scorecardresearch
 

श्रीसंत को स्‍वाइन फ्लू, मोहाली में नहीं खेलेंगे

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को स्वाइन फ्लू हो गया है. इसकी पुष्टि डॉक्‍टरों ने शुक्रवार को देर शाम मोहाली के एक निजी अस्पताल की, जहां श्रीसंत का ईलाज हो रहा है.

Advertisement
X

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को स्वाइन फ्लू हो गया है. इसकी पुष्टि डॉक्‍टरों ने देर शाम को मोहाली के एक निजी अस्पताल की.

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सक डा. ए आर बनर्जी ने कहा कि श्रीसंत को गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह तेज गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को होने वाले दूसरे ट्वेंटी- 20 मैच में नहीं खेलेगा. बनर्जी ने कहा कि श्रीसंत को गुरुवार को खांसी, गले में संक्रमण और बुखार के कारण यहां भर्ती किया गया था. कई तरह के परीक्षण किये गये हैं और वह अच्छा है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के परीक्षण के लिये भी नमूने लिये गये हैं जिसकी पुष्टि हो चुकी है.

ठंड बढ़ने के साथ ही चंडीगढ़ में पिछले दस दिन में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. इससे अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इससे पहले कहा था कि श्रीसंत वायरल संक्रमण के कारण शनिवार को मैच में नहीं खेल पाएंगे. धोनी ने पत्रकारों से कहा कि श्रीसंत वायरल संक्रमण से नहीं उबर पाये हैं.

Advertisement
Advertisement