scorecardresearch
 

ब्राजील में भारतीय पृष्‍ठभूमि पर बनी सीरियल की धूम

भारत की पृष्ठभूमि पर बना सीरियल 'कैमीनोह दास इंदास' इन दिनो ब्राजील में धूम मचा रहा है.

Advertisement
X

तुलसी, सलोनी, प्रेरणा ये वो नाम हैं जो भारत के घर-घर में जाने जाते हैं. एकता कपूर के सास-बहु सीरियलों ने भारत में टीवी देखने का नजरिया बदल ही दिया था लेकिन अब भारत से हजारों मील दूर ब्राजील में सास-बहु सीरियल सुपर हिट हो रहे हैं.

भारत की पृष्ठभूमि पर बना सीरियल 'कैमीनोह दास इंदास' इन दिनो वहां धूम मचा रहा है. सीरियल में ब्राजील के ही कलाकार हैं जिन्होने हूबहू भारतीय कपड़े जैसे साड़ी, घाघरा-चोली, और कुर्ता पजामा पहना है. सीरियल का कुछ हिस्सा जयपुर और वाराणसी में फिल्माया गया है.

गरीब लड़के की अमीर लड़की मुहब्बत, साजिश, हत्या और पुनर्जन्म समेत इसमें हर तरह के भारतीय मसालों का तड़का है. सीरियल इतना लोकप्रिय हो रहा है कि ब्राजील की लड़कियां इन दिनों बिंदी लगा रही हैं और साड़ी पहने की कोशिश कर रही हैं.

हाल ही में 'बालिका बधू' और 'उतरन' के  आने के बाद भारत में सास-बहू  सीरियल की लोकप्रियता कुछ कम हुई है, जिससे शायद एकता कपूर कुछ निराश होंगी लेकिन लेकिन वो ब्राजील जैसे देश में भारतीय संस्कृति का प्रचार करने का श्रेय तो ले ही सकती हैं.

Advertisement
Advertisement