scorecardresearch
 

सानिया-भूपति को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का मिक्‍सड डबल्‍स खिताब

भारत के महेश भू‍पति और सानिया मिर्जा ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का मिक्‍सड डबल्‍स का खिताब जी‍त लिया है.

Advertisement
X
महेश भूपति
महेश भूपति

भारत के महेश भू‍पति और हमवतन सानिया मिर्जा ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का मिक्‍सड डबल्‍स का खिताब जी‍त लिया है.
 
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में महेश भूपति और सानिया मिर्जा ने फ्रांस की नताली डेची और इजरायल के एंडी राम को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का मिक्‍सड डबल्‍स खिताब जी‍त लिया है.

यह भू‍पति के कैरियर का 11 वां गैंड स्‍लैम और सानिया मिर्जा के साथ पहला गैंड स्‍लैम है. 2008 में दोनों जोड़ीदार ऑस्‍ट्रेलियन ओपन मिक्‍सड डबल्‍स के फाइनल में हार गए थे. भू‍पति और नोल्‍स की जोड़ी शनिवार को खेले गए डबल्‍स मुकाबले में ब्रायन बंधुओं से हार गए थे.

Advertisement
Advertisement