देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:40 PM गाजियाबादः साहिबाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोलियां. एक बदमाश को लगी गोली. घायल बदमाश हुआ गिरफ्तार. उसका एक साथी फरार. एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल.
11:20 PM स्कूल में दाखिले के लिए सुषमा स्वराज ने केजरीवाल से की बातः मधु(PAK लड़की)
She spoke to Arvind Kejriwal ji regarding the same. Hope I will get admission in school at the earliest: Madhu pic.twitter.com/vO0xX2snuU
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
11:15 PM सुषमा स्वराज ने सोमवार तक दाखिले का दिलाया भरोसाः PAK लड़की
I was struggling to get admission in school as I didn't have an Aadhaar Card. EAM assured me that my admission will be done on Monday: Madhu
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
11:10 PM दिल्लीः स्कूल में दाखिले के लिए संघर्ष कर रही PAK लड़की से मिलीं सुषमा स्वराज
EAM Sushma Swaraj meets Pakistani girl Madhu struggling to gt admission in Delhi school as she didn't hv proper docs pic.twitter.com/7NYFDr6BEx
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
11:05 PM हैदराबादः फलकनुमा पुलिस स्टेशन के गोदाम में लगी आग
Hyderabad: Fire breaks out in a scrap godown in Falaknuma PS limits, fire tenders at spot. No casualties reported. pic.twitter.com/E8Z5Tizr5F
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
10:50 PM JNUSU चुनाव में चारों सीटों पर AISA-SFI की जीत के बाद कैंपस में जश्न
Delhi: Celebrations in JNU campus after AISA-SFI candidates sweep all 4 seats in #JNUSUPolls pic.twitter.com/jJlDUeHa2T
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
10:25 PM तंजानिया में आया भूकंप, 11 की मौत, 100 घायल
10:20 PM JNUSU चुनावः सभी सीटों पर लेफ्ट गठबंधन की जीत
09:55 PM साइकल पर अखिलेश को बिठाया लेकिन पैडल मारने के बावजूद नहीं चलीः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि साइकल पर अखिलेश को बिठाया गया लेकिन वो हिली नहीं और वहीं की वहीं खड़ी है. पैडल मारने के बावजूद साइकल आगे नहीं चल रही है.
09:45 AM हाथी को निकालने का लगा था नारा, आई साइकलः राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा.
09:25 PM न ही किसी राजनीतिक संगठन का हिस्सा हूं, न बनना चाहता हूं: कपिल शर्मा
08:59 PM दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
शनिवार रात करीब 9 बजे दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
#FLASH Earthquake tremors felt in Delhi. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
08:46 PM PM और सभी राज्य सरकारों का सम्मान करता हूं: कपिल शर्मा
08:44 PM मैंने ट्विटर पर सिर्फ चिंता जाहिर की थी: कपिल शर्मा
विवादित ट्वीट पर कपिल शर्मा ने सफाई दी है कि उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर की थी.
08:40 PM TMC कार्यकर्ताओं का सिलीगुड़ी में पानी की कमी को लेकर प्रदर्शन
Trinamool Cong workers protest outside Mayor's office of SMC as city faces drinking water shortage fr last 3 days pic.twitter.com/WA9d2JRN18
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
08:20 PM हिंदुस्तान का गरीब व्यक्ति त्रस्त है, पीएम मोदी मस्त हैं: राहुल गांधी
Kisaan, mazdoor, Hindustan ka gareeb vyakti trast hai, Narendra Modi mast hai: Rahul Gandhi in Azamgarh pic.twitter.com/1ZAaIQYfHH
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2016
07:50 PM कश्मीर में शनिवार को 6 झड़पें, 2 युवकों की मौतः पुलिस
पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि अनंतनाग, कुलगाम, सोपोर, बारामुल्ला और शोपियां में पथराव की 6 घटनाएं हुईं.
