scorecardresearch
 

FICCI फ्रेम्स अवॉर्ड्स में So Sorry का डंका, मिला बेस्ट एनीमेशन और बेस्ट शो का अवॉर्ड

राजनीतिक पेचीदगियों को व्यंग्य के अंदाज में पेश कर अपनी अलग पहचान बना चुके इंडिया टुडे ग्रुप के 'सो सॉरी' पॉलीटून की ताज में दो और नगीने जुड़ गए हैं. आजतक के 'सो सॉरी' कार्यक्रम को फिक्की फ्रेम्स समारोह में दो अहम पुरस्कारों से नवाजा गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राजनीतिक पेचीदगियों को व्यंग्य के अंदाज में पेश कर अपनी अलग पहचान बना चुके इंडिया टुडे ग्रुप के 'सो सॉरी' पॉलीटून की ताज में दो और नगीने जुड़ गए हैं. आजतक के 'सो सॉरी' कार्यक्रम को फिक्की फ्रेम्स समारोह में दो अहम पुरस्कारों से नवाजा गया है.

मुंबई में हुए समारोह में 'सो सॉरी' को फिक्की बीएएफ कटैगरी में साल 2015 का बेस्ट एनिमेशन अवॉर्ड और बेस्ट शो ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है. गौरतलब है‍ कि अभी हाल ही 'सो सॉरी' को बीसीएस रत्न अवॉर्ड भी मिला है. 19 मार्च को गुड़गांव में आयोजित एक समारोह में 'सो सॉरी ' को ब्रॉडकास्ट एक्सिलेंस फॉर बेस्ट पॉलीटून सीरीज ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. 'सो सॉरी' पॉलीटून को यह अवार्ड दूसरी बार मिला.

'सो सॉरी' देखने के लिए क्लि‍क करें...

इससे पहले 2014 में इंडिया टुडे ग्रुप को फिक्की फ्रेम्स-2014 अवॉर्ड्स की ओपन कैटगरी में 'इनोवेशन इन एनिमेशन' का अवॉर्ड दिया गया था, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से पहले उनके दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'द व्हाइट हाउस' ने भी एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें 'सो सॉरी' का जिक्र था. इस वीडियो में 'आजतक' की फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्विटर पर इस कार्यक्रम की सराहना कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement