होली के त्योहार के दौरान ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. इंडियन रेलवे ने एक ही दिन में 800 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इससे एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक गुरुवार को चलने वाली 805 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट और समय में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं.
इंडियन रेलवे (Indian Railways) की लिस्ट के मुताबिक गुरुवार को चलने वाली 552 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं, 253 ट्रेनों को आंशिक यानी कुछ समय के लिए कैंसिल किया गया है.

कैंसिल की गई ट्रेनों में गरीबरथ, हमसफर एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, छपरा, पटना, मुजफ्फरपुर और कोलकाता को आपस में जोड़ने वाली हैं.

रेलवे के मुताबिक गुरुवार को 24 ट्रेनों को समय में भी परिवर्तन किया गया है. वहीं, 30 ट्रेनों की रूट को बदला गया है.
रेलवे द्वारा जारी की गई रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.