07:40 PM उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश
Dehradun (Uttarakhand): Heavy rain lashes the city pic.twitter.com/2KHXE5BGKB
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
07:33 PM अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए गृह मंत्री से मिलेः आशा रंजन
I met the HM here & have requested to grant protection to me and my family: Asha Ranjan (Widow of Rajdev Ranjan) on Shahabuddin's release
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
07:25 PM शहाबुद्दीन की रिहाई से सीवान के लोगों में लौट आएगा डरः आशा रंजन
After Mohd Shahabuddin's release, fear will return among common man like me in Siwan: Asha Ranjan pic.twitter.com/HTVIs9sXDR
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
07:20 PM पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी बोलीं- हत्या में शहाबुद्दीन का था हाथ
There's no denying that Mohd Shahabuddin had role in Journalist Rajdev Ranjan's murder case in Siwan: Asha Ranjan (Widow of Rajdev Ranjan)
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
07:15 PM गोवा RSS के नए प्रमुख बने लक्ष्मण बेहारे उर्फ नाना
Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends meeting of Board of Trustees of Somnath Trust. pic.twitter.com/e5M8cloS21
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
07:00 PM दिल्लीः सोमनाथ ट्रस्ट की बोर्ड मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी
06:45 PM JNU चुनाव के नतीजों का रात 10 बजे होगा ऐलान
जेएनयू चुनाव आयोग ने बताया कि आज रात 10 बजे नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
06:42 PM अमानतुल्ला के खिलाफ केस दर्ज, यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप
जामिया में आईपीसी की धाराओं 354/509/506/498A/120B के तहत मामला दर्ज. साले की बीवी ने अमानतुल्ला पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव देने का आरोप लगाया है.
06:30 PM पीस टीवी को डाउनलिंक करने की अनुमति यूपीए सरकार ने नहीं दीः मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि कभी-कभी रविशंकर प्रसाद अहंकार अज्ञानता का उधारण देते हैं और उनको यह मालूम होना चाहिए कि पीस टीवी को डाउनलिंक करने की परमिशन यूपीए सरकार ने 2008 में नहीं दी. फरवरी 2009 में फिर अर्जी डाली वह भी खारिज हो गई.
06:25 PM हैदराबादः अचानक बारिश के चलते मौसम हुआ सुहाना
Hyderabad: Heavy rain lashes the city due to sudden change in weather pic.twitter.com/Du8bIm81Na
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
06:15 PM अमानतुल्लाह पर AAP का बयान, MLA ने अभी नहीं दिया इस्तीफा
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है.
06:13 PM फिल्म 'मम्माज ब्वॉयज' के निर्माता के खिलाफ केस दर्ज
फिल्म 'मम्माज ब्वॉयज' के निर्माता अक्षत वर्मा के खिलाफ हिंदू सेना ने केस दर्ज कराया है.
05:53 PM मेरे परिवार को झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा: MLA अमानतुल्लाह
ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने सीएम केजरीवाल को लिखा है कि लोगों को उनकी ईमानदारी पसंद नहीं आ रही और उनके परिवार को झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है.
05:49 PM ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह का इस्तीफा, केजरीवाल को लिखा खत
ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने सीएम केजरीवाल को खत लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
05:38 PM शाहबुद्दीन की रिहाई सोची-समझी रणनीति: सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि शाहबुद्दीन की रिहाई राज्य सरकार की सोची-समझी रणनीति के तहत हुई है.
05:35 PM बलूचिस्तान: बलोच नेशनल फ्रंट का PAK आर्मी के खिलाफ प्रदर्शन
Turbat (Balochistan): Baloch National Front protest against Pakistan army and ISI for harassing Baloch activists pic.twitter.com/OYgVNOniaC
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
05:20 PM उत्तरी पेरू में 6.0 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके
05:06 PM राजस्थानः बाड़मेर में MIG-21 क्रैश, कोर्ट ऑफ इन्कावयरी के आदेश
Visuals from the site of MiG-21 aircraft crash in Barmer (Rajasthan). Pilots ejected safely.Court of Inquiry ordered pic.twitter.com/UrxfLfUfJ2
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
05:02 PM काम से बचने के लिए आरोप लगा रहे हैं CPWD JE और कॉन्ट्रैक्टरः अनुप्रिया पटेल
So many days have passed, but there is no progression in their work. They are just doing this to hide their incompetence: Anupriya Patel
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
05:00 PM अगर कॉन्ट्रैक्टर के साथ हुई बदसलूकी तो पुलिस की बजाए मीडिया क्यों बुलाई: अनुप्रिया
