10:30PM AAP अल्पसंख्यक विंग के इरफान ने केजरीवाल पर एक और ऑडियो टेप जारी किया
9:35PM RSS की प्रतिनिधि सभा में हिस्सा लेने नागपुर पहुंचे अमित शाह
9:20PM हम मनमोहन सिंह के साथ, उनकी ईमानदारी जगजाहिर है: शरद पवार
We firmly stand behind former PM Manmohan Singh, he is very honest it is well known: Sharad Pawar pic.twitter.com/VlX8Fl50h0
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
8:42PM सभी पार्टियों के बीमा बिल को समर्थन देने से खुश हूं: मुख्तार अब्बास नकवी
I am happy all pol parties faced the fact that the Insurance Amendment Bill will be good for the nation: MA Naqvi pic.twitter.com/TL9wJ3l8y8
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
8:12PM बीमा बिल राज्यसभा में पास
लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है बीमा बिल.
8:05PM इंश्योरेंस बिल पर राज्यसभा से TMC, BSP, JDU का वॉकआउट
7:06PM भूमि अधिग्रहण बिल का राज्यसभा में करेंगे विरोध: कमलनाथ
We are going to strongly oppose the Land Acquisition Bill in RS, every party should oppose it: Kamal Nath pic.twitter.com/B93lCcOUp5
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
6:18PM मंत्रालय जासूसी केस में सीबीआई ने कई जगह की छापेमारी
छापेमारी में 60 लाख रुपये
बरामद.
6:00PM मनमोहन सिंह जांच में निर्दोष साबित होंगे: राम जेठमलानी
This is
bad, no one wants a former PM to be summoned like this, I hope he is proven innocent: Ram Jethmalani pic.twitter.com/X6K4y4esYF
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
5:20PM अफजल गुरु के अवशेष घाटी में लाने का विरोध करेगी बीजेपी-PDP
5:15PM इश्योरेंस बिल पर सरकार का समर्थन करेगी कांग्रेस
5:00PM मॉरिशस ने मुझे जीत लिया है, प्यार ने बढ़ाई जिम्मेदारी: मोदी
So much rain and a working day.Still this sight,I am grateful for your affection: PM Modi pic.twitter.com/ifLqcM06ej
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
4:45PM कुमार विश्वास पर मानहानि का केस करेंगे राजेश गर्ग
AAP के पूर्व विधायक हैं राजेश गर्ग.
4:40PM
अमित शाह से मिलने पहुंचे जीतनराम मांझी
अमित शाह के घर हो रही है बैठक.
4:24PM इंश्योरेंस बिल पर राज्यसभा आधे घंटे के लिए स्थगित
4:04PM पूर्व AAP विधायक राजेश गर्ग को विदेश नंबर से फोन पर मिली धमकी
राजेश गर्ग ने कहा कि मैंने रिकॉर्डिंग पुलिस को
भेजी.
03:50PM बॉम्बे हाईकोर्ट का MNS, शिवसेना, बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस
अवैध होर्डिंग मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एमएनएस, शिवसेना, बीजेपी
और कांग्रेस को भेजा नोटिस. कोर्ट ने पूछा कि अवमानना की कार्रवाई क्यों न हो.
03:01PM बीजेपी NE की नई सूची जारी, नजमा हेपतुल्ला बाहर
बीजेपी
NE की नई सूची जारी, नजमा हेपतुल्ला बाहर
02:54: PM सुनंदा पुष्कर केस: मेहर तरार से होगी पूछताछ
02:23PM शुक्रवार से नागपुर में RSS
की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा
RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन नागपुर में, 13-15 मार्च तक चलेगी सभा.
02:16PM CWC 15:
साउथ अफ्रीका ने संयुक्त अरब अमीरात को 146 रन से हराया
CWC 15: ग्रुप दौर के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने संयुक्त अरब अमीरात को 146 रन से हराया.
