11:58 PM साक्षात्कार विवाद: प्रसार भारती जांच के लिए तैयार
प्रसार भारती ने सोमवार को कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साक्षात्कार में दूरदर्शन द्वारा की गयी विवादास्पद काटछांट मामले की जांच बिठाने को तैयार है. लेकिन वह उसी सूरत में ऐसा करेगा यदि सूचना और प्रसारण मंत्रालय आश्वासन दे कि वह जांच का अनुपालन करेगा.
11:55 PM दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करेगी फ्लाई दुबई
कम किराए वाली विमानन कंपनी फ्लाई दुबई अगले महीने दुबई से दिल्ली सहित तीन भारतीय शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी. इससे भारत में उसके गंतव्यों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. कंपनी आगे छोटे शहरों को उड़ान भरने की योजना शुरू करना चाहती है.
11:52 PM सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत
जींद जिले में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मालवी गांव की पिंकी की शादी बांस जिला हिसार में हुई थी. उसकी शादी को लगभग 2-3 महीने ही हुए थे और रविवार को उसका भाई संजय उसको लेने के लिए गया हुआ था. वह शाम को मारूती 800 में अपनी बहन पिंकी को अपने घर ला रहा था कि अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार एक पेड़ से जा टकराई. इसके बाद कार में धमाका हुआ.
11:50 PM पाकुर एसपी हत्या मामले में दो माओवादी गिरफ्तार
पाकुर के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार की हत्या में कथित रूप से शामिल दो भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं को दुमका जिले के काठीकुंड पुलिस स्टेशन इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक एके श्रीवास्तव ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और मानवेल मुरमू (29) और 25 वर्षीय मानवेल मुरमू को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के एक ही नाम हैं.
11:45 PM यूनान: तस्करी में इस्तेमाल नौकाएं पलटीं, 22 प्रवासी डूबे
पूर्वी एजियन सागर में सोमवार को यूनान में प्रवेश करने की कोशिश कर रही प्रवासियों से भरी दो नौकाएं पलट गईं. इसमें चार बच्चों सहित 22 लोगों की डूबने से मौत हो गई, वहीं कई अन्य के लापता होने की आशंका है.
11:40 PM दोस्तों की मदद से बेटी ने पिता की हत्या की
राजधानी दिल्ली में 23 साल की एक महिला ने 29 अप्रैल की रात अपने दो दोस्तों की सहायता से अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी है. यही नहीं उसने कांच के टुकड़े से उनकी छाती में लगे पेसमेकर को निकाल लिया ताकि उनकी मौत सुनिश्चित की जा सके. लड़की अपने पिता के बुरे बरताव से परेशान थी. पुलिस ने कहा कि मामले में सभी तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
11:35 PM युवक से 13 लाख रुपये और मोटरसाइकिल लूटे
जिंद में रेलवे स्टेशन गोदाम के निकट सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे दूध के संयंत्र से तेरह लाख 71 हजार रुपये लेकर आ रहे एक कर्मी से तीन अज्ञात युवकों ने पिस्तौल के बल पर हमला कर नगदी और मोटरसाइकिल लूट ली.
11:30 PM दिल्ली पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 21 कार्यकर्ताओं के एक समूह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता पहले से अनुमति लिए बिना आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र मोहन शर्मा के निधन पर कैंडल मार्च कर रहे थे. शुक्रवार को शर्मा का शव ग्रेटर नोएडा में एक जली हुई कार से बरामद हुआ था.
11:28 PM IPL 7: चेन्नई ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया
IPL 7: चेन्नई ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया. स्मिथ चमके 51 गेंद में 79 रन बनाए. चेन्नई ने 19.4 ओवर में दो विकेट खोकर 181 रन बनाए. जीत के लिए दिल्ली ने दिया था 179 रनों का लक्ष्य.
11:14 PM बीएसपी नेता ने रामदेव पर 1 करोड़ के इनाम की घोषणा की
पंजाब के होशियारपुर से बीएसपी के लोकसभा उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान ने योग गुरु रामदेव की कथित दलित विरोधी टिप्पणी को लेकर उनपर एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. रामदेव के राहुल गांधी पर दिए गए दलित विरोधी बयान को लेकर बीएसपी नेता ने होशियारपुर बस स्टैंड के पास रामदेव का पुतला जलाते हुए कहा, 'जो उनका (रामदेव) सिर मेरे पास लाएगा, उसे मैं 1 करोड़ रुपये देने को तैयार हूं.'
11:00 PM मेरी पत्नी से अमेठी छोड़ने को कहा गया: कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने ट्वीट पर अमेठी प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. विश्वास ने ट्वीट किया है- जिला प्रशासन और पुलिस ने मेरी पत्नी और मेरी बहन से 11 बजे तुरंत अमेठी छोड़ने को कहा है. क्या उनमें यह हिम्मत है कि वह ऐसा प्रियंका गांधी और कांग्रेसियों से कह सके?
10:45 PM मोदी की रामराज्य की टिप्पणी कानून का उल्लंघन नहीं: बीजेपी
बीजेपी ने सोमवार को कहा कि एक रैली में नरेन्द्र मोदी ने भारतीय परंपराओं के अनुरूप सुशासन के लिए रामराज्य की टिप्पणी की और यह किसी कानून का उल्लंघन नहीं है. यशवन्त सिन्हा ने कहा, यदि वह रामराज्य के बारे में बात कर रहे है तो यह हमारी परंपराओं के अनुसार है. जब हम सुशासन की बात करते हैं तो हम रामराज्य की बात करते हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी ने ऐसा कहकर किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है और यदि चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया तो पार्टी उसका उपयुक्त जवाब देगी.
10:35 PM सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ AAP का साथ दे रही जेडीयू: शरद
जेडीयू प्रमुख शरद यादव ने सोमवार को कहा कि वह देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं जो वाराणसी से बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के मुकाबले खड़े हैं. देश को बचाने की केजरीवाल की चुनौती से प्रेरित होने की बात स्वीकार करते हुए शरद ने कहा कि उनकी पार्टी ने 'आप' नेता को समर्थन देने का सर्वसम्मत फैसला किया है.
10:25 PM गैस आपूर्ति के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय से संपर्क करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार जल्द ही बावना बिजली संयंत्र में गैस की आपूर्ति के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय से संपर्क करेगी. 1,500 मेगावाट क्षमता वाले बवाना बिजली संयंत्र को बनाने में 4,500 करोड़ रुपये की लागत आई है. 2012 में बने इस संयंत्र में फिलहाल 350 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जा रही है.
10:18 PM रामदेव पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज
योग गुरु रामदेव पर जालंधर के पुलिस डिविजन नंबर-4 में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज करवाया गया है. रामदेव पर आरोप है कि उन्होंने उन्होंने कुछ दिन पहले एक समागम के दौरान सिखों के 10वें गुरु गोबिन्द सिंह जी की तस्वीर नीचे रख दी थी.
10:13 PM यूपी में बीजेपी को मिलेंगी 50-55 सीटें: सत्यपाल
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह का कहना है कि कोई भी पार्टी समुदाय, जाति और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं कर सकती है. इसे खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुमत में आएगी और यूपी में पार्टी को 50 से 55 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भूमिका देगी वह निभाने को तैयार हैं.
10:08 PM मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिली जिया खान की मां राबिया
एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान ने सोमवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया से मुलाकात की. जिया के परिवार के अनुसार, मारिया जिया खान की आत्महत्या मामले में डीसीपी शेरिंग दोरजी के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित करने को राजी हो गए हैं. लेकिन परिवार वालों का कहना है कि वे किसी और डीसीपी के द्वारा मामले की जांच करवाना चाहते हैं.
