देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन....
06.47 PM: चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, धार्मिक भावना भड़काने को लेकर भेजा नोटिस. केजरीवाल को 25 नवंबर तक देना होगा जवाब.
05.33 PM: प्राइवेट चीनी मिलों की तालाबंदी के ऐलान के बाद आखिरकार यूपी सरकार ने 2013-14 के लिये गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया. सरकार के मुताबिक अगैती किस्म के गन्नें प्रजाति का मूल्य- 290/- रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य किस्म के गन्नें प्रजाति का मूल्य- 280/- रुपये प्रति क्विंटल, अनुपुयुक्त प्रजाति के गन्नें प्रजाति का मूल्य - 275/- रुपये प्रति क्विंटल होगा.
05.04 PM: नारायण साईं की अग्रिम जमानत पर फैसला गुरुवार तक के लिए टला.
04.53 PM: एमपी में गरीब के साथ पुलिस भी ज्यादती करती है, बोले राहुल गांधी.
04.25 PM: शीला दीक्षित ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, कहा- डबल डेकर फ्लाइओवर बनाएंगे.
01.59 PM: मुंबई के कॉर्पोरेशन बैंक की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि एटीएम के अंदर हमले का शिकार हुई उसकी महिला मैनेजर की सर्जरी की गई है और उसकी हालत स्थिर है.
01.40 PM: AAP का घोषणा-पत्र: आम आदमी पार्टी की सरकार 29 दिसंबर को रामलीला मैदान में दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी और दिल्ली जनलोकपाल बिल पारित करेगी.
01.35 PM: AAP का घोषणा-पत्र: सरकार बनने के तीन महीने के भीतर स्वराज कानून पास किया जाएगा. इस कानून के माध्यम से अपने मोहल्ले के बारे में निर्णय लेने की ताकत सीधे जनता को दी जाएगी. इससे स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यो में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी.
01.30 PM: AAP का घोषणा-पत्र: अपने-अपने इलाके के बारे में निर्णय लेने की ताकत सीधे जनता को दी जाएगी. दिल्ली में 272 म्युनिसिपल वार्ड हैं. हर वार्ड को छोटे-छोटे मोहल्लों में बांटा जाएगा. एक वार्ड में 10-15 परिवार होंगे. ऐसे में एक मोहल्ले में रहने वाले वोटरों की आम सभा को मोहल्ला सभा कहा जाएगा.
01.25 PM: AAP का घोषणा-पत्र: दिल्ली जल बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा.
01.05 PM: AAP का घोषणा-पत्र: 700 लीटर तक फ्री पानी दिया जाएगा. इससे ज्यादा पानी के इस्तेमाल पर पूरे पानी का बिल चार्ज किया जाएगा. मतलब 750 लीटर पानी खर्च करने पर बिल 50 लीटर का नहीं 750 लीटर का ही चुकाना होगा.
12.50 PM: AAP का घोषणा-पत्र: सरकारी स्कूलों की पढ़ाई प्राइवेट स्कूलों जैसी करेंगे
12.50 PM: AAP का घोषणा-पत्र: कई नए स्कूल खोले जाएंगे
12.49 PM: AAP का घोषणा-पत्र: साफ सफाई का पूरा काम मोहल्ला सभाओं को सौंपा जाएगा
12.49 PM: AAP का घोषणा-पत्र: मोहल्ला सभाओं को सालाना बजट दिया जाएगा
12.48 PM: AAP का घोषणा-पत्र: सरकार बनते ही हम बिजली के बिल आधे करेंगे.
12.45 PM: आम आदमी पार्टी का घोषणा-पत्र: मोहल्ला सभाओं को दी जाएंगी फैसला लेने की ताकत.
12.39 PM: कांग्रेस ने कभी आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया: मोदी.
12.36 PM: मध्य प्रदेश के शहडोल में नरेंद्र मोदी ने फिर बोला कांग्रेस पर हमला.
12.23 PM: तमिलनाडु के सालेम में LPG ब्लास्ट, 4 की मौत, आठ लोग घायल.
11.40 AM: अन्ना के सीडी से दुख हुआः केजरीवाल
11.38 AM: हम अन्ना के नाम का इस्तेमाल नहीं करतेः केजरीवाल
11.37 AM: अगर मेरे गुरु मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाते हैं तो मुझे दुख तो होगाः केजरीवाल
11.36 AM: 'आप' ने चुनाव प्रचार के दौरान अन्ना की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कियाः केजरीवाल
11.34 AM: मेरी लड़ाई नहीं है, इस देश के लोगों की बात है, मेरे बस की बात नहीं है चुनाव लड़नाः केजरीवाल
11.32 AM: मेरा नाम पोस्टर पर इस्तेमाल कर सही नहीं कियाः अन्ना
11.31 AM: अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट नहीं, ईमानदार हैः अन्ना हजारे
11.30 AM: फंड पर केवल केजरीवाल से पूछा थाः अन्ना
11.29 AM: मैंने पैसे को कभी हाथ नहीं लगायाः अन्ना हजारे
11.27 AM: सिम कार्ड से कोई लेना देना नहीं: अन्ना हजारे
11.25 AM: मैंने कभी किसी पर आरोप नहीं लगायाः अन्ना हजारे
11.23 AM: अरविंद से मतभेद है, अलगाव नहीं: अन्ना
11.13 AM: दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार ने विज्ञापन में लगाई फर्जी तस्वीरें. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि होर्डिंग्स पर जो बेहतरीन सड़कें दिखाई गई हैं वो स्पेन की हैं. लहलहाते खेत ईरान के हैं.
11.10 AM: आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के सामने संदूक में मिली महिला की लाश.
10.33 AM: आम आदमी पार्टी आज जारी करेगी अपना चुनावी घोषणा-पत्र.
10.00 AM: नरेंद्र मोदी पर जासूसी कराने के आरोप के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, अभी तक नहीं मिली लड़की के पिता की चिट्ठी.
06.05 AM: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात, पत्नी और बेटे की हत्या के बाद कारोबारी ने खुद को मारी गोली.
06.04 AM: मोदी सरकार के जासूसी मामले में नया मोड़, लड़की के पिता ने महिला आयोग को लिखी चिट्ठी, बोले- नहीं चाहते किसी तरह की जांच.
06.02 AM: संगीत सोम पर जेल में फेसबुक के इस्तेमाल का इल्जाम, मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बोले- मेरे नाम पर कोई और चला रहा है अकाउंट.
06.01 AM: कैमरे में कैद बैंगलोर की सनसनीखेज वारदात, एटीएम बूथ में दिनदहाड़े महिला के साथ लूटपाट, धारदार हथियार से किया घायल.