बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 9.44 अंक नीचे गिरकर 9645.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.10 अंक लुढ़ककर 2920.15 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई, उनमें जेपी एसोसिएट्स, स्टरलाइट, रिलायंस कम्युनिकेशन, एसीसी, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहें. गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस, सत्यम, विप्रो, हिंडाल्को, इंफोसिस, भेल और डीएलएफ प्रमुख रहें.
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में डाओ जोंस 70 और नैस्डेक 18 अंक ऊपर बंद हुआ. आज एशियाई बाजार मिलाजुला कारोबार कर रहे हैं. जापान, सिंगापूर, चीन, ताइवान के बाजार गिरावट पर और दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, जकार्ता के बाजार बढ़त पर हैं.