scorecardresearch
 

राडिया मामले की सुनवाई में SC पहुंचे रतन टाटा

टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा, पूर्व कोरपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया की कोरपोरेट प्रमुखों, नेताओं और अन्य के साथ रिकार्ड की गयी बातचीत से संबंधित मामले में हो रही सुनवाई को देखने के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.

Advertisement
X

टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा, पूर्व कोरपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया की कोरपोरेट प्रमुखों, नेताओं और अन्य के साथ रिकार्ड की गयी बातचीत से संबंधित मामले में हो रही सुनवाई को देखने के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.

अदालत टाटा द्वारा दाखिल एक याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें उन्होंने उनकी राडिया के साथ हुई बातचीत वाले टेपों को लीक करने की कार्रवाई में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

टाटा ने अपनी याचिका में कहा है कि टेपों का लीक होना उनके जीवन के मौलिक अधिकार का अतिक्रमण है जिसमें निजता का अधिकार भी शामिल है.

वह सुबह करीब 11 बजे अदालत कक्ष में पहुंचे और उनके साथ उनके वकील रेयान करंजावाला तथा कुछ अन्य कार्यकारी अधिकारी भी थे.

Advertisement
Advertisement