11:00PM शरद यादव को माफी मांगनी चाहिए: पीवीएल नरसिम्हा राव
These comments were completely irrelevant & uncalled for. He should apologize: GVL Narasimha
Rao, BJP on Sharad Yadav pic.twitter.com/l5OfDZyaRk
— ANI (@ANI_news) March 13, 2015
10:00 PM शरद यादव के बयान पर बोलीं बर्खा सिंह, अगर यही करना है तो जंगल चले
जाओ
Agar yehi karna hai toh jungle mai chale jaiye,Kalidas
ban jaiye: DCW Chairperson Barkha Shukla Singh on Sharad Yadav pic.twitter.com/GHeHsHzmPc
— ANI (@ANI_news) March 13, 2015
रोमांच की हद तक पहुंचा NZvsBAN
09:23PM दिल्ली की तरह दूसरे राज्यों में भी करेंगे जीत हासिल: केजरीवाल
आतंकी ओसामा बिन लादेन की नई तस्वीरें सामने आईं...
8:30PM
स्टिंग दिखाता है केजरीवाल की मानसिकता: शाजिया इल्मी
For me
this is not the sting operation but the mindset of Arvind Kejriwal: Shazia Ilmi, BJP pic.twitter.com/hb8NVeQIPz
— ANI (@ANI_news) March 13, 2015
7:25 PM मेरी टिप्पणी गलत नहीं, सबको समझा दूंगा: शरद यादव
बीमा बिल पर बहस के दौरान की
थी टिप्पणी.
6:50 PM हम सिस्टम को बदलना चाहते हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को एक मॉडल की
तरह पेश करेंगे.
6:34 PM नीतीश कुमार हमारे काम से घबरा गए: जीतनराम मांझी
5:40PM गैंगस्टर रवि
पुजारी के 2 साथी गिरफ्तार
दोनों के पास से पिस्टल भी बरामद.
5:22PM किसान विरोधी है भूमि अधिग्रहण बिल:
जयराम रमेश
Whatever Modi ji says, every1 knows Land
Acquisition bill is anti farmer, will oppose it in RS: Jairam Ramesh, Cong pic.twitter.com/SNx4WBZAx6
— ANI (@ANI_news) March 13, 2015
4:41PM मसरत रिहाई केस में जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र को सौंपी तीसरी रिपोर्ट
4:35PM
आंदोलन को साजिशों से बचाना होगा: योगेंद्र यादव
पार्टी में जितने भी गहरे मतभेद हों, इस आंदोलन में आस्था रखने वालों को कुछ ऐसा करना है ताकि आन्दोलन की एकता बनी रहे और इसकी आत्मा भी बची रहे।
— Yogendra Yadav (@AapYogendra) March 13, 2015
04:17 PM 200 स्कूलों को ज्यादा फीस पर नोटिस भेजा: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के शिक्षा मंत्री
मनीष सिसोदिया ने कहा, '200 प्राइवेट स्कूलों को ज्यादा फीस पर नोटिस दिया गया.'
04:03 PM आज ही जारी करूंगा स्टिंग:
आसिफ
आसिफ मोहम्मद ने आजतक से कहा कि कुछ ही घंटों में जारी करूंगा AAP नेता संजय सिंह का स्टिंग.
03:46
PM समुद्री सुरक्षा में नागरिकों का ध्यान देना होगाः पीएम मोदी
श्रीलंकाई संसद में मछुआरों के मुद्दे पर बोले पीएम
मोदी.
03:46 PM दोनों देश आतंकवाद से मिलकर लड़ सकते हैंः पीएम मोदी
03:45 PM मेरे क्षेत्र का भी बुद्धिज्म से पुराना नाता: पीएम मोदी
03:45 PM पड़ोसी देशों के साथ व्यापार को तरजीह: पीएम मोदी
03:40PM श्रीलंका की एकता और अखंडता सर्वोपरिः पीएम मोदी
श्रीलंकाई संसद में सम्बोधन के दौरान पीएम
मोदी ने कहा श्रीलंका ने दशकों तक आतंकवाद का सामना किया है.
03:30PM राज्यों को ताकत देना मेरी प्राथमिकता:
मोदी
श्रीलंका की संसद को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं 13 साल तक एक राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं. राज्यों को
ताकत देना बेहद जरूरी है.
03:27PM दोनों देशों के नागरिकों में गहरे संबंध: पीएम मोदी
श्रीलंका की संसद में PM मोदी
ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के नागरिकों में गहरे संबंध हैं. श्रीलंका में विकास भारत के लिए प्रेरणा.
