scorecardresearch
 

10 जनवरी 2016: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ दिनभर में. जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती से मिलीं सोनिया गांधी
महबूबा मुफ्ती से मिलीं सोनिया गांधी

08:52 PM राजनाथ ने कहा, शहरों को ही नहीं, अपने गांवों को भी बनाएंगे स्मार्ट

 

08:35 PM मोदी सरकार पर किसी का दबाव नहीं: जितेंद्र सिंह

08:30 PM केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज तक से कहा- सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

08:18 PM मोदी सरकार के आने के बाद माहौल बिगड़ा है: कुलदीप नैय्यर

08:05 PM जम्मू-कश्मीर: LoC के पास केरन सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, 2 घायल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में LoC के पास केरन सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ.

07:52 PM राजस्थान: देवली में बस पलटी, 7 की मौत और 30 से ज्यादा लोग घायल

 

07:44 PM BJP और PDP के बीच विवाद की बात अफवाह: रविंद्र रैना
जम्मू-कश्मीर से बीजेपी विधायक रविंद्र रैना ने BJP और PDP के बीच किसी भी तरह के विवाद को खारिज किया है.

Advertisement

07:35 PM यमन: क्लिनिक पर मिसाइल हमले से 4 लोगों की मौत
यमन के मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स क्लिनिक पर मिसाइल हमले में 4 लोग मारे गए.

07:26 PM राम मंदिर पर सबकी सहमति बनाना बेहतर कदम: राम माधव
बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने कहा कि राम मंदिर पर सबकी सहमति बनाने की कोशिश करना अच्छी बात है.

07:16 PM पठानकोट: हमले से पहले रंजीत ने एयरबेस कर्मचारी को किया था फोन
पठानकोट एयरबेस पर हमले से पहले केके रंजीत ने एयरबेस के कर्मचारी को फोन किया था.

06:57 PM सईद की सोच को पूरा करते हुए J&K में BJP चलाएगी सरकार: राम माधव
बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने कहा है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद की सोच को पूरा करते हुए पार्टी जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाएगी.

06:47 PM बांग्लादेश पहुुंचें भारत के नेवी चीफ, हिंद महासागर नौसैनिक संगोष्ठी में लेंगे भाग
नेवी चीफ एडमिरल आरके धवन 10 जनवरी से 14 जनवरी तक होने वाले 5वें इंडियन ओसियन नवल सिम्पोजियम में भाग लेने बांग्लादेश पहुुंचे.

 

06:35 PM देश की बेहतरी के लिए समाज को तैयार करना चाहता है RSS: भागवत
बंगलुरु में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए समाज को तैयार करना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का लक्ष्य है.

Advertisement

06:20 PM बंगलुरु: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को किया संबोधित

 

06:10 PM पंजाब: बटाला में पकड़े गए संदिग्ध को BSF ने पुलिस को सौंपा
बटाला के SSP दलजिंदर सिंह ने बताया कि BSF ने कैंप के पास पकड़े गए संदिग्ध सौंप दिया है.

05:55 PM राजस्थान: देवली में बस पलटने से 6 लोगों की मौत
राजस्थान के टोंक जिले में बस के पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई.

05:35 PM दिल्ली: 11वें विश्व हिंदी दिवस में शिरकत करने पहुंचीं सुषमा स्वराज

 

05:20 PM दिल्ली: टैगोर गार्डेन मेट्रो स्टेशन पर महिला ने बच्चे को छोड़ा

05:11 PM स्टार्ट अप इंडिया के बाद स्टैण्ड अप इंडिया होगा लॉन्च: जेटली
विशाखापत्तनम में आयोजित CII पार्टनरशिप समिट 2016 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के बाद स्टैण्ड अप इंडिया प्रोग्राम को लॉन्च किया जाएगा.

05:00 PM कन्नड़ लेखक टीके दयानंद ने ठुकराया साहित्य अकादमी सम्मान
एमएम कलबुर्गी की हत्या की जांच में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए लेखक टीके दयानंद ने कर्नाटक साहित्य अकादमी को पत्र लिख कर सम्मान नहीं स्वीकार करने की बात कही.

