भाजपा के सिख सदस्यों ने गुरुवार को पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज से आग्रह किया कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद के समक्ष पगड़ी पर प्रतिबंध का मुद्दा उठायें.
सिख सदस्यों ने सुषमा को लिखे पत्र में कहा कि पगड़ी केवल धार्मिक प्रतीक नहीं है यह आस्था की आवश्यक वस्तु है जो कि एक सिख की मूल पहचान परिभाषित करती है.
पत्र में कहा गया है, ‘इसलिए पगड़ी सिख के भेष का अहम हिस्सा है और यह फैशन का सामान नहीं है.'