रोम हवाईअड्डे पर तलाशी के दौरान दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंजीत सिंह व अन्य से पगड़ी उतारने के लिए कहने का मामला तूल पकड़ रहा है. घटना से नाराज अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी इसे सिख अस्मिता पर सीधा हमला करार देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के सामने यह मुद्दा उठाएंगे.
दिल्ली में करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने इटली दूतावास की ओर मार्च करने की कोशिश की लेकिन उन्हें चाणक्यपुरी पुलिस थाने के पास रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर ही इतालवी दूतावास के अधिकारियों को एक ज्ञापन दिया और तितर-बितर हो गए.
गिद्देरबाहा में बादल ने पत्रकारों से कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध समिति प्रमुख मंजीत सिंह को रोम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अपनी पगड़ी खोलने के लिए कहा गया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर पगड़ी उतरवाना बंद होना चाहिए. विदेश मंत्रालय को दूसरे देशों की सरकारों से यह जरूर कहना चाहिए कि वे ऐसे काम न करें और पगड़ी का सम्मान करें.