04:52 PM पंजाब: बाटला में 1 संदिग्ध गिरफ्तार, सेना की वर्दी में कर रहा था रेकी
पंजाब के बाटला में सेना की पैंट पहने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. झाड़ियों में छिपकर BSF की चौकियों की रेकी कर रहा था संदिग्ध.

Advertisement

04:34 PM महबूबा मुफ्ती से मुलाकात राजनीतिक नहीं: गडकरी

 

04:25 PM केंद्र और पार्टी की ओर से गडकरी ने महबूबा मुफ्ती से मिल जताया अफसोस

 

04:12 PM श्रीनगर: महबूबा मुफ्ती के घर पहुंचे नितिन गडकरी

 

03:55 PM महबूबा मुफ्ती से मिल सोनिया ने व्यक्त किया शोक

 

03:28 PM सेना के कूच के दावे पर कायम हैं मनीष तिवारी
कांग्रेस की ओर से सेना के कूच की खबरों का खंडन किए जाने के बावजूद मनीष तिवारी अपने दावे पर कायम हैं. उन्होंने कहा है कि बयान में जोड़-घाटे का सवाल ही नहीं है.

03:11 PM आजतक पर ओवैसी को समझाने की कोशिश करूंगाः सुब्रमण्यम स्वामी
आजतक पर ओवैसी को समझाने की कोशिश करूंगाः सुब्रमण्यम स्वामी

03:05PM सुब्रमण्यम स्वामी ने कल तक टाली प्रेस कॉन्फ्रेंस
सुब्रमण्यम स्वामी ने कल तक टाली प्रेस कॉन्फ्रेंस. आज शाम 4 बजे होने वाली थी, अब सोमवार को अपने आवास पर करेंगे कॉन्फ्रेंस

03:00 PM महबूबा मुफ्ती से मिलने श्रीनगर पहुंचीं सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी श्रीनगर पहुंच गई हैं

02:51 PM नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर काम करें या गद्दी छोड़ेः पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा बिहार के CM नीतीश कुमार और लालू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतिश दवाब में काम कर रहे हैं.

Advertisement

02:50 PM रामविलास पासवान ने कहा, दबाव में काम कर रहे हैं नीतीश
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा बिहार के CM नीतीश कुमार और लालू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतिश दवाब में काम कर रहे हैं.

02:40 PM दिल्ली के प्रदूषण में आई 50 फीसदी कमीः केजरीवाल सरकार
केजरीवाल सरकार ने कहा, दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण में 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई है

02:20 PM हिमाचल CM वीरभद्र सिंह ने मनीष तिवारी के बयान का खंडन किया
हिमाचल प्रदेश के CM वीरभद्र सिंह ने मनीष तिवारी के उस बयान का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि फौज ने दिल्ली पर कूच किया था. वीरभद्र ने कहा कि उस वक्त वो कैबिनेट मंत्री थे और ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

01:38 PM नोएडा के GIP मॉल में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, वर्दी पहनकर झाड़ रहा था रौब
नोएडा के GIP मॉल में पुलिस की वर्दी पहनकर रौब झाड़ रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. गार्ड की नौकरी करने वाले इस शख्स के पास आई-कार्ड भी बरामद.

1:25 PM सैलरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे MCD टीचर
बीते तीन महीने से बिना सैलरी के काम कर रहे एमसीडी टीचर रविवार को सड़कों पर उतर आए. इन्होंने स्कूली बच्चों को साथ लेकर प्रदर्शन किया.

Advertisement

01:00 PM दिल्ली का डबल मर्डर केस अब बना ट्रिपल, तीसरी लाश बरामद
दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार रात को एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने तीसरे सदस्य का शव भी बरामद कर लिया है.

12:40 PM नर्सरी एडमिशन पर अभिभावकों से मिले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नर्सरी एडमिशन को लेकर अभिभावकों से मिले.

12:30 PM यूरोप से छुट्टियां मनाकर भारत लौटे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी भारत लौट आए हैं. वो छुट्टियां मनाने के लिए यूरोप गए थे.

12:15 PM श्रीनगर में 2.30 बजे महबूबा मुफ्ती से मिलेंगे नितिन गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री रविवार को 2.30 बजे श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती से मिलेंगे

12:10 PM रेप केस में शाइनी आहूजा की अपील पर बॉम्बे HC में सुनवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट में एक्टर शाइनी आहूजा की अपील पर सुनवाई हुई. एक्टर ने रेप केस में अपने ऊपर लगे दोष के खिलाफ अपील की थी.

12:05 PM पिता को श्रद्धांजलि देने उनकी कब्र पर पहुंची महबूबा मुफ्ती

 

12:05 PM कॉल सेंटर कर्मी की हत्या, द्वारका में बाइक के साथ मिला शव
रोहिणी के कॉल सेंटर में काम करने वाले मनप्रीत की हत्या कर दी गई. द्वारका में बाइक के साथ मिला शव.

Advertisement

11:47 AM हम स्कूलों को दुकान नहीं बनने देंगे: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नर्सरी एडमिशन को लेकर आज अभिभावकों से बात की. उन्होंने कहा कि हम स्कूलों को दुकान नहीं बनने देंगे,मैनेजमेंट कोटा वो विंडो थी जहां से एडमि‍शन हो सकते थे.

11:30 AM PM मोदी ने जैन मुनि आचार्य रत्नसुंदरसुरीश्वर की 300वीं किताब का विमोचन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने जैन मुनि आचार्य रत्नसुंदरसुरीश्वर की 300वीं किताब 'मारू भारत, सारू भारत' का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमोचन कर दिया है.

11:22 AM कांग्रेस ने मनीष तिवारी के बयान से पल्ला झाड़ा
कांग्रेस सूत्रों ने आज तक से बातचीत में साफ कहा है कि मनीष तिवारी 2012 में सेना के बिना इजाजत दिल्ली कूच करने को लेकर खुद के लिए बोल रहे हैं. पार्टी उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखती.

11:05 AM सेना के बिना इजाजत दिल्ली कूच करने की खबर गलत: कांग्रेस
कांग्रेस नेता पीसी चाको ने अपनी पार्टी की तरफ से आधिकारिक बयान दिया कि 2012 में सेना ने सरकार की जानकारी के बगैर जानकारी दिल्ली कूच नहीं किया था. उन्होंने इस खबर को गलत बताया.

10:51 AM दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर में एक महिला और उसके बेटे का मर्डर

10:46 AM दिल्ली पुलिस ने 1.45 करोड़ की डकैती का केस सुलझाया
दिल्ली के सदर बाजार में 1.45 करोड़ रुपये की लूट का मामला दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में 7 को गिरफ्तार किया गया है.

10:38 AM कुछ न कुछ हुआ था उस रात को, जो संविधान के खिलाफ था: मणिशंकर अय्यर
2012 में सेना के बिना इजाजत दिल्ली कूच करने की खबर पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जहां तक कि लगता है कि कुछ न कुछ हुआ था उस रात को, जो कि संविधान के खिलाफ था.

10:22 AM पठानकोट हमला: SP सलविंदर सिंह कल दिल्ली आएंगे
पठानकोट हमले में संदिग्ध गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह को पहले आज दिल्ली लाया जाना था, लेकिन अब वह कल आएंगे. एनआईए ने उन्हें पूछताछ और लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए दिल्ली बुलाया है.

10:17 AM तिवारी पर BJP का पलटवार, पूछा- अपनी सरकार में चुप क्यों रहे
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के 2012 में फौज के कूच के दावे पर बीजेपी नेता एसएन सिंह ने कहा है कि तिवारी 2012 में चुप क्यों रहे थे. तब उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा, तब तो उनकी ही सरकार थी.

09:54 AM झूठ बोल रही हैं ममता कि मालदा हिंसा सांप्रदायिक नहीं थीः BJP
बीजेपी नेता एसएन सिंह ने मालदा हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. कहा है कि ममता झूठ बोल रही हैं कि मालदा में जो हुआ वह सांप्रदायिक नहीं था.

09:39 PM मनीष तिवारी मेरी किताब पढें, सब साफ हो जाएगा: वीके सिंह
मनीष तिवारी के 2012 में थल सेना के बिना इजाजत दिल्ली कूच करने की खबर को सही बताया था. इस पर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा मेरी एक किताब है, वो उसे पढ़ लेंगे तो सब खुलासा हो जाएगा.

09:25 AM PM मोदी को अच्छे सलाहकारों की जरूरत: सीएनआर राव
भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सीएनआर राव का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने विजन को हकीकत में बदलने के लिए सही वैज्ञानिक सलाह की जरूरत है तथा उन्हें अब मिशन आधारित परियोजनाओं की शुरुआत करनी चाहिए.

09:16 AM मनीष तिवारी के पास कोई काम नहीं: वीके सिंह
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने मनीष तिवारी के 2012 में थल सेना के बिना इजाजत दिल्ली कूच करने के दावे पर पलटवार किया और कहा कि मनीष तिवारी के पास कोई काम नहीं है. मेरी एक किताब है, वो उसे पढ़ लेंगे तो सब खुलासा हो जाएगा.

09:00 AM आज रद्द नहीं रहेगी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12445) को पहले आज के लिए रद्द कर दिया गया था, लेकिन रेलवे ने फैसला बदलते हुए इसे आज रद्द करने की बजाय तय वक्त पर ही चलाने की घोषणा की है.

08:45 AM हर साल 30 जनवरी को शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा जाए: गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है कि हर साल 30 जनवरी को शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा जाए.

08:23 AM मुंबई: ओवरब्रिज को तोड़ने का काम शुरू, ठप रहेंगी करीब 100 लोकल ट्रेन
मुंबई में 136 साल पुराने ओवरब्रिज को तोड़ने का काम शुरू हो गया है, जिसके चलते कल्याण-सीएसटी रूट की करीब 100 लोकल ट्रेनें आज ठप रहेंगी.

 

08:04 AM अमित शाह दोपहर 12 बजे OBC मोर्चा के साथ बैठक करेंगे
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज दिल्ली में दोपहर 12 बजे ओबीसी मोर्चा मीटिंग को संबोधित करेंगे.

07:45 AM आज दिल्ली लाए जाएंगे एसपी सलविंदर, NIA करेगी पूछताछ
एसपी सलविंदर को आज दिल्ली लाएगी पुलिस. एनआईए करेगी पठानकोट हमले के आतंकियों ने एसपी को अगवा कर छोड दिया था.

07:19 AM मुंबई: आज करीब 100 लोकल ट्रेनें ठप रहेंगी
136 साल पुराने ओवरब्रिज को तोड़ने से दिनभर ठप रहेंगी कल्याण-सीएटी रूट की करीब 100 लोकल ट्रेनें.

06:51 AM मुंबई: कार दुर्घटना में 6 लोग जख्मी, आरोपी फरार
मुंबई के अंधेरी इलाके में एक कार दुर्घटना में 6 लोग जख्मी हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी मौके से फरार.

06:18 AM जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरीश्वर की 300वीं किताब का विमोचन करेंगे पीएम

05:23 AM दिल्ली: न्यू उस्मानपुर की दर्जनभर झुग्गियों में आग
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके की दर्जनभर झुग्गियों में शनिवार रात भीषण आग लग गई. आग में 3 बच्चे झुलस कर मर गए.

04:32 AM आज श्रीनगर जाएंगी सोनिया गांधी, महबूबा मुफ्ती से करेंगी मुलाकात

03:34 AM अमेरिका ने पाकिस्तान से पठानकोट हमले की सच्चाई जानने को कहा
अमेरिकी राज्य सचिव जॉ़न कैरी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को फोन करके पठानकोट हमले की तह तक जाने को कहा.

02:50 AM महबूबा अपने पिता से ज्यादा अच्छा काम करेंगी: मुजफ्फर हुसैन बेग
पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग का मानना है कि महबूबा मुफ्ती अपने पिता से ज्यादा अच्छा काम करेंगी.

01:41 AM सेल्फी लेने के चक्कर में पानी में गिरी युवती का अभी तक नहीं मिला शव

12:53 AM जम्मू-कश्मीर: सरकार गठन को लेकर आज बीजेपी विधायकों की बैठक

12:05 AM 2012 में फौज दिल्ली की तरफ बढ़ी थी: मनीष तिवारी

12:02 AM सेना के दिल्ली कूच की खबर सही थी: मनीष तिवारी

Advertisement
Advertisement