
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016
06:06 AM साक्षी मलिक ने रचा इतिहास, ब्रॉन्ज के लिए बधाई: PM मोदी
Sakshi Malik creates history! Congratulations to her for the Bronze. The entire nation is rejoicing.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016
05:57 AM करण जौहर ने साक्षी मलिक को बताया भविष्य के लिए उम्मीद
The innocent smile of achievement and our smile is of immense pride.....#SakshiMalik is the hope for the future.... pic.twitter.com/WTdJ1yZ43k
— Karan Johar (@karanjohar) August 18, 2016
05:33 AM हरियाणा के CM खट्टर ने दी साक्षी मलिक को बधाई, कहा- देश को है गर्व
Heartiest congratulations to Haryana's wrestler Sakshi Malik for winning India's first medal at #RioOlympics! The nation is proud of you!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 17, 2016
04:45 AM देश ने मुझ पर जो प्यार और भरोसा दिखाया, उसकी हमेशा रहूंगी शुक्रगुजार: साक्षी मलिक
The love and trust that the country has shown in me, I am forever grateful: #SakshiMalik to ANI after winning Bronze
— ANI (@ANI_news) August 17, 2016
04:23 AM जब भारत के लिए साक्षी मलिक ने जीता मेडल, परिवार ने मनाई खुशी
WATCH: Moment when #SakshiMalik 's family saw their daughter end India's medal drought at the Rio Olympics pic.twitter.com/mkGcx6LwQg
— ANI (@ANI_news) August 17, 2016
04:05 AM रियो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर साक्षी मलिक को राज्यवर्धन राठौर ने दी बधाई
Congrats #SakshiMalik for the #Bronze @ #Rio2016 . #IND's daughter, we are proud of you.. Well done👍 pic.twitter.com/DHpEQWCRvX
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 17, 2016
03:22 AM साक्षी मलिक पर हमें गर्व है, भारत के लिए पदक का इंतजार खत्म: वीके सिंह
The wait is over #SakshiMalik makes us proud. Our first medal,a bronze in womens wrestling #Rio2016 #KheloIndia pic.twitter.com/MFAUxoGMzo
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) August 17, 2016
03:10 AM खेल मंत्री विजय गोयल ने साक्षी मलिक को ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर दी बधाई
Congratulations to Sakshi Malik!!!.Wins First #Olympics #Bronze Medal for #IND in #Rio2016 #Kudos #proud #wrestling pic.twitter.com/foazEeuYDm
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) August 17, 2016
02:49 AM रियो ओलंपिक: साक्षी मलिक ने दिलाया भारत को पहला पदक, फ्रीस्टाइल कुश्ती में मिला ब्रॉन्ज मेडल
रियो ओलंपिक में साक्षी मलिक ने दिलाया भारत को पहला पदक, 58 किलो भार वर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती में मिला ब्रॉन्ज मेडल.
FLASH: First medal for India. Sakshi Malik defeats Kyrgyzstan's Aisuluu Tynybekova in Women's freestyle 58Kg #wrestling to win Bronze
— ANI (@ANI_news) August 17, 2016
02:05 AM दक्षेस के लिए मोदी की PAK यात्रा पर फैसला सही समय पर होगा: सरकार
सरकारी सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में इस साल आयोजित होने वाले दक्षेस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे या नहीं यह एक नीतिगत निर्णय होगा, जिस पर फैसला सही समय पर किया जाएगा.
01:14 AM रियो: साक्षी मलिक ने रेपचेज का मुकाबला जीता, मंगोलियाई महिला पहलवान को 12-13 से दी शिकस्त
रियो ओलंपिक में भारत की साक्षी मलिक ने 58 किग्रा फ्रीस्टाइल रेपचेज मुकाबले में मंगोलियाई महिला पहलवान को 12-13 से शिकस्त दी.
12:39 AM JK: अलगाववादी नेताओं ने की संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तक जुलूस निकालने की कोशिश
अलगाववादी नेताओं मीरवाइज उमर फारूक और सैयद अली शाह गिलानी ने नजरबंदी का उल्लंघन करते हुए कश्मीर मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजी) के कार्यालय तक जुलूस निकालने का प्रयास किया.
12:17 AM हमें नंबर एक बने रहने के लिए लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना होगा: कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे एवं आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम आज मिली नंबर एक की रैकिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही. कोहली ने कहा, 'इससे प्रोत्साहन मिलता है, लेकिन इससे टीम पर कुछ खास असर नहीं पड़ता. हमारा लक्ष्य अच्छा क्रिकेट खेलना रहा है और हम इसे ही जारी रखना चाहते हैं.'
12:01 AM पश्चिम बंगाल: कूचबिहार से TMC सांसद रेणुका सिन्हा का निधन
West Bengal : TMC MP from Coochbehar Renuka Sinha passes away
— ANI (@ANI_news) August 17, 2016