03:20PM
हार्वर्ड विवाद में मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज
हार्वर्ड विवाद में मीसा भारती के खिलाफ मुज्जफरपुर कोर्ट में बीजेपी नेता चंद्रकिशोर
पाराशर ने दर्ज कराया केस.
03:10PM भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विरोध मार्च करेगा विपक्ष
भूमि अधिग्रहण बिल
के खिलाफ विपक्षी सांसद मंगलवार को करेंगे विरोध मार्च. विरोध मार्च की अगुवाई शरद यादव करेंगे.
02:42PM पाक उच्चायुक्त
अब्दुल बासित साउथ ब्लॉक पहंचे
पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित साउथ ब्लॉक पहंचे, जकी-उर-रहमान लखवी मामले में तलब किया
गया है बासित को
02:22 PM WC: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीन विकेट से
हराया
वर्ल्ड कप में पूल ए के मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया.
02:08PM लखवी की रिहाई
से भारत सरकार सख्त नाराजः सूत्र
लखवी की रिहाई से भारत सरकार सख्त नाराजः सूत्र.
13:30PM रातों रात कुछ ठीक
नहीं किया जा सकता, पहले वर्कआउट करो: पर्रिकर
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हम चाहते हैं कि
पाकिस्तान और चीन के साथ हमारे संबंध बेहतर हो, लेकिन रातों-रात सब ठीक नहीं किया जा सकता.
13:30PM रेप पीड़ितों को
मुफ्त इलाज दिया जाए: मुंबई हाईकोर्ट
मुंबई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दिए आदेश में कहा कि रेप पीड़ितों को प्राइवेट अस्पतालों
में मुफ्त इलाज दिया जाए.
13:15PM डीटीसी बस ने एक छात्र को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने बसों में की
तोड़फोड़
साउथ ईस्ट दिल्ली के खानपुर इलाके में डीटीसी बस से एक छात्र की मौत के बाद गुस्साए लोगो ने जबरदस्त हंगामा किया.
डीटीसी की दर्जनभर से ज्यादा बसों में तोड़फोड़ की और गुस्साए लोगों ने एक बस को भी आग के हवाले कर दिया.
13:05PM मेरे
पास केजरीवाल के दो स्टिंग है: आसिफ
आसिफ मोहम्मद ने कहा कि मेरे केजरीवाल के दो स्टिंग है. मैं जल्द जारी करूंगा दोनों
स्टिंग.
13:01PM स्टिंग से संपादक की नौकरी खतरे में : आसिफ मोहम्मद
कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद ने
प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे पास पेन ड्राइव में है संजय और संपादक का स्टिंग. स्टिंग से संपादक की नौकरी खतरे
में.
12:52PM संजय ने सरकार बनाने के लिए की थी मुलाकात: आसिफ
कांग्रेस पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद का दावा
कि AAP नेता संजय सिंह ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए मुलाकात की थी. AAP की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. मेरे
पास केजरीवाल का स्टिंग है.
12:51PM WC: न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने शतक जमाया
BAN vs NZ :
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने शतक जमाया.
12:47PM लखवी को वापस जेल भेजने के लिए
कदम उठाए पाकिस्तान: नायडू
संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू ने लखवी की रिहाई के मामले बोलते हुए कहा कि लखवी को वापस जेल
भेजने के लिए कदम उठाए पाकिस्तान.
12:39PM आज के समय में बुद्ध की शिक्षा बहुत जरूरी : मोदी
पीएम मोदी ने
कहा कि विश्व में शांति बनाए रखने के लिए महात्मा बुद्ध की शिक्षा अहम रोल अदा कर सकती है.
12:38PM भगवान बुद्ध का
मंदिर बनाएंगे: मोदी
श्रीलंका की महाबोधि सोसायटी में पीएम मोदी ने कहा कि कोलंबो में जहां महात्मा बुद्ध के अवशेष मिले, वहीं पर
हम भव्य मंदिर बनाएंगे.
12:21PM महात्मा बुद्ध लोगों को जोड़ते हैं: पीएम मोदी
श्रीलंका दौरे के दौरान महाबोधि
सोसायटी में पीएम मोदी ने कहा कि हर देश में बौद्ध भिक्षु है और महात्मा बुद्ध लोगों को जोड़ते हैं
12:20PM लखवी के मुद्दे पर
पाकिस्तान सरकार गंभीर नहीं: किरण
किरण रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान सरकार लखवी के मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं दिख रही,
अगर वो गंभीर होती तो लखवी कभी भी रिहा नहीं हो पाता.