10:04 PM मोदी के आसनसोल भाषण की सीडी EC को भेजी गई
प. बंगाल राज्य निर्वाचन कार्यालय ने मोदी के आसनसोल भाषण की सीडी को चुनाव आयोग को भेज दी है. रविवार को भाषण के दौरान मोदी ने चुनाव आयोग के संबंध कई बयान दिए थे. जिस पर आयोग ने टेढ़ी नजर डाली है.
10:00 PM UBI को चौथी तिमाही में 469 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
मुश्किल दौर से गुजर रहे युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा वर्ष 2013-14 की चौथी तिमाही में 469 करोड़ रुपये हो गया है. इसका कारण नकद वसूली में सुधार और एनपीए खातों की स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है. बैंक को दिसंबर 2013 में समाप्त तिमाही में भारी घाटा हुआ था, जिसके बाद मार्च 2014 की तिमाही में बैंक ने 645 करोड़ रुपये की नकद वसूली की.
09:56 PM बरेली: ट्रक और ऑटो में टक्कर, 8 की मौत
बरेली के बहेड़ी कस्बे में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 बच्चों और एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.
09:52 PM कश्मीर में IRP के जवान ने महिला से रेप किया
जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में इंडियन रिजर्व पुलिस के दो जवानों ने एक महिला से कथित रूप से रेप किया. पुलिस ने कहा कि दोनों को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों शनिवार की रात गंभीर मुगलान इलाके में महिला के घर में घुस गए और उससे रेप किया. दोनों कश्मीर के निवासी हैं और छठे बटालियन के जवान हैं. दोनों रजौरी में तैनात थे.
09:45 PM चीनी सेना संयुक्त हवाई अभ्यास के लिए पाकिस्तान पहुंची
चीन की वायुसेना की एक टुकड़ी द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने को लेकर तीसरे संयुक्त अभ्यास के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. इस सैन्य अभ्यास को शाहीन (ईगल3) नाम दिया गया है. यह पंजाब के रफिकी हवाई ठिकाने पर होगा.
09:40 PM कई बार संन्यास लेने पर विचार किया: मैरीकॉम
कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों में जुटी ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम का कहना है कि वह कई बार संन्यास लेने का मन बना चुकी है. एक इंटरव्यू के दौरान तीन बच्चों की मां मैरीकॉम ने कहा, 'मैं भी खेल छोड़ने पर विचार करती हूं और एक दिन मुझे संन्यास लेना होगा. लेकिन अभी मैंने अपने कुछ लक्ष्य हासिल नहीं किए हैं. मैं ओलंपिक में गोल्ड जीतना चाहती हूं और यदि ऐसा नहीं होता है तो मैं आगे खेल जारी नहीं रखूंगी.
09:36 PM क्या मोदी नर्वस हो गए हैं: शकील अहमद
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है. शकील ने ट्वीट किया है- मोदी बंगाल में कहते हैं कि जो दुर्गाष्टमी को मानते हैं उन्हें भारत में रहने दिया जाएगा, बाकी को बंग्लादेश भेज दिया जाएगा. क्या मोदी नर्वस हो गए हैं?
09:32 PM ब्रिटेन में भारतीय मूल के दो लोगों से मारपीट
ब्रिटेन में भारतीय मूल के 23 वर्षीय अकाउंटेंट प्रीत पनेसर और उनके एक मित्र के साथ मारपीट किए जाने की खबर है. दोनों को एक रेस्त्रां के बाहर बेसबॉल बैट, क्रिकेट बैट और लोहे की रॉड से पीटा गया है.
09:28 PM IPL 7: दिल्ली ने चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया
IPL 7: दिल्ली ने चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली की ओर से कार्तिक ने सर्वाधिक 51 रन बनाए.
09:21 PM अदालत ने जयदेव ठाकरे का अनुरोध ठुकराया
बंबई उच्च न्यायालय ने शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे के अलग रह रहे बेटे जयदेव ठाकरे की एक याचिका खारिज कर दी है. याचिका में जयदेव ने पिता की संपत्तियों में हिस्सेदारी मांगी थी. न्यायमूर्ति आरडी धनुका ने जयदेव की याचिका को विचारणीय नहीं बताते हुए कहा कि इस अदालत की इस तरह के दावे को स्वीकार करने का क्षेत्राधिकार नहीं है. इस मामले में, बाल ठाकरे के छोटे बेटे उद्धव ठाकरे ने उनके पिता की वसीयत को अदालत द्वारा प्रमाणित कराने के लिए याचिका दायर की है. जयदेव ने उद्धव की याचिका पर आपत्ति जताई और परिवार की संपत्ति से उन्हें बाहर करने पर सवाल खड़ा किया.
09:17 PM वकील के साथ दुव्यर्वहार को लेकर जम्मू में बंद
एक वकील पर पुलिस के कथित हमले के विरोध में जम्मू बार एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी में हड़ताल रही और व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं. सार्वजनिक वाहन सड़कों से दूर रहे. वकील गांधीनगर थाने के एसएचओ अरूण जमवाल और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
09:11 PM गाजियाबाद: फैक्ट्री में आग, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका
गाजियाबाद: कूलर घास बनाने वाली फैक्ट्री में आग. 10 लोगों के फंसे होने की संभावना. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियांमौके पर पहुंची.
09:11 PM नैतिक तौर पर इस्तीफा दें हरीश रावत: उमा
बीजेपी नेता उमा भारती ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को नैतिक तौर पर इस्तीफा देने को कहा है. उमा ने रावत पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की. उमा ने कहा- मुझे जानकारी है कि रावत ने अपनी पहली पत्नी बसंती देवी लापता हो गई हैं. एक अजनबी आदमी संजय रावत ने फॉर्म-7 भरकर बसंती देवी का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए अर्जी भी दी है.
09:07 PM 31 मई तक कैंपा कोला फ्लैट्स खाली करने के आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के कैंपा कोला सोसाइटी में अवैध फ्लैट्स को 31 मई तक खाली करने के आदेश दिए हैं. हालांकि लोग अभी भी फ्लैट खाली करने को तैयार नहीं हैं और बीएमसी पर मदद नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. बीते साल नवंबर में सोसाइटी के करीब 100 फ्लैट्स को अवैध घोषित कर दिया गया था.
09:02 PM IPL 7: दिल्ली का पांचवा विकेट गिरा
IPL 7: दिल्ली का पांचवा विकेट गिरा. मरली विजय 51 रन बनाकर आउट. इससे पहले चौथे विकेट के रूप में लक्ष्मी रतन शुक्ला बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए.
08:59 PM IPL 7: दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा
IPL 7: दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा. दिनेश कार्तिक 51 रन बनाकर आउट.
08:50 PM अलीगढ़ में दो युवतियों का पुलिसवालों ने किया यौन शोषण
अलीगढ़ में दो युवतियों के साथ पुलिसवालों द्वारा यौन शोषण की खबर सामने आई है. दोनों ही मामलों में पुलिस वालों ने उनको डरा-धमका कर कई दिनों तक शोषण किया. इनमें एक आरोपी पुलिस वाला बन्नादेवी थाने मे तैनात शशिकांत था तो दूसरा SOG टीम का सदस्य ब्रजेश यादव था. दोनों ही मामलों में मामला दर्ज कर युवतियों का डॉक्टरी परिक्षण करवाया है. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी पुलिसवालों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. दोनों पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है.
