झारखंड के मुख्यमंत्री और एनडीए के उम्मीदवार शिबू सोरेन तमाड़ विधानसभा उपचुनाव हार गए है. झारखंड पार्टी के उम्मीदवार राजा पीटर ने सोरेन को 9000 से ज्यादा वोटों से हराया है.
मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए सोरेन को ये उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी था. बृहस्पतिवार शाम तक सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ऑल झारखंड स्टूडंट्स यूनियन के उम्मीदवार विजय सिंह मानकी तीसरे स्थान पर और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी स्वर्गीय रमेश सिंह मुंडा की पत्नी बसुंधरा मुंडा चौथे स्थान पर रहीं.