This shows that the contractor has some bad intentions, he has come with a planning: Anupriya Patel pic.twitter.com/YoqJfnYqkc
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
04:58 PM दिल्लीः दिल्ली-मुंबई के बीच टैल्गो ट्रेन के आखिरी ट्रायल को हरी झंडी
Delhi: Final leg of Spanish Talgo Train's trial run between Delhi & Mumbai started today. pic.twitter.com/27IlPszWlQ
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
04:53 PM डिलीवरी में नहीं हुई देर, ऑपरेशन से पहले ही मर चुका था बच्चाः डॉक्टर
Baby had died even before woman was operated; there was no delay in delivery from our side: Dr Sanjay Pandey,CMS pic.twitter.com/3cvCDWwxfM
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2016
04:45 PM गर्भवती महिला को शाम 3 बजे लाए थे अस्पताल, 8 बजे तक नहीं आए डॉक्टर
...but since no one was available, we took her to a private hosp where they refused to treat her: Kin of the woman pic.twitter.com/KEyL3lVQhW
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2016
04:40 PM मिर्जापुरः इलाज में लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत
Due to doctor’s negligence,my daughter-in-law & her baby died.We tried our best to save them: Father-in-law of woman pic.twitter.com/9UgBQsNy7s
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2016
04:26 PM बिहारः शहाबुद्दीन के 11 साल बाद रिहा होने पर सीवान के प्रतापपुर में जश्न
Bihar:Locals in Siwan's Pratappur celebrate as former RJD MP Mohammad Shahabuddin gets released on bail after 11 yrs pic.twitter.com/Kp3aZXm9qu
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
04:21 PM अयोध्या में कानून तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाईः मुलायम
मुलायम ने कहा कि उन्होंने मुसलमानों को नहीं मरवाया बल्कि कानून की लाज रखी. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी मुसलमान उनसे जुड़े.
04:18 PM मुसलमान सपा के खिलाफ नहीं, वो दूसरी पार्टी में रहकर भी हमारे साथः मुलायम
04:15 PM मुसलमानों की होती थी उपेक्षा, मैंनें दिलाई सबसे ज्यादा नौकरियां: मुलायम
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कहा कि मुसलमान बहुत पिछड़े हुए थे और उन्होंने हर पुलिस थाने में मुसलमान सिपाही की पोस्टिंग के लिए सीएम को पत्र लिखा.
04:00 PM शहाबुद्दीन की रिहाई से खुश उनकी पत्नी ने कहा, मनाएंगे जश्न
We all are very happy, will celebrate: Heena Shahab, Wife of Mohammad Shahabuddin (released on bail after 11 years) pic.twitter.com/zC98dPziS2
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
03:57 PM पाकिस्तान में बलोचों पर बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन, दर्जनों घायल
पाकिस्तान के राजनपुर में बलोच आबादी पर हुए बड़े मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान दर्जनों लोग घायल हुए हैं और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस ऑपरेशन में एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है.
03:47 PM छत्तीसगढ़ः मूसलाधार बारिश के चलते जगदलपुर में आई बाढ़
Chhattisgarh: Incessant rain causes floods in Jagdalpur,nearby villages inundated in rainwater. Villagers evacuated. pic.twitter.com/amCAIQauYu
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
03:45 PM जाकिर को शांतिदूत कहने वाले अकेले नहीं दिग्विजय, पूरी लीडरशिप है इसमें: BJP
03:43 PM कांग्रेस ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले संगठनों से मदद ली: BJP
03:40 PM जाकिर नाईक के NGO ने राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए थे 50 लाखः BJP
बीजेपी का कहना है कि जाकिर नाईक के NGO इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने 2011 में राजीव गांधी फाउंडेशन को 50 लाख रुपये दिए थे. कांग्रेस पहले इस बात से इनकार कर रही थी.
03:36 PM नरेंद्र मोदी का काम जनता को लड़ाना, मेरा काम जोड़ना हैः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी का काम जनता को एक-दूसरे से लड़ाने का है जबकि मेरा काम जनता को जोड़ना है.
03:35 PM ये देश गुस्से और डर से नहीं, प्यार से चल सकता हैः राहुल गांधी
03:30 PM ये देश किसी जाति, धर्म या संगठन का नहीं, सबका हैः राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जौनपुर में अपने रोड शो के दौरान कहा, 'हमारे खून के अंदर ये बात है कि ये देश सबका है, किसी एक जाति, धर्म, व्यक्ति या संगठन का नहीं.'
03:19 PM UP: जौनपुर में रोड शो कर रहे राहुल गांधी
Congress vice president Rahul Gandhi during his roadshow in Jaunpur (Uttar Pradesh) pic.twitter.com/mjni8JptjA
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2016
03:00 PM UP में बिजली नहीं आती, बिल पहले आ जाता है: राहुल गांधी
राहुल गांधी यूपी के अंबेडकरनगर में रोड शो कर रहे हैं.
02:42 PM अनुप्रिया पटेल के घर CPWD कर्मचारियों का हंगामा
Delhi: CPWD JE & contractor claim they were locked up in MoS Health & FW Anupriya Patel's home over delay in work pic.twitter.com/SgqwqxJpD8
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
02:27 PM DUSU चुनाव जीतने पर ABVP टीम को बधाई: अरुण जेटली
02:02 PM विशेष दर्जे की मांग पर विपक्ष का आंध्र बंद का ऐलान
राज्य को विशेष दर्जा देने से मना करने पर विपक्षी पार्टियों ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में एक दिवसीय बंद का आयोजन किया है. बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारियां हुई हैं.
01:55 PM उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार, 5 घायल
Uttarakhand: 5 injured after a car fell into a gorge in Bhandari Gaon, Pithoragarh. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
01:53 PM नागपुर: CM फड़नवीस ने किया पतंजलि फूड पार्क का उद्घाटन
Maharashtra CM Devendra Fadnavis at the inaugural function of Patanjali food park in Nagpur. pic.twitter.com/Kdg47Y9m37
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
01:38 PM UP में आज से 'मुलायम संदेश यात्रा' का आगाज
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर शनिवार से 'मुलायम संदेश यात्रा' शुरू हो रही है. समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में 'मुलायम संदेश यात्रा' निकाली जाएगी.
01:31 PM शोपियां में कश्मीरी की मौत पर अफसोस: J-K सीएम
I am told that a youth has died in stone pelting in Shopian (J&K), I feel very upset about it: J&K CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/NqZuDNrgKR
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
01:07 PM UP: अंबेडकरनगर में राहुल गांधी कर रहे रोड शो
Uttar Pradesh: Congress Vice President Rahul Gandhi at a road show in Ambedkar Nagar district. pic.twitter.com/HNVeT0qMDJ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2016
01:01 PM J-K: सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत
FLASH: One killed in clashes between protesters and security forces in Shopian district of Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
12:51 PM पैरालंपिक एथलीट मरियप्पन को 2 करोड़ देगी तमिलनाडु सरकार
Tamil Nadu Government announces Rs. 2 crores for Mariappan who won Gold medal in Paralympic Games in High Jump #Rio
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
12:49 PM राजस्थान: हादसे में MIG-21 का पायलट सुरक्षित
FLASH: MiG-21 aircraft crashes in Barmer (Rajasthan), pilot managed to eject safely.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
12:45 PM राजस्थान के बाड़मेर में MIG-21 क्रैश
एयरफोर्स स्टेशन के पास हुआ हादसा, पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब.
12:31 PM आंध्र प्रदेश को केंद्र ने ज्यादा फंड देने का वादा किया: वेंकैया
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि जितना फंड केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश को देगी, उतना आज तक किसी दूसरे राज्य को नहीं मिला होगा.
12:28 PM गुड़गांव: 3 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या
12:26 PM छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने बरामद किया 10 किलोग्राम IED
Chhattisgarh: Security forces defused a 10 kg Improvised Explosive Device (IED) recovered by them in Konta's Maraiguda area.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
12:15 PM बांग्लादेश की फैक्ट्री में आग से मरने वालों की संख्या 12 हुई
12:06 PM बिहार सरकार की मिलीभगत से रिहा हुआ शहाबुद्दीन: सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो शहाबुद्दीन पर सीसीए लगा कर दिखाए. नीतीश कुमार उनकी सरकार गिर जाएगी.
12:00 PM पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन को बधाई: राहुल गांधी
रियो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में ऊंची कूद में भारतीय एथलीट मरियप्पन ने गोल्ड मेडल जीता है.
