चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

सोनिया व आडवाणी की किस्‍मत का फैसला आज

तीसरे चरण में दिग्गज नेताओं की भरमार है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से तो बीजेपी के पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । राज्‍यवार वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

तीसरे चरण के चुनाव में दिग्गज नेताओं की भरमार है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जहां रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं, वहीं बीजेपी के पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से खड़े हैं.

इन दोनों नेताओं के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा की क़िस्मत का फ़ैसला भी इसी दौर में होना है. मुंबई की सभी छह सीटों पर भी इसी चरण में मतदान हो रहा है. उत्तर मुंबई सीट पर बीजेपी के राम नाइक का मुक़ाबला कांग्रेस के संजय निरुपम से है वहीं उत्तर-मध्य मुंबई सीट पर कांग्रेस की प्रिया दत्त के सामने हैं बीजेपी के महेश जेठमलानी. समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आज़मी उत्तर-पश्चिम मुंबई से चुनाव लड़ रहे हैं.

बिहार से जो दिग्गज इस दौर में चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें जेडी यू अध्यक्ष शरद यादव मधेपुरा से और बीजेपी के शाहनवाज़ हुसैन भागलपुर से चुनाव मैदान में हैं.

मध्य प्रदेश में संचार राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उनकी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ग्वालियर से बीजेपी उम्मीदवार हैं.

तीसरे दौर में चुनाव लड़ रहे दिग्गजों में केंद्रीय कपड़ा मंत्री शंकर सिंह वाघेला, गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement