मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर ऊर्फ कसाब के लिए शहर की ऑर्थर रोड जेल में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री नसीम खान ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जेल में कसाब की त्रिस्तरीय सुरक्षा का जिम्मा मुंबई पुलिस, भारत-तिब्बती सीमा पुलिस और जेल के सुरक्षाकर्मियों को सौंपा जाएगा.