scorecardresearch
 

आपकी फोटो भी शामिल है दुनिया के सबसे बड़े Face बैंक में

क्‍या आपने कभी एक ही जगह पर दुनियार भर के फेसबुक यूजर्स की प्रोफाइल पिक्‍चर देखी हैं? नहीं ना. लेकिन अब आप ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement
X

क्‍या आपने कभी एक ही जगह पर दुनियार भर के फेसबुक यूजर्स की प्रोफाइल पिक्‍चर देखी हैं? नहीं ना. लेकिन अब आप ऐसा कर सकते हैं. 'The Faces of Facebook'नाम की एक वेबसाइट एप्लिेकशन ने यह मुमकिन कर दिखाया है. आपको बता दें कि फेसबुक पर 1.15 अरब लोगों के एकाउंट हैं.

'The Faces of Facebook' एप्‍प ने फेसबुक पर मौजूद हर एक यूजर की पब्लिक प्रोफाइल इमेज को स्‍कैन किया हुआ है. इस एप्‍प को बनाने वालों का दावा है कि अगर आप इनमें से हर एक को ब्राउज करेंगे तो 36 साल, 5 महीने, 9 दिन, 6 घंटे, 46 मिनट और 16 सेकेंड का वक्‍त लगेगा.

इस एप्‍प में जाने पर आपको उस वक्त तक के फेसबुक यूजर्स की काउंटिंग और रंगीन डॉट्स दिखेंगे. यही रंगीन डॉट्स फेसबुक यूजर्स के प्रोफाइल फोटो हैं. आप जैसे-जैसे माउस इधर-उधर करेंगे, कर्सर उस प्रोफाइल फोटो का नंबर बताता जाएगा. क्लिक करने पर डॉट्स बड़े होकर प्रोफाइल फोटो में बदल जाते हैं. इसमें पहला नाम फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग का है.

अगर यूजर अपने एकाउंट को इस एप्‍प से जोड़ लेंगे तो उन्‍हें उनका फेस नंबर पता चल जाएगा. इस नंबर को आप अपने फेसबुक वॉल पर पोस्‍ट कर सकते हैं. और तो और आप अपने दोस्‍तों के फेस को भी सर्च कर पता लगा सकते हैं कि उन्‍होंने आप से पहले फेसबुक ज्‍वॉन किया या बाद में.

Advertisement

अमेरिका के मियामी की रहने वाली टेक्‍नोलॉजिस्‍ट नतालिया रोजस ने Faces of Facebook एप्‍प बनाई है. नीचे दी गई तस्‍वीर में आप भी खुद को देख सकते हैं:

Advertisement
Advertisement