scorecardresearch
 

सौरव-युवराज को ईरानी ट्राफी में जगह नहीं

रणजी चैंपियन दिल्‍ली के खिलाफ 24 से 28 सितंबर तक होने वाली ईरानी ट्राफी में पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली और युवराज को जगह नहीं मिली है.  24 सितंबर से वड़ोदरा में होने वाले मैच के लिए अनिल कुंबले शेष्‍ा भारत के कप्‍तान होंगे.

Advertisement
X

रणजी चैंपियन दिल्‍ली के खिलाफ 24 से 28 सितंबर तक होने वाली ईरानी ट्राफी में पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है. चयनकर्ताओं द्वारा लिए गए इस निर्णय से अब सौरव गांगुली के भविष्‍य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. 

 24 सितंबर से वड़ोदरा में होने वाले मैच के लिए अनिल कुंबले शेष्‍ा भारत के कप्‍तान होंगे. श्रीलंका में हुए टेस्‍ट मैच में गांगुली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. साथ ही सचिन, राहुल और लक्ष्‍मण ने भी कुछ खास नहीं किया. वहीं युवराज लगातार अपने बेहतर फार्म के लिए जूझ रहे हैं.  सचिन, द्रविड़ और लक्ष्‍मण को शेष भारत की 14 सदस्‍यीय में जगह मिली है.

चयन समिति के अध्‍यक्ष दिलीप वेंगसरकर की अगुवाई में पांच सदस्‍यों की समिति ने मोहम्मद कैफ के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीदें जगाते हुए उसे एक और मौका दिया है. इस मैच को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन ट्रायल माना जा रहा है. 

बंगाल के मध्‍यम तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का चयन चौंकाने वाला है. मई-जून में हुए आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान डिंडा के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया था. साथ ही मुंबई के सलामी बल्‍लेबाज वसीम जाफर को भी चनकर्ताओं ने एक और मौका देने का निर्णय लिया है. 

चयनकर्ताओं ने एस बद्रीनाथ की अगुआई वाली भारत-ए टीम की भी घोषणा की, जो चेन्नई और हैदराबाद में 15 से 26 सितंबर तक आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की ए टीमों के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी.

Advertisement
Advertisement