उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को अयोध्या के पर्यटन विकास संबधी योजना ‘भव्य अयोध्या’ के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही राज्यपाल को 18 अक्टूबर को छोटी दीपावली पर अयोध्या में आयोजित किए जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम से भी अवगत कराया गया.
इस दीपोत्सव कार्यक्रम में सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर 1,71,000 दीप जलाए जाएंगे. अयोध्या के पर्यटन विकास से संबंधित योजना के बारे में जानकारी देते हुए ये भी बताया गया कि अगर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलता है तो सरयू नदी के किनारे भगवान राम की एक भव्य ऊंची प्रतिमा लगाने का भी विचार है. अभी NGT को इस संबंध में प्रस्ताव नहीं भेजा गया है.
अयोध्या में 18 अक्टूबर को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे योगी आदित्यनाथ
18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रहेंगे. मुख्यमंत्री के अयोध्या कार्यक्रम का एलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को अयोध्या में साफ किया कि अयोध्या में राम की भव्य मूर्ति लगाना अभी महज एक विचार है, इसको लेकर अभी ना तो किसी स्थान का चयन हुआ है और ना ही ये तय हो पाया है कि मूर्ति किस धातु की बनाई जाएगी और इस पर कितना धन खर्च होगा. अवस्थी के मुताबिक ये अभी एक विचार है जिसके बारे में सोचा जा रहा है. अवस्थी मुख्यमंत्री के 18 अक्टूबर को अयोध्या दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अयोध्या आए थे.
कहा जा रहा है कि अयोध्या के सरयू तट पर 100 मीटर ऊंची राम की मूर्ति लगाने के विचार की प्रेरणा बाली और इंडोनेशिया से ली गई है. राम की मूर्ति बेशक अभी विचार है लेकिन हालांकि अयोध्या में सभी पक्षों के लोग इस विचार का स्वागत कर रहे हैं.
सभी पक्षों ने किया स्वागत
रामजन्म भूमि के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास का कहना है कि यह बहुत ही अच्छा विचार है हम इसका समर्थन करते है. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई मोदी और योगी के कार्यकाल में ही अयोध्या में राम मंदिर बनना शुरू हो जाएगा और जो संवैधानिक अडचनें हैं, वो भी दूर हो जाएगी.
बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी का कहना है कि अयोध्या में सरयू के किनारे राम की मूर्ति लगती है तो ये अयोध्यावासियों के लिए खुशी की बात है. सरयू तट पर बहुत सारे पर्यटक आते हैं, उन्हें राम की मूर्ति देखकर अच्छा लगेगा. लोग उन्हें देंखेंगे तो सच बोलेंगे और अच्छा काम करने की प्रेरणा लेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली पर दिन भर अयोध्या में रहेंगे. इस दिन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. सुबह 7 से 9 बजे तक अयोध्या हेरिटेज वॉक के लिए निर्धारित है.
दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक शोभायात्रा निकलेगी जिसमें अयोध्या से जुड़ी झांकियां होंगी. शोभायात्रा में लोकनर्तकों की टोलियां भी चलेंगी. ये शोभायात्रा शाम 4 बजे रामकथा पार्क पहुंचेगी. रामकथा पार्क में राम दरबार के साथ इंडोनेशिया और श्रीलंका की रामलीला मंडलियां प्रस्तुति देंगी. यहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत करेंगे.
मुख्यमंत्री इस अवसर पर अनाथ बच्चों को दिवाली उपहार देने के साथ कई योजनाओं के तहत लोगों को लाभार्थ भी दिया जाएगा जैसे कि अटल आवास योजना, कर्जमाफी योजना, उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना, शौचालय निर्माण योजना आदि. इसके अलावा गुप्तार घाट सुधार, नया घाट, लक्ष्मण घाट, नया घाट बस टर्मिनल, टूरिस्ट सेंटर, दिगंबर अखाड़े में धर्मशाला निर्माण, पंचकोसी परिक्रमा पर निर्माण की भी घोषणाएं की जाएंगी.
18 अक्टूबर को शाम 6 बजे सरयू नदी के किनारे योगी आदित्यनाथ महाआरती में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर रिकॉर्ड संख्या में दिए प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. उसी वक्त सरयू नदी पर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा.