scorecardresearch
 

सेबी अध्यक्ष का ‘सरल म्युचवल फंड’ का सुझाव

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने म्युचवल फंड उद्योग से निवेशकों की संतुष्टि के लिये बेहतर रिटर्न वाले सरल उत्पाद पेश करने का सुझाव दिया है.

Advertisement
X

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्युचवल फंड उद्योग से निवेशकों की संतुष्टि के लिये बेहतर रिटर्न वाले सरल उत्पाद पेश करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि म्युचवल फंड उद्योग के दीर्घकालिक लाभ वाले उत्पाद निवेशकों के गले नहीं उतर पाते हैं.

म्युचवल फंड उद्योग पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की यहां आयोजित एक बैठक में भावे ने कहा, ‘म्युचवल फंड उद्योग के करीब 3,000 उत्पाद इस समय बाजार में हैं, ऐसे में निवेशकों के लिये यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि वह किस उत्पाद को चुनें और कौन सा उत्पाद उन्हें बेहतर रिटर्न दे सकता है.’

भावे ने कहा कि उद्योग को निवेशकों को अच्छा रिटर्न उपलब्ध कराना चाहिये, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस कमी को पूरा करने के लिये सरल और बेहतर रिटर्न वाले उत्पाद उद्योग को लाने चाहिये.

Advertisement

भावे ने कहा, ‘म्युचवल फंड उद्योग और पूंजी बाजार दोंनों को यह समझना चाहिये कि उनके लिये क्या बेहतर है. अल्पकालिक अवधि को ध्यान में रखकर यह निर्णय होना चाहिये. उन्होंने कहा कि इस तरफ ध्यान नहीं होने से पूंजी बाजार और उद्योग दोंनों को ही काफी नुकसान हुआ है.’

सेबी अध्यक्ष ने कहा कि अब पूरा ध्यान सरल उत्पादों को लाने पर होना चाहिये. उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस मामले में म्युचवल फंड संगठन और सेबी की भूमिका को तय करना चाहिये.

उन्होंने यह भी कहा कि म्युचवल फंड में एंट्री लोड समाप्त करने के बाजार नियामक के निर्देश को गलत तरीके से समझा है. उन्होंने कहा कि इसके वितरक दोहरी भूमिका निभा रहे थे. एक तरफ वह उद्योग के लिये एजेंट का काम कर रहे थे तो दूसरी तफ निवेशकों के लिये सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं. सेबी ने इस मामले में यही कहा है कि जिस किसी को भी सेवा दी जा रही है वही भुगतानकर्ता होना चाहिये. इसका मतलब यह कतई नहीं है कि निशुल्क सेवा होगी.

Advertisement
Advertisement