बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 'आतंकी' कहना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भारी पड़ सकता है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज मोशन का इस्तेमाल होना चाहिए. हालांकि, इस दौरान निशिकांत दुबे ने भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी सांसद को आतंकवादी कहना, किसी महिला को आतंकवादी कहना, महात्मा गांधी की हत्या से भी ज्यादा बदतर है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में इन लोगों ने सरकार बनाई है. आज मैं सामना का संपादकीय लाया हूं. उसमें लिखा है कि नाथूराम गोडसे इस देश का सबसे बड़ा देशभक्त है. कांग्रेस उनके साथ सरकार बना रही है. यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र बता रही है. संजय राउत ने यह बात अपने संपादकीय में लिखी. इनको माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने महिला के ऊपर आतंकवाद की बात की. सदन के सदस्य के ऊपर आतंकवादी की बात कही. उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाना चाहिए.
BJP MP Nishikant Dubey in Lok Sabha: Congress has made government with Shiv Sena in Maharashtra. Shiv Sena called Nathuram Godse a patriot in 'Saamna'. Congress satta aur lalach ke liye kisi bhi seema tak ja sakti hai. pic.twitter.com/hZ8nFILrgI
— ANI (@ANI) November 29, 2019
उद्धव ठाकरे से कब माफी मांगेंगे राहुल
साध्वी प्रज्ञा के लोकसभा में बयान के बाद बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अपने सहयोगी गोडसे भक्त उद्धव ठाकरे को कब माफी मांगने के लिए कहेंगे. हमारी पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, लेकिन राहुल गांधी ने उसी व्यक्ति से हाथ मिला रहे हैं, जिन्होंने सामना में गोडसे को देशभक्त कहा था.