11:56 AM J-K: CRPF कैंप पर संदिग्ध ने किया हमला
हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
11:41 AM J-K: हिंसा के 64वें दिन भी श्रीनगर में कर्फ्यू जारी
11:39 AM अमित तंवर बने DUSU के नए अध्यक्ष
#DUSUPolls Winners Amit Tanwar- President, Priyanka Chabri - VP, Ankit Sangwan - Secretary, all from ABVP. Mohit Sangwan- Joint Secy, NSUI.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
11:35 AM आंध्र प्रदेश: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल तक स्थगित
Andhra Pradesh Assembly adjourned sine die as opposition parties started protest in the assembly demanding special status to AP.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
11:33 AM DUSU चुनाव: प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी पद पर ABVP का कब्जा
11:28 AM DUSU चुनाव: NSUI ने जीता ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद
11:18 AM कावेरी जल विवाद में कर्नाटक CM के खिलाफ केस दर्ज
Complaint lodged against Karnataka CM Siddaramaiah by a farmer in West PS (Mandya), for FIRs against protesting farmers #CauveryIssue
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
11:15 AM एस्सार फोन टैपिंग: पूछताछ के लिए दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचे सुरेन उप्पल
मामले के शिकायतकर्ता सुरेन उप्पल से आज दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ. उप्पल ने ही आरोप लगाया था कि एस्सार ने कुछ मंत्रियों और हाईप्रोफाइल लोगो की फोन टैपिंग की थी. पूरा मामला 1999 में बीजेपी सरकार के वक्त का है.
11:09 AM उत्तराखंड: 3 साल से एक ही पद पर रहने वाले अधिकारियों को हटाने का आदेश
ECI orders Uttarakhand Govt to remove officials who have been in the same posts for 3 years; 3 DMs & around 26 PCS to be changed this month.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
11:02 AM बाकी एथलीटों की तरह योग्य हैं पैरालंपिक खिलाड़ी: अंजू बॉबी जॉर्ज
Para-olympians are equally good as our normal athletes. They bring glory & gold to country & both medals are equally worth:Anju Bobby George
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
10:43 AM मध्य प्रदेश: उज्जैन के टोल प्लाजा पर तोड़फोड़
Unknown people attack a toll plaza in Ujjain (MP). Police says footage is being examined, inquiry is underway. pic.twitter.com/JaZxBAXEin
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
10:33 AM मरियप्पन को 75 लाख और वरुण भाटी को 30 लाख रुपये देगा खेल मंत्रालय
Under Sports Ministrys Cash Award Scheme, Mariyappan will get Rs.75 lakh and Bhati Rs.30 lakh: Dept of Sports MYAS #RioParalympics2016
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
10:28 AM दिल्ली-मुंबई टैल्गो ट्रेन का आज होगा फाइनल ट्रायल
10 सितंबर को दिल्ली-मुंबई के बीच 150 की रफ्तार पर टैल्गो ट्रेन का फाइनल ट्रायल होगा.
10:17 AM US ओपन: जोकोविक, वावरिंका के बीच खिताबी भिड़ंत
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्टान वावरिंका और सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के बीच अमेरिकी ओपन की खिताबी भिड़ंत होगी.
09:51AM आंध्र: विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन
Andhra Pradesh: Opposition parties protest in Vijaywada demanding special status to AP pic.twitter.com/R5TUdIUQ0T
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
09:38 AM आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में वॉलमार्ट के सुपर मार्केट में लगी आग
आग में एक व्यक्ति के झुलसने की खबर. हादसे में करोड़ों के सामान के नुकसान का अनुमान.
Andhra Pradesh: Fire breaks out in Walmart wholesale outlet in Vijayawada, fire tenders reach the spot. Ops underway pic.twitter.com/XQwxH1bQkD
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
09:28 AM सीरिया: IS आतंकवादियों ने की 3 जवानों की हत्या
तुर्की जनरल स्टाफ ने अपनी जानकारी में बताया कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने उत्तरी सीरिया के ताल अल-हवा क्षेत्र में तुर्की सेना के एक टैंक पर हमला किया.
09:15AM बलूचिस्तान में पाकिस्तान ने नए सिरे से मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया
Pakistan forces have started fresh waves of military ops across Balochistan: Abdul Nawaz Bugti, Baloch Republican Party (Rep at UNHRC)
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
09:09AM बांग्लादेश की फैक्ट्री में लगी आग, 10 की मौत
At least 10 people killed and 20 others injured in a factory fire in Bangladesh:police.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2016
09:01AM सीरिया में सीजफायर को लेकर US-रूस में समझौता
08:56 AM कॉमेडियन कपिल शर्मा को BJP MLA ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर 'कहां हैं अच्छे' दिन का ट्वीट करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अब खुद ही अपनी बात में फंस गए हैं. जिस बीएमसी पर उन्होंने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, उसका कहना है कि वो कपिल के अवैध निर्माण को रोक रही थी. इस मामले में बीजेपी एमएलए राम कदम ने उन्हें सभी नामों का खुलासा करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
08:36 AM पैरालंपिक: ऊंची कूद में वरुण भाटी को मिला ब्रॉन्ज मेडल
08:24 AM पैरालंपिक: ऊंची कूद में भारत के मरीयप्पन को मिला गोल्ड मेडल
India's Mariyappan Thangavelu wins gold in men's High Jump at Paralympics.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2016
08:23 AM कोलकाता: पूर्व TMC नेता मदन मित्रा को मिली जमानत
08:18 AM इराक: बगदाद में धमाका, 10 की मौत
Baghdad bomb blasts kill at least 10: police. (AFP)
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2016
08:14 AM भारत की NSG सदस्यता के लिए कोशिश जारी रखेंगे: US
07:58 AM आज आएंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे
इस साल सबसे कम वोट लॉ सेंटर में पड़ा है, जो कि 6.79 फीसदी है. कम वोटिंग की शिकायत छात्र संगठन के नेताओं ने चुनाव अधिकारी डीएस रावत से भी की है.