08:46 PM बीजेपी चुनाव के बाद भगवान राम को भूल जाती है: शुक्ला
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर भगवान राम को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. शुक्ला ने कहा- भगवान राम की तस्वीर का इस्तेमाल करना गलत है. बीजेपी भगवान राम का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करती आई है. वह चुनाव के बाद उन्हें भूल जाती है.
08:41 PM वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया ने सभी सर्किलों में 3जी सेवा शुरू की
दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने सोमवार को उन सर्किलों में 3जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की जिनमें उनके पास अन्य ऑपरेटरों के साथ (आईसीआर) करार के तहत स्पेक्ट्रम नहीं हैं. इसके साथ ही भारती एयरटेल ने भी उन सर्किलों में 3जी सेवाएं फिर शुरू करने की घोषणा की है जिनमें उसके पास स्पेक्ट्रम नहीं है. ऑपरेटरों की यह घोषणा पिछले सप्ताह (टीसैट) के आदेश के बाद आई हैं.
08:37 PM WHO ने पाकिस्तान पर यात्रा प्रतिबंध लगाया
WHO ने पोलियो वायरस के प्रसार पर काबू पाने में नाकाम रहने के लिए पाकिस्तान, कैमरून और सीरिया पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. भारत ने एक महीना पहले ही इसे लागू कर दिया है. डब्ल्यूएचओ प्रतिबंधों के अनुसार पाकिस्तान, कैमरून और सीरिया के सभी निवासियों और चार हफ्ते से अधिक समय तक यात्रा करने वालों को पोलियो का टीका लेना होगा.
08:35 PM यूपी में ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत
यूपी के बरेली जिले के बहेडी थाना क्षेत्र में आज ट्रक की टक्कर में टेम्पो सवार आठ लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए. मरने वालों में दो बच्चे, दो महिलाएं और 18 से 25 साल की उम्र के चार युवक शामिल हैं.
08:31 PM नकली भारतीय मुद्रा जब्त, एक गिरफ्तार
विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने यूपी एसटीएफ के सहयोग से नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले अन्तरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रविवार रात कानपुर रेलवे स्टेशन के निकट से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 लाख 37 हजार 500 नकली रुपये बरामद किए गए हैं.
08:27 PM अयोध्या में राम की तस्वीर नहीं लगेगी तो क्या लगेगी: RSS
आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने नरेंद्र मोदी का बचाव किया है. उन्होंने कहा- मोदी मौका परस्त नहीं हैं. वह सिद्धांतवादी इंसान हैं. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. अयोध्या में राम की तस्वीर नहीं लगेगी तो क्या लगेगी.
08:23 PM राहुल या सोनिया बनारस में कर सकते हैं चुनावी रैली
मोदी की अमेठी में रैली के बा द कांग्रेस में विचार. राहुल या सोनिया बनारस में कर सकते हैं चुनावी रैली.
08:19 PM तीसरे मोर्चे की सरकार में अहम भूमिका होगी: मुलायम
मुलायम: हमारी रैलियों में सबसे अधिक भीड़. हमारे कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. तीसरे मोर्चे की सरकार में अहम भूमिका होगी. तीसरे मोर्चे का साथ देगी कांग्रेस.
08:15 PM लग्जीर कार खरीद मामले में उद्योगपति गिरफ्तार
सीबीआई ने लग्जरी कार खरीद के मामले में वीआर वेंकटचलम नाम के एक उद्योगपति को गिरफ्तार किया है. वेंकट चेन्नई में मेसर्स टीसीपी लिमिटेड के एमडी हैं. वेंकट पर विदेशों से लग्जरी गाड़ी आयात करने का आरोप है. मामले में मुख्य आरोपी एलेक्स सी जोसेफ से वह 8 गाडि़यां खरीद कर चुके हैं.
08:10 PM पीएम पद का असली उम्मीदवार कोई दूसरा है: मुलायम
आज तक से खास बातचीत में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा- प्रधानमंत्री पद का असली उम्मीदवार कोई दूसरा है. बड़े उद्योगपति मोदी से डरे हुए हैं. गुजरात में यूपी के बराबर विकास नहीं. 56 इंच के सीने से मोदी कुश्ती लड़ेंगे क्या?
08:06 PM फैजाबाद से बीजेपी उम्मीदवार लालू सिंह को नोटिस
जिला निर्वाचन अधिकारी ने फैजाबाद से बीजेपी उम्मीदवार लालू सिंह को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया है. लालू सिंह से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.
08:02 PM झारखंड पुलिस ने 25 किलो बम बरामद किया
झाखंड पुलिस ने लातेहार में 25 किलो बम बरामद किया है. बम को डिफ्यूज कर दिया गया है.
07:58 PM मुझसे कहा गया मोदी से बदला लेना है: इम्तियाज
एनआईए और पटना पुलिस की पूछताछ में पटना ब्लास्ट के आरोपी इम्तियाज का कबुलनामा- मुझसे कहा गया मोदी से बदला लेना है, गुजरात में चांस नहीं मिलता.
07:53 PM इलाहाबाद में मारपीट, 3 लोगों की मौत
इलाहाबाद के बहरिया इलाके में सड़क पर ब्रेकर बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट. 3 लोगों की मौत. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात.
07:49 PM वोट जुटाने के लिए नहीं किया गया तस्वीर का इस्तेमाल: राव
बीजेपी नेता मुरलीधर राव ने राम की तस्वीर मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा- बीजेपी ने कभी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. भगवान राम की तस्वीर का इस्तेमाल वोट जुटाने के लिए नहीं किया गया. यह गलत आरोप है.
07:44 PM बीएसपी विधायक अमरपाल शर्मा ने पर्स लुटेरों को पकड़ा
साहिबाबाद में बीएसपी विधायक अमरपाल शर्मा ने पर्स लूटकर भाग रहे दो लुटेरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा.
07:41 PM महाराष्ट्र: रेड कारपेट बिछाकर सीएम के स्वागत पर बीजेपी नाराज
मुंबई में जिला अस्पताल द्वारा मुख्यमंत्री का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करना विपक्षी दल बीजेपी को रास नहीं आया. बीजेपी की ओर से विनाद तावडे ने कहा कि अस्पताल प्रशासन रविवार को बीमार मरीजों का इलाज करने की बजाय मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के स्वागत में व्यस्त रहा.
07:35 PM IPL 7: राजस्थान ने कोलकाता को 10 रनों से हराया
IPL 7: राजस्थान ने कोलकाता को 10 रनों से हराया. कोलकाता की टीम 20 आवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी.
07:25 PM शाह से प्रतिबंध हटाने से सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा: आजम
सपा नेता आजम खान ने कहा- चुनाव आयोग द्वारा अमित शाह से प्रतिबंध हटाने से इस कमजोर लोकतंत्र में सांप्रदायिक शक्तियों को ताकत मिलेगी.
07:20 PM दिल्ली में बुद्धिजीवी मेरे राजनीतिक निधन की कहानी लिखते हैं: लालू
लालू प्रसाद यादव का ट्वीट: दिल्ली में एसी चेम्बर में बैठकर बुद्धिजीवी बिहार में मेरे राजनीतिक निधन के बारे में लिखते हैं. मुझे उन्हें गलत साबित करने में मजा आता है.
07:14 PM मोदी ने मेरे शहीद पिता का अपमान किया: प्रियंका
अमेठी में प्रियंका वाड्रा: इन्होंने अमेठी की धरती पर मेरे शहीद पिता का अपमान किया है. अमेठी की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. अमेठी की जनता मोदी को जवाब देगी. इनकी नीच राजनीति का जवाब मेरे बूथ के कार्यकर्ता देंगे. अमेठी के एक-एक बूथ से जवाब आएगा.
07:10 PM अमेठी में नरेंद्र मोदी को काले झंडे दिखाए गए
अमेठी में नरेंद्र मोदी को काले झंडे दिखाए गए. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली के बाद दिखाए झंडे.
07:07 PM IPL 7: कोलकाता का छठा विकेट गिरा
IPL 7: कोलकाता का 6ठा विकेट गिरा. डश्काटे आउट.
07:06 PM IPL 7: पहली ही गेंद पर चलते बने यूसुफ पठान
07:03 PM EC को मोदी के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए: सिब्बल
कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को मोदी के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए क्योंकि मोदी चुनाव को पोलाराइज करने की कोशिश कर रहे हैं.
07:01 PM IPL 7: खाता खोले बगैर मनीष पांडे आउट
कोलकाता का स्कोर- 15.1 आवरों में 123 पर चार विकेट.
06:59PM IPL 7: आंद्रे रसेल का भी विकेट गिरा
वाटसन ने एक ही ओवर में कोलकाता के तीन विकेट झटके. गंभीर और उथप्पा के बाद रसेल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
06:54 PM IPL 7: उथप्पा 65 रन बनाकर आउट
गंभीर के बाद 15वें ओवर में रोबिन उथप्पा भी 65 रन बनाकर आउट हो गए.
06:54 PM IPL 7: गौतम गंभीर 54 रन बनाकर आउट
कोलकाता को पहला झटका. गौतम गंभीर 54 रन बनाकर आउट.
06:52 PM IPL 7: गंभीर और उथप्पा के अर्धशतक पूरे
राजस्थान के 170 रन के जवाब में कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के 121 रन बना लिए हैं. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों गंभीर और उथप्पा ने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं.
06:45 PM महराष्ट्र रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 22 हुई
रविवार को महाराष्ट्र में हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है. दुर्घटना में 122 लोग घायल हुए हैं.
06:40 PM तृणमूल ने मोदी के गिरफ्तारी की मांग की
बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए तृणमूल कांगे्रस ने चुनाव आयोग को लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की और उन पर धर्म के नाम पर वोट मांगकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने मोदी की गिरफ्तारी की अपनी मांग को दोहराया है.
06:34 PM कोलकाता: कांग्रेस समर्थकों का प्रदर्शन
कोलकाता: कांग्रेस समर्थकों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
06:32 PM IPL 7: कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाए
कोलकाता ने राजस्थान के 170 रन का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 8 ओवरों में 66 रन बना लिए हैं. उथप्पा 40 तो गंभीर 26 रन बनाकर क्रीच पर डटे हुए हैं.
06:25 PM मोदी ऐसे लेक्चर देते हैं जैसे दूध के धुले हैं: सोनिया
बिहार के मुजफ्फरपुर में सोनिया गांधी की रैली. सोनिया ने कहा- देश के विकास और देश को आगे ले जाने के लिए शांति और अच्छे लोगों की जरूरत है. बीजेपी के लोग यह नहीं समझते हैं. मोदी जी ऐसे लेक्चर देते हैं जैसे दूध के धुले हैं.
06:17 PM ED ने नवीन जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया
ED ने कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल और पूर्व केंद्रीय मंत्री दसारी नारायण राव के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया है.
06:10 PM 2जी मामले में ए राजा का बयान दर्ज, पूछे गए 1718 सवाल
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई की विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का बयान दर्ज कर लिया है. इसके आलावा कोर्ट ने टेलिकॉम सेक्रेटरी सिद्दार्थ बेहुरा का बयान लेना भी शुरू कर दिया है. राजा से कोर्ट ने 1718 सवाल पूछे थे, जिनमें से जयादातर के जबाब राजा ने यह कहते हुए दिए कि वो इस बारे में नहीं जानते. राजा ने साफ किया कि स्पेक्ट्रम देने को लेकर फैसला कैबिनेट और पीएम ने लिए. पहले आओ पहले पाओ की पॉलिसी सरकार की थी मेरी नहीं.
06:05 PM बीजेपी का आजमगढ़ का प्रत्याशी खुद आतंकी: मायावती
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अमित शाह के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि अमित शाह पर चुनाव आयोग को दोबारा प्रतिबंध लगा देना चाहिए. माया ने कहा कि आजमगढ़ को आतंकवादियों का गढ़ कहने वाली बीजेपी ने खुद आजमगढ़ जिले में सबसे बड़े आतंकवादी रमाकांत यादव को टिकट दिया है.
06:00 PM EC ने राम की तस्वीर मामले में फैजाबाद प्रशासन ने जवाब मांगा
चुनाव आयोग ने बीजेपी की रैली में मंच पर राम की तस्वीर लगाने के मामले में फैजाबाद प्रशासन से जवाब मांगा है. आयोग की ओर से उमेश सिन्हा बताया कि प्रशासन से रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग मामले में आगे कार्रवाई करेगा.
05:55 PM कानपुर: ट्रक-बाइक में टक्कर, एक की मौत
कानपुर के हमीरपुर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से पीछे से आ रही एक बाइक ट्रक में घुस गई. इस घटना में एक 12 साल के किशोर की मौत हो गई है, जबकि बाइक चला रहे उसके मामा बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
05:50 PM UPPSC में हुई धांधली के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल
इलाहाबाद में राहुल गांधी: यूपीपीएससी में हुई धांधली के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
05:47 PM बीजेपी ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की
बीजेपी नेतओं ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की. पार्टी नेता अरुण जेटली ने बताया कि हमने आयोग से प. बंगाल और यूपी में 'साइलेंट बूथ कैप्चरिंग' की शिकायत की है.
05:42 PM गुजरात में तीन भ्रष्ट मंत्री हैं लेकिन मोदी उन्हें नहीं देखते: राहुल
इलाहाबाद में राहुल गांधी की रैली: गुजरात में तीन भ्रष्ट मंत्री हैं, लेकिन मोदी जी उन्हें नहीं देखते. उत्तर प्रदेश में जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनी उस दिन इलाहाबाद में घड़ी बनेगी. विकास होंगे.
05:39 PM IPL 7: राजस्थान का छठा विकेट गिरा
राजस्थान का कुल स्कोर- 170 रन 6 विकेट के नुकसान पर. राजस्थान की ओर से नायर ने सबसे अधिक 44 रन बनाए. अंतिम खिलाड़ी के रूप में स्मिथ 3 रन बनाकर आउट हुए.
05:37 PM IPL 7: राजस्थान का 5वां विकेट गिरा
05:33 PM IPL 7: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा
IPL 7: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, स्कोर-153. वाटसन 31 रन बनाकर आउट
05:29 PM मैं हारा तो मेरे चाय बेचने का सामान तैयार: मोदी
अमेठी में मोदी: जब 2019 का चुनाव होगा, मैं खुद आउंगा और अमेठी का हिसाब लूंगा. राहुल जी भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते. कांग्रेस ने अमेठी से किया वादा तोड़ा, अब अमेठी के वादा तोड़ने का समय आ गया है. कांग्रेस ने बेरोजगारी का वादा नहीं निभाया. मैं हारा तो मेरे चाय बेचने का सामान तैयार. मेरी मां ऑटो से वोट देने गई थी.
05:22 PM कांग्रेस यूपी सरकार को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक करे: मोदी
अमेठी में मोदी: मैं कांग्रेस को चैलेंज देता हूं कि अगर उसने यूपी सरकार से अमेठी-रायबरेली में विकास के लिए चिट्ठी लिखी और प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया तो वह चिट्ठी सार्वजनिक करे. जब स्मृति जीतेंगी तो मैं यहां पानी की योजना लाउंगा. मुझे यकीन है कि मुलायम जी इनकार नहीं करेंगे और सहयोग करेंगे.
