कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि मीडिया के एक तबके में भोपाल गैस कांड के बारे में आ रही खबरें सही नहीं हैं. उन्होंने यह बात एक वरिष्ठ पत्रकार से कही है, जिन्होंने गुरुवार शाम उनसे मुलाकात की.
गौरतलब है कि यूनियन कार्बाइड के पूर्व प्रमुख वॉरेन एंडरसन को देश से भगाने में मदद करने को लेकर तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व सांसद और पत्रकार संतोष भारतीय के अनुसार अर्जुन ने कहा कि वह भोपाल गैस कांड के 3 दिन बाद राज्य सरकार द्वारा एंडरसन को भोपाल से निकालकर भागने में मदद करने में अपनी कथित भूमिका से जुड़ी रपटों से परेशान हैं.
अर्जुन ने कहा कि उन्होंने उन हालात में सर्वश्रेष्ठ तरीके से अपनी भूमिका निभाई थी. अर्जुन सिहं ने कहा कि वह सही वक्त आने पर इस मामले पर बोलेंगे.