scorecardresearch
 

परिवहन मंत्रालय ने देश के सभी हाईवे से स्पीड ब्रेकर हटाने के निर्देश दिये

परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से हाईवे पर स्पीड ब्रेकर हटाने को कहा है जिससे तेज गति वाले रास्तों पर गाड़ियों को दिक्कत न हो. अक्सर स्पीड ब्रेकर सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं लेकिन इनकी वजह से कई बार सड़क हादसे भी होते हैं.

Advertisement
X

परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से हाईवे पर स्पीड ब्रेकर हटाने को कहा है जिससे तेज गति वाले रास्तों पर गाड़ियों को दिक्कत न हो. अक्सर स्पीड ब्रेकर सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं लेकिन इनकी वजह से कई बार सड़क हादसे भी होते हैं.

इस मामले पर मंत्रालय ने सभी राज्यों से बुधवार तक रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने उन सभी स्पीड ब्रेकर की भी जानकारी मांगी है जिसे इजाजत के बाद बनाया गया है.

स्पीड ब्रेकर बना सड़क हादसों की वजह
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मंत्रालय द्वारा जारी 2014 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 4,726 लोगों की मौत सड़क पर एक दूसरे की गाड़ी के भिड़ने से हुई जबकि 6,672 लोगों की मौत सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर या अवरोधों की वजह से हुई है.

Advertisement

गति की जांच के लिए भी बनाए जाते हैं ब्रेकर
मंत्रालय द्वारा हाल में जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक दिशानिर्देशों के बावजूद कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन वाहनों की गति की जांच के लिए सड़कों पर अवरोधक या स्पीड ब्रेकर लगा देते है. सर्कुलर के मुताबिक, हाईवे पर स्पीड ब्रेकर कई गंभीर सड़क हादसों का कारण हो सकता है.

Advertisement
Advertisement