12:15PM आतंकवादी अच्छा या बुरा नहीं होता: किरण
रिजिजू
गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने लखवी की रिहाई पर कहा कि कोई आतंकवादी अच्छा या बुरा नहीं होता, आतंकवादी सिर्फ
आतंकवादी होता है.
12:10PM बीजेपी के लिए राजनीति से पहले देश आता है: सुरेश प्रभु
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रेल
मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है , जिसके लिए राजनीति से पहले देश आता है. जो भी राष्ट्र हित में हैं वो अच्छी
राजनीति है.
12:03PM 10 साल में रेलवे की तस्वीर बदल देंगे: सुरेश प्रभु
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने
कहा कि अगर हम 10 साल मौका मिला तो हम रेलवे को पूरी तरह बदलकर रख देंगे.
11:59 AM लागत कम करके क्वालिटी
बेहतर करना हमारी प्राथमिकता: गडकरी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में नितिन गडकरी ने कहा कि लागत करम करके क्वालिटी बेहतर बनाना
हमारी पहली प्राथमिकता है.
11:57 AM हम व्यापारी के तौर पर सरकार नहीं चलाना चाहते: गडकरी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव
में पर्यावरण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जिसका राजा व्यापारी उसकी जनता भिखारी, हम व्यापारी के तौर पर सरकार नहीं चलाना
चाहते.
11:50AM मछुआरों का मुद्दा हल करना जरूरी: मोदी
कोलंबो में पीएम मोदी ने मछुआरों का मुद्दा उठाते हुए कहा
कि यह मुद्दा अजीविका और मानवीय अधिकारों से जुड़ा हुआ है. इसे हल करने में समय लगेगा.
11:48AM 14 अप्रैल से मिलेगा
वीजा ऑनलाइन: मोदी
संसद को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल से अॉनलाइन मिलना शुरू हो
जाएगा
11:46AM दोनों देशों में पर्यटन बढ़ाने पर जोर होगा:पीएम मोदी
मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि श्रीलंका
में रामायण सर्किट ट्रेेन और भारत में बुद्ध सर्किट ट्रेन चलेगी.
11:45AM नई दिल्ली से कोलंबो की होगी
डायरेक्ट फ्लाइट: मोदी
श्रीलंका की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा एअर इंडिया जल्द ही नई दिल्ली से कोलंबो के
लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगी.
11:44AM भारत -श्रीलंका के बीच हुए चार समझौते
पीएम मोदी के दो दिन के श्रीलंका
दौरे के दौरान भारत-श्रीलंका के बीच चार समझौते हुए.
11:43AM भारत-श्रीलंका में आर्थिक संबंध मजबूत हो: पीएम
मोदी
श्रीलंका में संसद को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत-श्रीलंका में आर्थिक संबंध मजबूत
हो.
11:36AM केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सुरेश प्रभु इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे
दिल्ली में चल रहे इंडिया टुडे
कॉन्क्लेव में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु पहुंचे.
11:29AM भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप: सचिन
तेंदुलकर
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सचिन ने कहा कि भारत जैसा अभी तक खेल रहा है, उसे देखते हुए भारत जीत सकता है वर्ल्ड
कप.
11:21AM नीतीश ने धोखे से जीता विश्वासमत: मांझी
जीतराम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर
निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश ने धोखे से जीता विश्वासमत.
11:18AM मांझी: 20 अप्रैल से गांधी मैदान में रैली
करेंगे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 20 अप्रैल के गांधी मैदान में रैली करेंगे. कहा कि हमारे लिए कोई अछूत
नहीं. NDA में शामिल होने के लिए तैयार.
11:00AM बेस्ट प्लेयर बना लेकिन बेस्ट कैप्टन नहीं बन सका: सचिन
इंडिया
टुडे कॉन्क्लेव में सचिन ने कहा कि बेस्ट प्लेयर तो बन गया लेकिन बेस्ट कैप्टन नहीं बन सका.
10:57AM दोस्तों के साथ वडा
पाव खाना आज भी याद आता है: सचिन
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सचिन ने कहा कि पूरे दिन की थकान के बाद दोस्तों के साथ 'वडा
पाव' खाना आज भी याद आता है. ये यादें मेरी बेहतरीन यादें है.
10:55 AM अर्जुन नहीं चाहता था कि मैं क्रिकेट खेलूं या बाहर
जाऊं: सचिन
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सचिन ने कहा कि मेरा बेटा अर्जुन नहीं चाहता था कि मैं क्रिकेट खेलूं या कहीं बाहर
जाऊं.
10:52AM मैं क्रिकेट के लिए दीवाना था और आज भी हूं: सचिन
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सचिन ने कहा कि मैं
क्रिकेट के लिए दीवाना था और आज भी हूं.
