भोपाल के गुनहगार वारेन एंडरसन को भगाने में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. राजीव गांधी पर निशाना किसी और ने नहीं, बल्कि कभी उनके प्रधान सचिव रहे पी सी एलेक्जेंडर ने साधा है.
एलेक्जेंडर ने कहा है कि एंडरसन को छोड़ने का फैसला राजीव गांधी का था. राजीव गांधी तब शायद दबाव में थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस मामले में राजीव गांधी और अर्जुन सिंह एक-दूसरे के संपर्क में थे. इस बारे में अधिकारियों को भुलावे में रखा गया. बहरहाल, एंडरसन मामले में राजीव गांधी का नाम सामने आने के बाद इस विवाद के और जोर पकड़ने की आशंका है.