05:19 PM IPL 7: राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा
IPL 7: राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा. सैमसन 34 रन बनाकर आउट.
05:15 PM कांग्रेस झूठ बोलने की राजनीति कर रही है: मोदी
अमेठी में मोदी: मैं सोनिया जी की परेशानी समझ सकता हूं. बेटे को तैयार करने के लिए कितनी मेहनत की कि बेटा सेटल हो जाए. पहले मां-बेटे मेरा नाम नहीं लेते थे. अब पूरे देश में मोदी-मोदी है. असर उनपर भी तो होगा. मैडम सोनिया जी, आप जैसे राज परिवारों ने हम जैसे गरीबों को मांगने के अलावा छोड़ा क्या है? पर यह लूटने वालों से अच्छा है. कांग्रेस झूठ बोलने की राजनीति कर रही है.
05:10 PM IPL 7: राजस्थान का स्कोर 15 ओवर में 116/2
IPL 7: राजस्थान का स्कोर 15 ओवर में 116/2 . शेन वाटसन और संजू सैमसन क्रीच पर.
05:06 PM सपा ठीक करेगी मोदी बुखार: अखिलेश
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा- बीजेपी वाले भइया-भैया चिल्ला रहे हैं. बनेगी मोदी सरकार, जाने क्या क्या. ये केवल मोदी बुखार है और मोदी बुखार को केवल समाजवादी पार्टी के लोग ठीक करने का काम काम करेंगे.
05:05 PM कांग्रेस सार्वजनिक शिष्टचार भी भूली: मोदी
अमेठी में मोदी: कांग्रेस सार्वजनिक शिष्टचार भी भूली. हम मांगते हैं, लेकिन लूटते नहीं.
05:00 PM स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग से शौचालय तक नहीं: मोदी
अमेठी में मोदी: यहां के स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग से शौचालय तक नहीं है. हम बदला नहीं, हम बदलाव चाहते हैं. उनका एक नेता पूछता है स्मृति कौन है? उनका अहंकार तो देखाे. उनका अहंकार सातवें आसमान पर है.
04:55 PM गांधी परिवार अमेठी के गांवों के नाम नहीं बता सकता: मोदी
अमेठी में मोदी: गांधी परिवार अमेठी के गांवों के नाम नहीं बता सकता. वे हर जगह जाकर गुजरात मॉडल को गाली देते हैं. लेकिन उनमें यह हिम्मत है कि वह यह बता सके कि अमेठी में क्या हो रहा है. स्मृति अमेठी के 100 गांवों के नाम बता सकती है, लेकिन क्या गांधी परिवार दस के भी नाम बता सकता है. मैं अमेठी की पीड़ा को अपना बनाने आया हूं.
04:52 PM दुनिया के लोग विकास पर स्टडी करने आएंगे: मोदी
अमेठी में मोदी: दुनिया के लोग विकास पर स्टडी करने आएंगे. मैं बदले की राजनीति करने नहीं आया हूं. यूपी में अमेठी का हाल सबसे खराब है. स्मृति को गांवों के नाम राहुल से ज्यादा पता हैं. मैं बदलाव के लिए अमेठी आया हूं.
04:47 PM जनता ने नई सरकार की मजबूत नींव रखी: मोदी
अमेठी में नरेंद्र मोदी की रैली: जनता ने नई सरकार की मजबूत नींव रखी. अमेठी से कमल भेजिए, मजबूत सरकार बनाइए. स्मृति को अमेठी की मुसीबतों को कम करने भेजा है. राहुल तो वैसे ही परेशान हैं. अमेठी का विकास करके दिखाउंगा.
04:40 PM जनता ने मां-बेटे की सरकार का जाना तय किया: मोदी
अमेठी में नरेंद्र मोदी की रैली: अमेठी में विकास के नाम पर कुछ नहीं. 10 साल में कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. यह चुनाव राजनीतिक पंडितों का हिसाब गलत साबित करेगा. देश की जनता ने मां-बेटे के सरकार का जाना तय किया. जेलों से बाहर निकालकर दांव खेला जा रहा है.
04:30 PM महिलाओं के लिए अमेठी में कॉलेज क्यों नहीं बनवाते राहुल: स्मृति
अमेठी में बीजेपी की रैली के दौरान पार्टी प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस प्रत्याशी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया. स्मृति ने कहा- महिलाओं के लिए अमेठी में कॉलेज क्यों नहीं बनवाते राहुल. अमेठी में सड़कें खराब क्यों हैं. अमेठी है तैयार, अबकी बार मोदी सरकार.
04:05PM मोदी की गलतियों को अनदेखा कर रहा है आयोग: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव आयोग पर हमला बोल रहे हैं फिर भी आयोग उनसे नरमी से पेश आ रहा है और उनकी गलतियों को अनदेखा कर रहा है.
03:43PM नरेंद्र मोदी सांप्रदायिकता फैला रहे हैं जो खतरनाक है: डेरेक ओ ब्रायन
तृणमुल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा 'नरेंद्र मोदी अपने भाषण से सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जो की खतरनाक है. हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.'
03:37PM चुनावी हिंसा की तैयारी में जुटे 4 माओवादी नेता गिरफ्तार
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने चुनावी हिंसा को अंजाम देने की तैयारी कर रहे 4 माओवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
03:27PM राम का नाम लेकर बीजेपी ने लोगों को एक्सप्लॉयट करने का काम किया है: मीम अफजल
कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा 'बीजेपी ने हमेशा से ही राम का नाम लेकर लोगों को बरगलाने का काम किया है. लोगों की जज्बात से खेलने की बीजेपी की ये कोशिश गलत है.'
03:23PM दिल्ली के उपराज्यपाल ने 6 इंजीनियरों को सस्पेंड किया
रैनबसेरों में पानी की ठीक सप्लाई नहीं होने की वजह से दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने 6 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है.
03:17 PM नरेंद्र मोदी के भाषण पर EC ने फैजाबाद के डीएम से रिपोर्ट मांगी
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से ये खबर है कि चुनाव आयोग ने फैजाबाद के डीएम से नरेंद्र मोदी के भाषण और मंच पर लगे भगवान राम की तस्वीर पर रिपोर्ट मांगी है.
03:11PM पांच साल बाद देश के गरीबों के सिर पर एक मजबूत छत दिखेगी: राहुल गांधी
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल के अंदर देश के गरीबों के सिर पर एक मजबूत छत दिखेगी. राहुल ने कहा 'मजदूर ही इस देश को आगे बढ़ाता है, महिलाएं ही इस देश को आगे बढ़ाती है.'
03:06PM ED ने पूर्व कोयला राज्यमंत्री नारायण राव और नवीन जिंदल के खिलाफ केस दर्ज किए.
ED ने पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव और नवीन जिंदल के खिलाफ केस दर्ज किया है. नारायण राव पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड में कोल व्लॉक आवंटन के दौरान नवीन जिंदल की कंपनी को फायदा पहुंचाया था.
02:55PM अगली सरकार करेगी स्नूपगेट मामले की जांच: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक अब स्नूपगेट मामले की जांच अगली सरकार करेगी. इससे पहले यूपीए सरकार ने 16 मई के पहले स्नूपगेट की जांच के लिए एक कमिटी बनाने की बात कही थी.