10:47AM सचिन: दिमाग रिटायरमेंट के लिए तैयार नहीं था
इंडिया टुडे
कॉन्क्लेव में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि दिमाग रिटायरमेंट के लिए तैयार नहीं था.
10:39AM #CONCLAVE15: अरुण पुरी ने
मेक इन इंडिया मुहिम की तारीफ की
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में अरुण पुरी ने मेक इन इंडिया मुहिम की तारीफ
की.
10:30AM मोदी सरकार की तरह फोकस पहले कभी नहीं दिखा: अरुण पुरी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने संबोधन के
दौरान अरुण पुरी ने कहा कि मोदी सरकार के फोकस की तरह पहले किसी भी सरकार ने नहीं दिखाया.
10:27AM दिल्ली में
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव शुरू हुआ
दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव शुरू हुआ
10:15AM WC: BAN vs NZ, बांग्लादेश की
पारी खत्म, 289 रन का लक्ष्य दिया
बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 288 रन बनाए. महमुद्दुल्ला ने नाबाद 128
रन बनाए.
10:13AM BJP-PDP गठबंधन कश्मीर में एक प्रयोग: RSS
RSS नेता दत्तात्रेय ने कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी
गठबंधन को एक प्रयोग बताया.
10:08AM भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी नहीं : RSS
RSS नेता दत्तात्रेय
होसबोले ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी नहीं है.
10:02 AM केरल विधानसभा में हंगामे के बीच पेश हुआ
बजट
केरल विधानसभा में हंगामे के बीच वित्तमंत्री ने बजट पेश किया.
09:40AM केरल विधानसभा हंगामे में दो MLA
घायल
केरल विधानसभा में चल रहे हंगामें में दो विधायक घायल हो गए है. सीपीएम नेता टीवी राजेश और सीपीआई नेता के
सुलेखा घायल हुए.
09:42AM श्रीलंका में PM मोदी का भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी को तोपों की सलामी
श्रीलंका में
PM मोदी का भव्य स्वागत किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने किया स्वागत. प्रधानमंत्री मोदी को तोपों की सलामी दी
गई
09:36AM बिहार के रोहतास जिले में परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या की
बिहार के रोहतास जिले में एक परिवार
के पांच लोगों ने सल्फास खाकर आत्महत्या की.
09:10AM WC: AFG vs ENG, इंग्लैण्ड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी
चुनी
वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान का मुकाबला इंग्लैण्ड से, इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
09:00AM केरल
विधानसभा के बाहर हंगामा
केरल विधानसभा में विपक्ष का हंगामा. केरल में आज से विधानसभा का बजट सत्र. वित्त मंत्री को
बजट पेश करने से रोकने की कोशिश की गई. विधानसभा के अंदर फर्श पर बैठकर विरोध कर रहे हैं लेफ्ट के नेता वहीं BJP विधानसभा के
बाहर कर रही है विरोध-प्रदर्शन.
08:50AM सचिन ने महाराष्ट्र CM को चिट्ठी लिखी
सचिन ने महाराष्ट्र CM को चिट्ठी
लिखकर मुंबई में टोल प्लाजा का मुद्दा उठाया.
08:35AM बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर बाबा रामदेव ने ट्वीट किया
बाबा
रामदेव ट्वीट करके कहा कि बीजेपी को मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.
08:20AM शिवसेना ने सामना में संघ के
मुखपत्र पर साधा निशाना
शिवसेना अपने मुखपत्र सामना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर को मूर्खपत्र
कहा.
07:05 AM 2 दिन के दौरे पर श्रीलंका पहुंचे PM मोदी
श्रीलंका के कोलंबो एअरपोर्ट पर PM मोदी का भव्य
स्वागत, श्रीलंका की संसद को संबोधित करेंगे PM मोदी
07:00 AM दिल्ली में आज शुरू होगा इंडिया टुडे
कॉन्क्लेव
दिल्ली आज से शुरू होगा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव, 2 दिन तक चलेगा कॉन्क्लेव, सचिन तेंदुलकर के संबोधन से होगा
आगाज.
06:38 AM आज श्रीलंका की संसद को संबोधित करेंगे PM मोदी
06:20 AM NZ vs BNG: न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
03:51 AM ग्रेटर नोएडा: अभिनेत्री सोनल चौहान के घर चोरों ने किया हाथ साफ
12:01AM किसान मर रहे हैं, PM सैंटा क्लॉज बन खैरात बांट रहे हैं: लालू यादव
12:00AM सरकारी दस्तावेज लीक करने के मामले में सीबीआई टीम ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार