राजस्थान में 10वीं क्लास के बच्चों को जो कुछ पढ़ाया जा रहा है, वो चौंकाने वाला है. 10वीं की सामाजिक ज्ञान की किताब में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर की सरकार आतंकवादियों की सांठ-गांठ से चलती है औऱ धारा 370 हटाए बगैर देश से आतकंवाद खत्म नहीं किया जा सकता.
किताब में लिखा है कि देश में आतंकवाद के लिए कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीतियां जिम्मेदार हैं. इस किताब में ये भी लिखा है कि नेहरु की नीतियों की वजह से देश पीछे गया है.
दरअसल ये किताब 2006 में बीजेपी की वसुन्धरा सरकार ने छपवाई थी लेकिन हैरानी की बात ये है कि गहलोत सरकार के सत्ता में आने के बाद इसे फिर छपवा कर बंटवाया है.फिलहाल राज्य के शिक्षामंत्री भंवरलाल मेघवाल ने आनन-फानन में पूरे सिलेबस की जांच के आदेश दे दिए हैं.