scorecardresearch
 

दिल्ली में गरीबों का घर पर इलाज करेंगे डॉक्टर, आरएसएस की संस्था सेवा भारती की पहल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन सेवा भारती ने दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों, मजदूरों को घर पर इलाज उपलब्ध कराने की पहल की है. सरकारी क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी रेलटेल ने सेवा भारती को दो मोबाइल मेडिकल यूनिट दी है.

Advertisement
X
रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगाड़ी ने संघ से जुड़े सेवा भारती के सचल अस्पतालों को दिखाई हरी झंडी.
रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगाड़ी ने संघ से जुड़े सेवा भारती के सचल अस्पतालों को दिखाई हरी झंडी.

अब दिल्ली में गरीबों को घर पर ही इलाज मिल सकेगा. उनके दरवाजे पर पहुंचे एमबीबीएस डॉक्टर इलाज कर दवाएं देंगे. यह सब संभव होने जा रहा सेवा भारती और सरकारी क्षेत्र की कंपनी रेल टेल की पहल से. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी संस्था सेवा भारती को भारतीय रेलवे से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की  कंपनी रेलटेल ने कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत दो सचल चिकित्सालय (वैन) उपलब्ध कराएं हैं. रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगाड़ी ने गुरुवार को दोनों मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट को हरी झंडी दिखाकर सुविधा शुरू की.

सेवा भारती सोसाइटी अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड गैर सरकारी संगठन है. जो समाज सेवा में लगी हुई है. इन सचल चिकित्सालयों में एक एमबीबीएस डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ होंगे, जो दिल्ली की 600 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को दरवाजे पर बुनियादी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे. सेवा भारती का मानना है कि अस्पतालों में इलाज कराने में 4 से 6 घंटे लग जाते हैं. ऐसे में गरीब रोजी-रोटी प्रभावित होने के डर से समय से इलाज कराने अस्पताल नहीं जाते हैं. लिहाजा उन्हें घर पर ही चिकित्सा देने की पहल हुई है.

Advertisement

seva-bharti_080919104427.pngसेवा भारती को रेल टेल ने दिए दो सचल अस्पताल (मोबाइल मेडिकल यूनिट)

रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगाड़ी ने कहा कि रेलटेल और सेवा भारती की ओर से यह सराहनीय कोशिश है. इससे दिल्ली में जरूररतमंदों तक आसानी से स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सकेगी. सेवा भारती दिल्ली के प्रांत संगठन मंत्री सुखदेव भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में 662 सेवा बस्तियां (स्लम एरिया) चिन्हित हैं. छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए वहां रहने वाले मजदूरों के सरकारी अस्पतालों की लाइन में ही 4 से 6 घंटे खराब हो जाते हैं. जिससे उनकी पूरे दिन की आजीविका चली जाती है. इसके चलते कई बार वह अस्पताल जाने का ख्याल छोड़कर कई बीमारियों को अपने साथ लेकर घूमता रहता है.

seva-bharti-asptal_080919104609.pngसेवा भारती के सचल अस्पताल में डॉक्टर और दवाओं की उपलब्धता रहेगी.

इसे देखते हुए सेवा भारती के सचल चिकित्सालय मजदूरों के लिए सुविधाजनक समय के हिसाब से सुबह या दोपहर में लंच के समय इलाज उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने बताया कि वैन में प्राथमिक उपचार की सभी सुविधाओं के साथ एमबीबीएस डॉक्टर रहते हैं. एक मोबाइल चिकित्सालय एक दिन में दो या तीन सेवा बस्तियों में जाएगा. एक दिन छोड़कर दोबारा उन बस्तियों में जरूरतमंदों का उपचार करेगा. अभी रेलटेल द्वारा उपलब्ध कराई गई यह दो मोबाइल चिकित्सा यूनिटें दिल्ली के दक्षिणी तथा पूर्वी विभाग की सेवा बस्तियों में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगी. 

Advertisement

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने बताया कि रेलटेल अपनी सीएसआर गतिविधियों के जरिए जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. चिकित्सा सेवा तक पहुंच लोगों के मौलिक अधिकारों में से एक है. लेकिन, हमारे देश में बहुत से लोग खराब वित्तीय स्थितियों के कारण चिकित्सा सुविधाएं वहन नहीं कर सकते.

Advertisement
Advertisement