01:54PM पार्टी के आंतरिक कलह से दूर बेंगलुरु में केजरीवाल की प्राकृतिक चिकित्सा
पार्टी के आंतरिक कलह से दूर बेंगलुरु में केजरीवाल की प्राकृतिक
चिकित्सा अपनी रौ में चल रही है. केजरीवाल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal's naturopathy session underway in Bangalore pic.twitter.com/Vlp9QZTzIQ
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
Delhi CM Arvind Kejriwal's naturopathy session underway in Bangalore pic.twitter.com/UQSlquU9ye
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
Delhi CM Arvind Kejriwal in Bangalore pic.twitter.com/1vpzTEh3HQ
— ANI (@ANI_news) March 12, 2015
01:38PM CWC: यूएई का सातवां विकेट गिरा,
साउथ अफ्रीका जीत से तीन विकेट दूर
CWC: यूएई का सातवां विकेट गिरा, साउथ अफ्रीका जीत से तीन विकेट दूर, संयुक्त अरब अमीरात का स्कोर 173 रन पर सात विकेट.
01:37PM कोलंबोः PM मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर
Preparations in full
swing to welcome PM Narendra Modi to Colombo (Sri Lanka) pic.twitter.com/iRwP8U1cit
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
01:34PM राजस्थान हाईकोर्ट ने RCA के ऑफिस को सील करने का निर्देश दिया
राजस्थान हाईकोर्ट ने RCA के ऑफिस को
सील करने का निर्देश दिया.
Rajasthan HC orders Rajasthan Cricket Association office to be
sealed.
— ANI (@ANI_news) March 12, 2015
Rajasthan HC has directed premises of RCA be sealed, next hearing on 30th March: Mehmood
Abdi pic.twitter.com/RcG60dYo8j
— ANI (@ANI_news) March 12, 2015
01:24PM मॉरिशस नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन समाप्त
01:21PM भारत और मॉरिशस का हित हिंद महासागर से जुड़ा हैः नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और
मॉरिशस का हित हिंद महासागर से जुड़ा है. दोनों देश एक साथ परस्पर विकास और भविष्य के सपने को साकार कर सकते हैं.
For India & Mauritius, our destinies are linked by currents of the Indian Ocean: PM Narendra Modi
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
01:18PM भारत का 100 GW सोलर उर्जा का लक्ष्यः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का लक्ष्य 100 GW
सोलर उर्जा का है. इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे.
01:17PM क्लाइमेट चेंज से हमें मिलकर लड़ना होगाः PM मोदी
मॉरिशस नेशनल असेंबली को
संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि भारत और मॉरिशस को क्लाइमेट चेंज से मिलकर लड़ना होगा.
Mauritius has been a leading international voice on climate change: PM Modi at the Mauritius National Assembly
— ANI
(@ANI_news) March 12, 2015
01:14PM PM मोदी ने मॉरिशस में दूसरी साइबर सिटी के लिए सपोर्ट की घोषणा की
I am pleased to announce our support for a second cyber city in Mauritius: PM Modi
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
01:13PM वाजपेयी ने 2003 में मॉरिशस में साइवर सिटी के निर्माण को अपना समर्थन दियाः मोदी
प्रधानमंत्री वाजपेयी ने
2003 में मॉरिशस में साइवर सिटी के निर्माण को अपना समर्थन दियाः मोदी
Prime Minister Vajpayee had supported the construction of the first cyber city in Mauritius in
2003: PM Modi
— ANI (@ANI_news) March 12, 2015
01:11PM लोकतांत्रिक बदलाव के बावजूद हमारे रिश्तों की गर्माहट बरकरारः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि
लोकतांत्रिक बदलाव के बावजूद हमारे रिश्तों की गर्माहट बरकरार है. दोनों देशों में पूर्ण बहुमत की सरकार है और दोनों देश विकासशील विश्व के मुद्दों पर एक आवाज में बात करते हैं.
01:07PM कृषि अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ा मॉरिशसः PM मोदी
मॉरिशस नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मॉरिशस
कृषि अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ा.
01:04PM CWC: हार के कगार पर यूएई, साउथ अफ्रीका बड़ी जीत की ओर, यूएई का स्कोर-119/5
01:01PM
मॉरिशस नेशनल असेंबली में PM मोदी का संबोधन
Port Louis: PM Narendra Modi addresses
the National Assembly. pic.twitter.com/xoYwnPXsDG
— ANI
(@ANI_news) March 12, 2015
12:51PM मॉरिशस की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री मोदी
Port Louis (Mauritius) : PM Narendra Modi at the National Assembly. pic.twitter.com/cMPzaHxdM8
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
12:41PM सोमवार को बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना होंगे केजरीवाल
जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट की डॉ. बबीना नंदकुमार
के मुताबिक सोमवार को बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना होंगे केजरीवाल.
