scorecardresearch
 

संजय दत्त बने टी-20 क्रिकेट टीम के मालिक

शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और प्रिटी जिंटा के बाद बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त को भी टी-20 क्रिकेट का चस्का लग गया है. दत्त हाल ही में एक टी-20 क्रिकेट टीम के मालिक बने हैं. संजय की टीम टी-20 गली क्रिकेट के सीजन-दो ‘अब हर कोई खेलेगा’ में ‘सिरसा गलीज’ के नाम से जानी जाएगी.

Advertisement
X

शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और प्रिटी जिंटा के बाद बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त को भी टी-20 क्रिकेट का चस्का लग गया है. दत्त हाल ही में एक टी-20 क्रिकेट टीम के मालिक बने हैं. संजय की टीम टी-20 गली क्रिकेट के सीजन-दो ‘अब हर कोई खेलेगा’ में ‘सिरसा गलीज’ के नाम से जानी जाएगी.

मेगा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट टी-20 गली क्रिकेट में 15 से 24 साल के क्रिकेट खिलाड़ियों को मैदान में प्रदर्शन करते दिखाया जाएगा. दत्त ने एक वक्तव्य में कहा ‘‘मैं इस प्रतिभाशाली टीम का मालिक होने के नाते बहुत खुश हूं. मैं अपनी टीम के सभी पहलुओं में व्यक्तिगत तौर पर शामिल रहूंगा और सभी कारपोरेट घरानों, संस्थानों और समाज से आग्रह करूंगा कि वे इस सामाजिक कार्य के लिए अपना सहयोग दें.’’

रितेश देशमुख इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर हैं, जबकि जिमी शेरगिल, राजपाल यादव, दिव्या दत्ता और प्राची देसाई क्रमश: जालंधर, कानपुर, लुधियाना और सूरत की टीमों के मालिक हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर 19 जनवरी से तीन फरवरी तक प्रसारित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 39 मैच होंगे.

Advertisement
Advertisement