02:50 PM राहुल गांधी ने पिछले 10 सालों में एक भी सवाल संसद में नहीं उठाए: यशवंत सिन्हा
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा 'राहुल ने अमेठी के लिए कुछ भी नहीं किया. उनके संसदीय क्षेत्र की हालत बदतर है. इस बार अमेठी की जनता उन्हें वोट नहीं देगी.'
02:45 PM चिदंबरम ने देश की अर्थव्यवस्था को हाशिए पर लाकर छोड़ दिया है: यशवंत सिन्हा
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के नेता यशवंत सिन्हा ने पी चिदंबरम पर जमकर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. सिन्हा ने कहा, 'चिदंबरम ने देश की अर्थव्यवस्था को हाशिए पर लाकर छोड़ दिया है और नई सरकार के लिए अर्थव्यवस्था को ठीक करना काफी मुश्किल भरा होगा.'
02:38 PM अमृतसर- अंबाला पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
अमृतसर से अंबाला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अमृतसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
02:28PM मेरी बराबरी करने के लिए चिदंबरम को दोबारा जन्म लेना पड़ेगा: यशवंत सिन्हा
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के नेता यशवंत सिन्हा ने चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा 'वित्त मंत्रालय में मेरे रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए चिदंबरम को दोबारा जन्म लेना पड़ेगा.'
02:10PM मोदी न इतिहास जानते हैं, न इकोनॉमिक्स: सिब्बल
कपिल सिब्बल का मोदी पर निशाना. बोले- मोदी न इतिहास जानते हैं, न इकोनॉमिक्स. कभी बांग्लादेशी की बात करते हैं, तो कभी आजमगढ़ की. ये केवल विवादित मुद्दे उठाते हैं.
01:48PM चुनाव आयोग को नीचे दिखा रहे हैं नरेंद्र मोदी: शरद यादव
नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया तो विरोधियों को मोदी पर हमला करने का सबसे अच्छा मौका मिल गया. इसी बहाने शरद यादव ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा 'मोदी चुनाव आयोग को नीचा दिखा रहे हैं. मोदी हवा में उड़ रहे थे लेकिन अब जमीन पर आ गए हैं और ऐसा वही करता है जिसे अपना भविष्य अंधकारमय दिखता है.'
01:28PM सुपरटेक को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अगले आदेश तक नहीं गिराए जाएंगे टावर
सुपरटेक को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत. सुपरटेक की याचिका पर सुनवाई करने को राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट. अगले आदेश तक नहीं गिराए जाएंगे सुपरटेक के टावर. नोएडा में 40 मंजिले दो टॉवरों को गिराने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका.
01:21 PM मोदी के मंच पर राम की तस्वीर पर चुनाव आयोग सख्त
मोदी की फैजाबाद की रैली के मंच पर राम की तस्वीर होने पर चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है. आयोग ने कहा कि धार्मिक आधार पर वोट की अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है.
01:14PM गांधी जी ने राम-राज्य की तारीफ की थी: नरेंद्र मोदी
फैजाबाद की रैली में नरेंद्र मोदी ने कई बार राम का नाम लिया. मोदी ने कहा कि गांधी जी ने भी राम-राज्य की तारीफ की थी. मोदी के मंच पर राम की तस्वीर भी देखी गई.
01:08PM विशाखापट्टनम के ग्रामीण इलाके में ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं
विशाखापट्टनम के ग्रामीण इलाके में ब्लास्ट की खबर है. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब पुलिस पार्टी मतदान की तैयारी में जुटी थी. विशाखापट्टनम में 7 मई को चुनाव होने हैं.
01:02PM बहन और नेताजी को CBI से बचाती है कांग्रेस: नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने बीएसपी प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा 'बहन और नेताजी को CBI से बचाती है कांग्रेस'
12:57 PM देश को वोट बैंक की राजनीति ने बर्बाद किया: नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा 'इस देश को वोट बैंक की राजनीति ने बर्बाद कर दिया है. SP और BSP आपस में लड़ती है और कांग्रेस मलाई खाती है.'
12:53PM बीजेपी की सीटें तो बढ़ सकती है लेकिन सरकार नहीं बनेगी: बेनी
कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि इस बार बीजेपी की सीटें बढ़ सकती हैं लेकिन वो सरकार नहीं बना पाएंगे. बेनी ने ये भी कहा कि आजमगढ़ पूरा आतंकवादी नहीं है, ऐसा कहना गलत है.
12:48PM नर्सरी एडमिशन मामला: अब बुधवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नर्सरी एडमिशन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दी है. अब अगली सुनवाई बुधवार को होगी.
12:42 PM स्नूपगेट मामला: जज की नियुक्ति की टाइमिंग पर संतोष हेगड़े ने सवाल उठाए
स्नूपगेट मामले में जज की नियुक्ति की टाइमिंग पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज संतोष हेगड़े ने सवाल उठाए हैं. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने ये सवाल उठाए कि 16 मई से पहले जज की नियुक्ति करना गलत है.
12:35PM आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाने की शुरुआत बटला हाउस से हुई: अमर सिंह
बीजेपी नेता अमित शाह के आजमगढ़ पर दिए गए बयान पर राष्ट्रीय लोक दल के नेता अमर सिंह ने कहा 'मैं अमित शाह की तारीफ नहीं कर रहा हूं लेकिन कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए.'
12:31 PM मधुर भंडारकर ने नरेंद्र मोदी के समर्थन की घोषणा की
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने भी बीजेपी के पीएम पद के उम्मीवार नरेंद्र मोदी के समर्थन की घोषणा की है. उक्त जानकारी बीजेपी की नेता वाणी त्रिपाठी ने दी.
12:26 PM लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया पर केंद्र करेगा विचार, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर ये जानकारी दी है वो लोकपाल नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव लाना चाहती है.
12:16PM सिंगर रिचा शर्मा और अनुप जलोटा ने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया
प्रसिद्ध गायिका रिचा शर्मा और भजन गायक अनुप जलोटा ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. मोदी के समर्थन में नृत्यांगना सोनल मानसिंह भी आगे आई हैं.
12:09PM सारे देश में मोदी-मोदी इसलिए नाम लेती हैं सोनिया: नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी पर निशाना साधा और कहा कि पहले सोनिया मेरा नाम नहीं लेती थी लेकिन आज पूरे देश में मोदी-मोदी हो रहा है इसलिए मेरा नाम लेती हैं.
12:05PM हम मांगते जरूर हैं पर लूटते नहीं: नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी मांगना जानती है पर लूटना नहीं जानती.
11:55AM जनता की तपस्या बेकार नहीं जाएगी: नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा 'ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है और जनता की तपस्या बेकार नहीं जाएगी.'
11:34AM सामना में छपे गुजराती विरोधी संपादकीय से शिवसेना ने खुद को अलग किया
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे गुजराती विरोधी संपादकीय से खुद को अलग कर लिया है. पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे ने एक बयान जारी कर ये सफाई दी है कि उनकी पार्टी सामना में छपे संपादकीय से इत्तेफाक नहीं रखती.
11:25 AM आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार ही आतंकवादी हैं: मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेस कर चुनाव आयोग से ये मांग की है कि बीजेपी नेता अमित शाह के यूपी आने पर पाबंदी लगाई जाए. माया ने कहा कि आजमगढ़ बीजेपी का उम्मीदवार रामाकांत यादव आतंकवादी है.
11:18 AM सुप्रीम कोर्ट कल कर सकता है सुब्रत रॉय की जमानत पर फैसला
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला कर सकता है. सहारा के वकीलों ने आज अर्जी देकर सहारा की विदेशी संपत्ति बेचने के लिए अदालत से आदेश मांगा है.
11:11AM पप्पू यादव ने राम विलास पासवान की तुलना वेश्या से की
नेताओं के विवादित बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. आरजेडी नेता पप्पू यादव ने वैशाली के एक चुनावी सभा में रामविलास पासवान की तुलना वेश्या से कर दी.
11:05AM पेड न्यूज मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अशोक चव्हाण की अर्जी खारिज की
पेड न्यूज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अशोक चव्हाण के उस अर्जी को खारिज कर दिया गया है जिसमें उन्होंने चुनाव से जुड़े खर्चे की जांच करने की चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी थी.
10:55AM ग्रेटर नोएडा: तीन कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट
ग्रेटर नोएडा के पाई सेक्टर में तीन कश्मीरी छात्रों से मारपीट किया गया है. मारपीट का आरोप बीटेक के 6 छात्रों पर लगा है.
10:20AM 2जी केसः सीबीआई कोर्ट पहुंचे ए राजा
2जी केस में बयान दर्ज कराने पहुंचे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा. सीबीआई कोर्ट में दर्ज होगा बयान.
09:45AM मोदी बताएं, बम ब्लास्ट के आरोपियों को कितना पैसा दियाः दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना. ट्वीट करके पूछा, 'क्या मोदी बताएंगे कि उनकी सरकार और उन्होंने बम ब्लास्ट के आरोपी असीमानंद के शबरी आश्रम और प्रज्ञा सिंह के एनजीओ को कितना पैसा दिया?'
09:31AM अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करे चुनाव आयोगः दिग्विजय सिंह
अमित शाह के बयान की कांग्रेस ने निंदा की. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, मैं आजमगढ़ पर अमित शाह के बयान की निंदा करता हूं. चुनाव आयोग को कार्रवाई करना चाहिए.'
तीसरे मोर्चे पर कुछ नहीं बोले नवीन पटनायक
लोकसभा चुनाव के बाद तीसरा मोर्चा के गठन के संबंध में ओड़िशा के मुख्यमंत्री व बीजू जनता दल सुप्रीमो नवीन पटनायक ने लोगों को अटकलें लगाने के लिए छोड़ते हुए कहा कि इसपर कुछ भी कहने के लिए बहुत जल्दी है.
08:26PM कांग्रेस पार्टी का दिमाग घूम गया हैः शिवसेना
असम हिंसा के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराने के लिए शिवसेना ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. सामना में लिखा, 'देश के अंदर घटने वाली हर एक घटना और भविष्य की सारी घटनाओं का ठीकरा मोदी के सर फोड़ा जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का दिमाग घूम गया है. यह कांग्रेसवालों का मोदी पर पागलपन दिखलाता है.'
देखें महाराष्ट्र ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरें...
महाराष्ट्र में रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन और चार बोगियां पटरी से उतरने से 19 सवारियों की मौत हो गई और हादसे में करीब 120 अन्य लोग घायल हो गए.
07:09AM आज अमेठी में नरेंद्र मोदी की रैली
आज थम जाएगा आठवें दौर का चुनाव प्रचार. आखिरी दिन राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में दहाड़ेंगे नरेंद्र मोदी. अमेठी में सीनियर नेताओं के साथ करेंगे रैली.
06:50AM आजमगढ़ को बना दिया आतंक का अड्डाः अमित शाह
बीजेपी के अमित शाह का यूपी सरकार पर निशाना. अमित शाह ने कहा, आजमगढ़ को बना दिया गया है आतंकवाद का अड्डा. समाजवादी पार्टी ने की चुनाव आयोग से शिकायत.
06:45AM नर्सरी एडमिशन को लेकर आज आ सकता है SC का फैसला
नर्सरी में दाखिला शुरू करने पर आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकती है फैसला. इंटर स्टेट कैटेगरी में ट्रांसफर विवाद को लेकर आज सर्वोच्च अदालत में होगी सुनवाई.
06:35AM गुड़गांवः हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
गुड़गांव पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. साउथ सिटी में घर से पकड़ी गईं विदेशी लड़कियां. उज्बेकिस्तान की तीन लडकियां गिरफ्तार. 2 दलाल फरार. सेक्टर 40 थाने में मामला दर्ज.
05:20AM रेल दुर्घटनाः घायलों से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र के CM
रविवार की सुबह महाराष्ट्र में हुए रेल हादसे में घायल हुए लोगों को देखने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बीती रात मुंबई के सायन अस्पताल पहुंचे. हालांकि सवाल पूछे जाने पर पृथ्वीराज चव्हाण ने तो कुछ नहीं कहा पर शिवसेना नेता ने महाराष्ट्र सरकार से जरूर मांग की है कि हादसे में मरने वाले के परिवार वालों को 10 लाख रुपये दिए जाएं. रेल दुर्घटना में घायल हुए 19 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए मुंबई के सायन अस्पताल में लाया गया है. जिसमें एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है.
04:40AM नैरोबीः बसों में विस्फोट, तीन मरे, 60 घायल
केन्या की राजधानी नैरोबी में एक व्यस्त राजमार्ग पर दो बसों में बम विस्फोट होने से तीन लोग मारे गए और कम से कम 60 लोग घायल हो गए. केन्या के आपदा अभियान केंद्र ने बताया है कि बस में विस्फोट से घायल 60 लोगों में 20 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. एक दिन पहले अशांत शहर मोंबासा में विस्फोट हुआ था जिसमें चार लोग मारे गए थे. एक बस स्टॉप पर ग्रेनेड हमला हुआ और दूसरा विस्फोट तट पर हुआ था.
03:46AM डीविलियर्स की पारी टी-20 मैचों की बेस्ट पारियों में शुमारः कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के साथी एबी डीविलियर्स की मैच जिताऊ पारी को टी-20 की अब तक की बेहतरीन पारियों में से एक करार दिया. डीविलियर्स ने आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 41 गेंद में 89 रन बनाए. कोहली ने 4 छक्के और 8 चौके लगाने वाले डीविलियर्स को टी-20 मैचों में दुनिया का सबसे बेहतरीन मौजूदा खिलाड़ी करार दिया.
03:10AM मेघालय में बिजली आपूर्ति बहाल कर सकती है ‘नीपको’
मेघालय को जल्द ही लंबे समय तक होने वाली बिजली कटौतियों से निजात मिल सकती है. दरअसल, सरकारी कंपनी ‘नीपको’ (एनईईपीसीओ) ने पूर्वोत्तर के इस राज्य के लिए बिजली की आपूर्ति बहाल करने का फैसला किया है पर यह तभी होगा जब सरकार 370 करोड़ रुपये के बकाए में से कुछ रकम का भुगतान करे.
02:56AM झुंझुंनूः शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे की दर्दनाक मौत
झुंझुंनू के सिंघाना थाना इलाके के गांव गाडाखेड़ा में तेज गति से आ रही एक जीप ने ओवरटेक करते वक्त बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि युवक ढाढ़ोता निवासी नरेश कुमार था जिसकी दो मई को ही शादी हुई थी. दूल्हे की मौत की खबर सुन कर घर तथा उसके ससुराल में कोहराम मच गया.
02:30AM झुंझुंनूः बच्ची से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार
छह साल की बच्ची से दरिंदगी करने के आरोपी को हरियाणा पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा की सीमा से गिरफ्तार किया. नारनौल के एसपी समरदीप सिंह ने बताया कि सूरजगढ़ थाना इलाके के आरोपी सुमेर सिंह जाखड़ को राजस्थान तथा हरियाणा की सीमा से गिरफ्तार किया गया है.
02:10AM तीसरा मोर्चा बनाएगा अगली सरकारः अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में अगली सरकार तीसरा मोर्चा द्वारा बनाई जाएगी और इसमें समाजवादी पार्टी अहम भूमिका निभाएगी. इलाहाबाद और समीपवर्ती भदोही सीट से सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जिले के दूरस्थ गंगापार क्षेत्र में रैलियों को संबोधित कर रहे अखिलेश ने कहा, ‘कई राज्यों में छोटे दल चुनाव मैदान में हैं.’
01:50AM नेताओं के बयान से असम में भड़की हिंसा: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम में हिंसा भड़कने पर चिंता जाहिर की और आरोप लगाया कि शीर्ष पद की इच्छा रखने वाले सहित कुछ नेताओं के खास बयानों ने आग में घी डाला है.
01:40AM यूपीः चंदौली से सपा उम्मीदवार को सिक्कों से तौला
यूपी के चंदौली से सपा के उम्मीदवार और यहां के सांसद को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिक्कों से तौला. वो भी इसलिए क्योंकि हमारे सहयोगी ग्रुप इण्डिया टुडे के सर्वे में यहां के सांसद को 10वां स्थान मिला था. फिर क्या था सांसद के समर्थकों ने चंदा इकठ्ठा किया और सांसद को सिक्कों से तौलकर सम्मानित किया.
01:45AM यूपी में मोदी का अच्छा प्रभाव नहीं: मुलायम
आज तक को मुलायम सिंह यादव ने दिया इंटरव्यू. उनसे जब पूछा गया कि मोदी का दावा है कि 84 में कांग्रेस को जैसी सफलता मिली थी वैसी सफलता बीजेपी को मिलेगी तो उन्होंने जवाब दिया, 'जहां तक नरेंद्र मोदी का सवाल है ऐसा लगा था कि शुरू-शुरू में अच्छा माहौल था, लेकिन तब भी ऐसा माहौल नहीं था जैसा उनका विचार है यूपी के बारे में और देश के बारे में. यूपी में तो अब वो हालात रहे नहीं. यूपी में आम जनता के बीच अब उनका अच्छा प्रभाव नहीं रहा.'
01:10AM देश का पीएम इंसान होना चाहिए राक्षस नहीं: बेनी
बेनी प्रसाद वर्मा ने नरेंद्र मोदी और अपनी ही पार्टी के नेता जयराम रमेश पर जमकर निशाना साधा. मोदी पर कटाक्ष करते हुए बेनी ने कहा कि देश का पीएम इंसान होना चाहिए, राक्षस नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मोदी लड़की की जासूसी करते हैं, बनारस की बहन-बेटियों का क्या होगा, अल्लाह ही मालिक है इसका. आरएसएस ने दादागिरी की ट्रेनिंग दी है मोदी को और दादा कभी पीएम नहीं बन सकता. बेनी ने जयराम रमेश के बारे में कहा, 'पोलिंग तक जयराम को एसी में बैठना चाहिए. उन्हें जमीनी हकीकत नहीं पता है वो विदेश से पढ़े-लिखे हैं.'
12:50AM दिल्लीः रजौरी गार्डन इलाके में लेडी दरोगा की दबंगई
बीती रात पश्चिमी दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके में लेडी दरोगा को लोगों के बीच दबंगई दिखाना भारी पड़ा. लेडी सब इंस्पैक्टर अनू और सब इंस्पैक्टर लक्ष्मण ने ओवरटेक करने जैसी मामूली बात पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी लेकिन बाद में लोगों ने लेडी दरोगा के साथी को पीट दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया.
12:46AM दिल्ली: रोड रेज में बस ड्राइवर को गोली मारी गई
दिल्ली के जगतपुरी थाने के कड़कडी मोड़ के पास रोड रेज के चलते सेंट्रो कार में सवार 3 बदमाशों ने मिनी बस के ड्राइवर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल हालत में बस के ड्राइवर को पास के दीपक मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जी टी बी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने हुई इस वारदात के चलते रेकी कर सेंट्रो कार और तीन बदमाशों को मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के पास से हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
12:30AM खुश हूं कि भक्तों के लिए फिर खुला केदारनाथ मंदिर का द्वारः मोदी
नरेंद्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंट साइट फेसबुक पर पोस्ट किया, 'मैं बहुत खुश हूं कि केदारनाथ मंदिर के द्वार एक बार फिर भक्तों के लिए खुल गए हैं. भक्तों के लिए मेरी शुभकामनाएं!'
12:16AM सचिन पायलट ने पूछा- अगर गलत नहीं तो जांच से डरना क्यों?
अजमेर में सचिन पायलट ने सोनिया गांधी की तरफ से चादर चढ़ाई. इस दौरान उन्होंने स्नूपगेट मामले में कहा, 'सरकार का कार्यकाल आखिरी दिन तक होता है. चाहे वो कोई नियुक्ति हो या जांच के आदेश की बात हो सरकार आदेश दे सकती है. अगर कोई गलत बात नहीं हुई है तो जांच से डरने की बात क्यों हो रही है. अगर कुछ गलत नहीं हुआ है तो जांच से ये साफ हो जाएगा, इससे डरना क्यों?'
12:10 AM महाराष्ट्र रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हुई
महाराष्ट्र: ट्रेन हादसे में 19 लोगों की मौत, 120 घायल.
हादसा दक्षिण मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर नागोठाणे के पास रविवार सुबह करीब
9.40 बजे दिवा-सावंतवाड़ी ट्रेन की भीड़भाड़ वाली बोगियों के इंजन सहित
पटरियों से उतरने पर हुआ.
12:08 AM सलमान खुर्शीद ने 'गब्बर' से की मोदी की तुलना
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तुलना फिल्म 'शोले' के 'गब्बर' से की है. खुर्शीद ने कहा- मैंने बीजेपी का एक पोस्टर देखा, लिखा था 'मोदी आने वाले हैं'. मैं सोचने लगा कि यह लाइन 'शोले' की तरह है 'सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा.'
12:05 AM सोमवार को प्रो. आनंद कुमार से मिलेंगे शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव सोमवार को वाराणसी में होंगे. वाराणसी में वे AAP नेता प्रो. आनंद कुमार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे संकट मोचन मंदिर के महंत श्री मिश्रा से भी मुलाकात करेंगे और गंगा में प्रदूषण पर चर्चा करेंगे.
12:03 AM दिल्ली: हाई प्रोफाइल जालसाज मुकुल पॉल तनेजा गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके से पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल मैनेजमेंट गुरु मुकुल पॉल तनेजा को गिरफ्तार किया है. मुकुल पर करोड़ों की कोठी और लग्जरी गाडि़यों की जालसाजी का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, मुकुल बैंकों से लोन लेकर कारें लेता था और बिना लोन चुकाए कारों को दूसरे लोगों को इश्तेहार के जरिए फर्जी तरीके से बेच देता था. दिल्ली के कई नामी बैंक इस हाईप्रोफाइल जालसाज को डिफॉल्टर घोषित कर चुके हैं.
12:01 AM मैं प्रियंका पर कटाक्ष नहीं करती: स्मृति ईरानी
सीधी बात में स्मृति ईरानी: मैं प्रियंका पर कटाक्ष नहीं करती. प्रियंका को श्रीमति गांधी कहना कटाक्ष नहीं. कांग्रेस की बी-टीम है आम आदमी पार्टी. अमेठी गांधी परिवार की जागीर नहीं. अमेठी में हर तरफ मोदी-मोदी का नारा है.
11:45 PM IPL 7: बेंगलुरु ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया
IPL 7: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. डेविलियर्स चमके.