scorecardresearch
 

Exclusive: UP में RSS खोलेगा 22 एकड़ में स्पोर्ट्स कॉलेज, तैयार होंगे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब स्वयंसेवक ही नहीं, खिलाड़ी भी तैयार करेगा. संघ से जुड़े विद्या भारती की ओर से उत्तर प्रदेश के कानपुर में 22 एकड़ जमीन पर स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की तैयारी है. विद्या भारती का यह पहला स्पोर्ट्स कॉलेज होगा.

Advertisement
X
कानपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज खोलेगी RSS की संस्था सेवा भारती.(फाइल फोटो- RSS के FB पेज से)
कानपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज खोलेगी RSS की संस्था सेवा भारती.(फाइल फोटो- RSS के FB पेज से)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अब देश के लिए खिलाड़ी भी तैयार करेगा. खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए आरएसएस के सहयोगी संगठन विद्या भारती ने बड़ा प्लान तैयार किया है. इस सिलसिले में कानपुर में 22 एकड़ जमीन पर स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की तैयारी है. यूं तो आरएसएस के विद्या भारती की ओर से देश भर में शिशु मंदिर जैसे 13 हजार से अधिक स्कूल संचालित होते हैं. मगर यह अब तक का पहला स्पोर्ट्स स्कूल होगा, जहां राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे.  

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इलाहाबाद रोड पर स्थित रूमा गांव में विद्या भारती के पास 30 एकड़ जमीन है. जिसमें 22 एकड़ जमीन पर स्कूल बनाने का खाका तय हो चुका है. इस स्कूल में उच्च प्रशिक्षित कोच खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे.

Advertisement

विद्या भारती की ओर से स्पोर्ट्स कॉलेज का नाम विद्या भारती इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉलेज रखने पर विचार किया गया है. जरूरी मान्यताएं और शर्तों की औपचारिकता पूरी हो चुकी हैं. जल्द बिल्डिंग का निर्माण शुरू होगा. संघ की ओर से रूमा गांव की जमीन विद्या भारती खेल संस्थान के नाम से ली गई है.

विद्या भारती के सह संगठन सचिव यतींद्र कुमार ने  aajtak.in से बताया कि  हमारे पास वहां (रूमा गांव) पहले से बीपीएड कॉलेज चल रहा है. सेवा भारती ही  बीपीएड कॉलेज का संचालन कर रही. खाली पड़ी जमीन पर जल्द ही सेवा भारती प्रयोग के तौर पर पहला स्पोर्ट्स कॉलेज खोलेगी. इसके लिए पूरा प्रोजेक्ट तैयार है. फंड आदि की व्यवस्था हो रही है.

दरअसल, आरएसएस अपने 36 सहयोगी संगठनों के जरिए समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म-कर्म से लेकर पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में कई प्रोजेक्ट चला रहा है. बीते 11-13 जुलाई के बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुई संघ के प्रांत प्रचारकों की बैठक में संघ ने सामाजिक परिवर्तन के लिए काम करने का निर्णय लिया था. संघ के सह सर कार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने बैठक के आखिरी दिन कहा था कि संघ समाज को साथ लेकर व समाज के सहयोग से काम करता है. उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि आगामी काल में संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक सामाजिक परिवर्तन (Social Transformation) के कार्य में सक्रिय हो, इसके लिए प्रयासों की गति बढ़ाएंगे.

Advertisement

सूत्र बता रहे हैं कि इसी कड़ी में आरएसएस अब विद्या और सेवा भारती की ओर से संचालित परियोजनाओं को और गति देने में जुटा है. ताकि इन परियोजनाओं के जरिए संघ समाज में अपनी पकड़ और मजबूत कर सके. सेवा भारती की ओर से सामान्य स्कूल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल शिक्षा वाले संस्थानों पर जोर देने का फायदा होगा कि बच्चों को करियर बनाने में आसानी होगी.

Advertisement
Advertisement