मुंबई पुलिस के आयुक्त डी. शिवनंदन को महाराष्ट्र का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है. शिवनंदन ए. एन रॉय का स्थान लेंगे जो सोमवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
वर्ष 1976 की बैच के आईपीएस अधिकारी शिवनंदन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक और मुंबई के पूर्व आयुक्त हसन गफूर के वरिष्ठ होने के बावजूद राज्य का पुलिस प्रमुख बनाया गया है. गफूर को इस शीर्ष पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था.
गफूर 1974 की बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जब मुंबई में आतंकवादी हमले हुए तब शहर के पुलिस आयुक्त गफूर ही थे. गृह विभाग के सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक (विशेष अभियान) संजीव दयाल को शिवनंदन के स्थान पर मुंबई का पुलिस आयुक्त बनाया गया है.