12:38PM योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण क्यों चाहते थे कि बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएः
आशुतोष
Why were Yogendra Yadav & Prashant Bhushan so eager for BJP to
form govt in Delhi, is there a connection?: Ashutosh pic.twitter.com/6COM3nqM4x
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
12:35PM दिल्लीः गोल मार्केट में केंद्रीय विद्यालय की दीवार गिरी, दो घायल
राजधानी दिल्ली के गोल मार्केट में केंद्रीय
विद्यालय की दीवार गिरी, दो लोगों के घायल होने की खबर है.
12:13PM मॉरिशस की हिंदी में मजदूरों के पसीने की महकः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
कहा कि मॉरिशस की हिंदी में मजदूरों के पसीने की महक है.
12:11PM भाषा की अपनी एक ताकतः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाषा की
अपनी एक ताकत है.
12:10PM हिंदी को मॉरिशस में सबसे ज्यादा दुलार मिलाः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदी को मॉरिशस में सबसे ज्यादा
दुलार मिला.
12:08PM हमारे पूर्वज मॉरिशस में हिंदी लेकर आएः मोदी
विश्व हिंदी सचिवालय के उद्घाटन पर बोले मोदी, हमारे पूर्वज मॉरिशस में हिंदी लेकर
आए.
12:06PM पीलीभीतः अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में तालाबंदी कर हाईवे किया जाम
पीलीभीतः इलाहाबाद अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं
ने कोर्ट परिसर में तालाबंदी कर हाईवे किया जाम.
12:04PM मेडिसन स्क्वॉयर जैसे भाषण को हम विश्व के हर कोने में देखना चाहते हैं: अनिरुद्ध
जगन्नाथ
मेडिसन स्क्वॉयर जैसे भाषण को हम विश्व के हर कोने में देखना चाहते हैं: अनिरुद्ध जगन्नाथ, मॉरिशस के प्रधानमंत्री
12:00AM हिट एंड रन केसः मुंबई सेशन कोर्ट पहुंचे सलमान खान
11:50AM CWC: यूएई ने तीन विकेट गंवाए, साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा
11:35AM लखनऊः
मनमोहन के समर्थन में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को रोका
लखनऊः मनमोहन के समर्थन में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को रोका,
रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन. चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी.
11:33AM भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कांग्रेसियों ने गाजियाबाद
रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन
भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कांग्रेसियों ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन, ट्रेन पर चढ़कर की
नारेबाजी.
11:31AM मसरत आलम पर गृहमंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर सरकार को एडवायजरी जारी की
अलगाववादी नेता मसरत आलम पर गृहमंत्रालय ने
जम्मू-कश्मीर सरकार को एडवायजरी जारी की.
11:30AM US: फर्ग्युसन पुलिस डिपार्टमेंट के बाहर प्रदर्शन, 2 पुलिसकर्मियों पर हमला
US: फर्ग्युसन पुलिस
डिपार्टमेंट के बाहर प्रदर्शन, 2 पुलिसकर्मियों पर हमला.
11:26AM CWC: यूएई को पहला झटका, मोर्ने मोर्केल के शिकार हुए बेरेंगर
साउथ अफ्रीका के
खिलाफ 342 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे यूएई को पहला झटका लगा है. मोर्ने मोर्केल ने ओपनर बल्लेबाज बेरेंगर (5) को आउट किया. जीतने के लिए यूएई
को लांघना होगा पहाड़
11:20AM कानपुरः मनमोहन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रेल रोको प्रदर्शन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला
घोटाला मामले में समन जारी होने पर कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रेल रोको प्रदर्शन.
Congress workers
stage a 'Rail Roko' protest against summons issued to Former PM Dr. Manmohan Singh in Kanpur (UP) pic.twitter.com/957rah0e4I
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
11:12AM मसरत के खिलाफ 27 मामले चल रहे हैं: गृहमंत्री
राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान, मसरत के खिलाफ
27 मामले चल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार ने गृहमंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी. मसरत के पूरे मामलों की जांच हो. इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और जानकारी मांगेंगे.
11:10AM मसरत आलम की रिहाई पर राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान
मसरत आलम की रिहाई पर राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह का
संबोधन
11:07AM मॉरिशस: गंगा तालाव पर PM मोदी की पूजा
मॉरिशस: गंगा तालाव पर PM मोदी की पूजा, इससे पहले नेपाल दौरे पर भी पूजा अर्चना
की थी प्रधानमंत्री ने
PM Modi pours 'Ganga Jal' into Ganga Talao as a way to offer prayers in Port Louis,
Mauritius https://t.co/7gSXfM5bwI
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
10:25AM मॉरिशस की संसद को संबोधित करेंगे PM नरेंद्र मोदी
10:04AM मनमोहन सिंह के समर्थन में लड़ाई लड़ेंगे: सोनिया
10:03AM मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता: सोनिया गांधी
10:02AM हम मनमोहन सिंह के साथ हैं: सोनिया गांधी
09:53AM सोनिया गांधी के नेतृत्व में मनमोहन सिंह के घर तक कांग्रेस का मार्च
सोनिया गांधी के नेतृत्व में मनमोहन सिंह के घर तक
कांग्रेस का मार्च, कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल.
09:26AM कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होंगे मनमोहन सिंह
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की
बैठक में शामिल नहीं होंगे मनमोहन सिंह, मनमोहन के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी मार्च.
09:21AM कांग्रेस नेता मो. आसिफ से मिला था, AAP नेता संजय
सिंह ने कबूला
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कांग्रेस नेता मो. आसिफ से मुलाकात पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'हां, मैं मो. आसिफ से मिलने गया था, लेकिन कभी भी
पैसे के लेन देन की बातचीत नहीं हुई. अगर पैसे के लेन देन की बात साबित होती है, तो मैं राजनैतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा.'
09:10AM तमिल न्यूज चैनल पुथिया
थलाईमुरई के दफ्तर पर बम से हमला, कोई हताहत नहीं
तमिल न्यूज चैनल पुथिया थलाईमुरई के दफ्तर पर बम से हमला, चार अज्ञात लोगों ने चैनल के दफ्तर पर बम फेंका,
कोई हताहत नहीं.
Some anti-social elements attacked us to stop airing of a certain program, we
condemn this: Shyam Kumar, (CEO, New Generation Media)
— ANI (@ANI_news) March
12, 2015
08:39AM सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक. कांग्रेस
दफ्तर में सुबह 9.30 बजे होंगी बैठक.
08:16PM PM मोदी आज मॉरिशस की संसद को संबोधित करेंगे
PM मोदी आज मॉरिशस की संसद को संबोधित करेंगे,
प्रधानमंत्री के मॉरिशस दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन.
08:11AM किसान विरोधी किसी भी कानून का समर्थन नहीं: शिवसेना
भूमि अधिग्रहण बिल को
लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा है कि बिल पर मंजूरी के लिए बीजेपी को मिन्नतें करनी पड़ी. ऐसे में बिल पर लेन-देन की
आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. शिवसेना ने कहा है कि बहुमत के बावजूद सरकार को मेहनत करनी पड़ी और सेना किसान विरोधी किसी भी कानून का समर्थन नहीं करेगी. उद्धव
ठाकरे की पार्टी ने बीजेपी पर किसानों के गले में फांसी कसने का भी आरोप लगाया है.
07:47AM ऑकलैंडः टीम इंडिया के होटल में मीडिया पर बैन
ऑकलैंडः
टीम इंडिया के होटल में मीडिया पर बैन, मीडियाकर्मियों के होटल में जाने पर प्रतिबंध. ऑकलैंड के हेरिटेज होटल में रुकी है टीम इंडिया.
06:12 AM भारत और मॉरिशस ने पांच समझौतों पर दस्तखत किए
06:10 AM नस्ल आधारित ट्वीट करने वाला स्कॉटिश गेंदबाज वर्ल्डकप से बाहर
01:25 AM
PM ने शिवराज सिंह चौहान को दी अहम जिम्मेदारी
PM ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए नीति आयोग में एक सहयोगी समूह गठित किया है. इसकी कमान मध्य प्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी गई है.
12:04 AM उत्तर प्रदेश STF ने लाखों के जाली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश STF ने
लाखों के जाली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया
12:01 AM नीति आयोग का सब ग्रुप केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए काम करेगा
नीति
आयोग का सब ग्रुप केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए काम करेगा