07:50 AM सभी जानते हैं कि मुझे फंसाया गया: शहाबुद्दीन
07:49 AM जेल में भेजना और जेल में रखना राजनीति से मतलब नहीं: शहाबुद्दीन
07:40 AM लालू प्रसाद यादव मेरे नेता हैं: शहाबुद्दीन
07:39 AM नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री: शहाबुद्दीन
RJD सांसद शहाबुद्दीन 11 साल बाद जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने कहा नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं.
07:20 AM 11 साल बाद शहाबुद्दीन की जेल से हुई रिहाई
सीवान के चर्चित तेजाब कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह 11 साल
बाद रिहा हुए.
06:24 AM घुसपैठ को नाकाम करने के लिए कश्मीर में अतिरिक्त बल की तैनाती: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मानें तो कश्मीर में अतिरिक्त बलों की तैनाती का मकसद सीमा पार से आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करना है.
05:42 AM पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन की 11 साल बाद आज जेल से रिहाई
सीवान के चर्चित तेजाब कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह 11 साल बाद रिहा होने जा रहे हैं. फिलहाल वो भागलपुर जेल में बंद हैं.
04:27 AM रूस ने 5वीं पीढ़ी की मिसाइल बनाने का काम शुरू किया
रूस ने पांचवीं पीढ़ी के मध्यम दूरी की हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली का विकास शुरू किया है. इसकी जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई.
03:28 AM उल्फा अपहरणकर्ताओं ने बीजेपी विधायक के भतीजे को रिहा किया
भाजपा विधायक बोलीन चेतिया के भतीजे को उल्फा अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है. कुलदीप मोरन को अरूणाचल प्रदेश के दूरदराज इलाके में सिविल और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उसके पिता और चाचा के हवाले कर दिया गया.
02:11 AM कश्मीरी अलगाववादियों को पाकिस्तान से खतरा: जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा कड़ी किए जाने को सही ठहराते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान से खतरा है जो उन पर हमला कर सकते हैं ताकि इसका दोष भारत पर मढ़ा जा सके.
01:37 AM दिल्ली: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अपहरण करने के आरोप में 5 गिरफ्तार
दो व्यवसायियों और उसके तीन कर्मचारियों को कथित तौर पर वित्तीय कंपनी के एक कर्मचारी का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि व्यवसायी ने लोन पाने के लिए फर्म को जो भुगतान किया था, उसकी पूर्ति के लिए उन्होंने अपहरण किया.
12:22 AM जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस दल पर आतंकी हमला
12:10 AM पलवल: बसपा नेता तयैब हुसैन भीमसीका पर रेप केस दर्ज
लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने दिया ब्यान. तयैब हुसैन भीमसीका लड़ चुके है विधानसभा का चुनाव. मजिस्ट्रेट के सामने ब्यान देकर बाहर आ रही लड़की का दोबारा अपहरण करने की कोशिश की.
12:05 AM दिल्लीः जैन मंदिर से सोने और अष्टधातु की मूर्ती चोरी
दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास सैकड़ो साल पुराने जैन मंदिर में 4 चोर मंदिर से बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ती, सोने के 9 छत्र, चांदी के बाह्मण्डल और सोने की मूर्ती चुरा ले गए. वारदात सीसीटीवी में कैद.
12:00 AM सिलिगुड़ीः चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा
इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
Chennai-New Jalpaiguri express train engine derails near Siliguri. No reports of casualties pic.twitter.com/ik7ibs4Pxu
— ANI (@ANI_news) September 9, 2016