scorecardresearch
 

सफीना ने जीता पैन पैसिफिक ओपन का खिताब

रूस की टेनिस खिलाड़ी दिनारा सफीना ने अपने ही देश की खिलाड़ी स्‍वेतलाना कुज्‍नेत्‍सोवा को हराकर पैन पैसिफिक ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
दिनारा सफीना, टेनिस खिलाड़ी
दिनारा सफीना, टेनिस खिलाड़ी

रूस की टेनिस खिलाड़ी दिनारा सफीना ने अपने ही देश की खिलाड़ी स्‍वेतलाना कुज्‍नेत्‍सोवा को हराकर पैन पैसिफिक ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया. सफीना बीजिंग ओलंपिक के महिला टेनिस एकल में उपविजेता रही थीं. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सफीना ने स्‍वेतलाना को 6-1, 6-3 से हरा दिया. सफीना ने इस वर्ष अपना चौथा डब्‍ल्‍यूटीए खिताब जीता है. इससे पहले उन्‍होंने इसी वर्ष लॉस एंजिल्‍स, मॉंट्रियल और बर्लिन में डब्‍ल्‍यूटीए खिताब जीते हैं.

इस जीत के बाद सोमवार को जारी होने वाली टेनिस रैंकिंग में सफीना वरीयता सूची में तीसरे स्‍थान पर पहुंचने वाली हैं. सफीना ने जीत के बाद कहा कि मैं रैंकिंग में यकीन नहीं रखती बल्‍कि मेरे लिए खिताब अहम है. खिताब जीतकर मुझे हर बार अच्‍छा लगता है. मुझे खुशी है क‍ि मैंने अच्‍छा खेल दिखाया और मुझे इसका ईनाम भी मिला.

Advertisement
Advertisement