scorecardresearch
 

कार्य से जंघई-वाराणसी सेक्‍शन पर कई रेलगाडियां कैंसिल

नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेलवे के ब्लॉक के तहत ट्रेन संख्या 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस 22 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक बंद रहेगी.

Advertisement
X
कई रेलगाडियां कैंसिल
कई रेलगाडियां कैंसिल

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जंघई-वाराणसी सेक्शन पर लाहोटा, चौखंडी और सेवापुरी स्टेशनों पर नॉ़न इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई रेलगाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों में बदलाव किया गया है.

नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेलवे के ब्लॉक के तहत ट्रेन संख्या 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस 22 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक बंद रहेगी. ट्रेन संख्या 14259 मुगलसराय-लखनऊ एकात्मता एक्‍सप्रेस 25 दिसंबर को नहीं चलेगी. ट्रेन संख्या 14260 लखनऊ-मुगलसराय एकात्‍मता एक्‍सप्रेस 24 दिसंबर को रद्द रहेगी, ट्रेन संख्या 22407 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ एक्‍सप्रेस 22, 25 और 27 तारीख को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22408 आनंद विहार टर्मिनल.-वाराणसी गरीबरथ एक्‍सप्रेस 23 दिसंबर, 26 दिसंबर और 28 दिसंबर को बंद रहेगी.

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

इस रेलवे ब्लॉक के चलते 54292/54291 प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर 21 दिसंबर और 28 दिसंबर को रद्द रहेगी, वहीं ट्रेन संख्या 14257 वाराणसी-नई दिल्‍ली काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस 22 दिसंबर, 24 दिसंबर और 27 दिसंबर को बंद रहेगी. ट्रेन संख्या 14258 नई दिल्‍ली- वाराणसी, काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस 21 दिसंबर, 23 दिसंबर और 26 दिसंबर को नहीं चलेगी.

Advertisement

ब्‍लॉक के दौरान बारास्‍ता वाराणसी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं० परिवर्तित मार्ग से कई रेलगाडि़यां चलाई जाएंगी. 12669 चैन्‍नई-छपरा गंगा कावेरी एक्‍सप्रेस 24 व 26 दिसंबर को इसी रास्ते पर चलाई जाएगी. 15017 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जंक्शन 21 और 27 दिसंबर को चलेगी. इसी रास्ते पर 15018 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस 22 दिसंबर और 28 दिसंबर को चलाई जाएगी. 15159 छपरा-दुर्गसारनाथ एक्‍सप्रेस भी 22 दिसंबर और 28 दिसंबर को इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 11107/21107 ग्‍वालियर/खजूराहो-वाराणसी बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जंक्शन 21 दिसंबर और 27 दिसंबर को चलेगी. इसी रास्ते पर 75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयाग-गाजीपुर सिटी डीईएमयू 22 और 28 दिसंबर को चलाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement