सत्यम के खातों की ऑडिट करने वाली कंपनी प्राइस वॉटर कूपर्स के हैदराबाद शाखा पर सीआईडी ने छापा मारा है. सीआईडी ने दफ्तर से कई लैपटॉप और कागजात जुटाए हैं. 7000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रही सीआईडी की टीम ने दफ्तर में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को निकाल कर दफ्तर खाली करवा लिया था.
देश के इस सबसे बड़े कोरपोरेट घोटाले में लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये का गबन कंपनी के चेयरमैन रामलिंगा राजू ने किया. राजू ने अपने इकबालिया बयान में कहा कि उन्होंने कंपनी के खातों में कई सालों से धोखाधड़ी कर कंपनी को भारी मुनाफा करने वाली कंपनी दिखाया था.