scorecardresearch
 

बिहार बंद के दौरान रेल पटरी क्षतिग्रस्त

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत 48 घंटे के उत्तर बिहार बंद के दौरान सशस्त्र माओवादी दस्ते ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर रेल पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि सारण जिले में दो बसों को आग के हवाले कर दिया है.

Advertisement
X

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत 48 घंटे के उत्तर बिहार बंद के दौरान सशस्त्र माओवादी दस्ते ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर रेल पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि सारण जिले में दो बसों को आग के हवाले कर दिया है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि प्रात: असमाजिक तत्वों ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर कुढनी और तुर्की रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर लगे दो स्लीपर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा 25 पेंडोल क्लीप खोल लिए जिससे इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सुबह करीब सात बजे से बाधित है.

उन्होंने बताया इस घटना के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन और मुजफ्फरपुर- हाजीपुर सवारी ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

अधिकारी ने बताया कि रेलवे अभियंता पटरी की मरम्मत कर रेल यातायात को फिर से बहाल करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने बीती रात मकेर थाना क्षेत्र के परसोतिनपुर बाजार के समीप लगी दो सिटी राईड बसों में आग लगा दी.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 40 से 50 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने इन दोनों बसों के चालक एवं खलासी को बंधक बना लिया और इन बसों पर पेट्रोल छिडककर आग लगा दी.

सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियो ने इन बसों के चालक एवं खलासी को बाद में रिहा कर दिया.

नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोडा है जिसमें मंहगाई के साथ-साथ सरकार की अन्य जनविरोधी नीतियों तथा पुलिस दमन के खिलाफ उनके छह एवं सात मई को उत्तर बिहार बंद को सफल बनाने की लोगों से अपील की गयी है.

Advertisement
Advertisement